Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1426

उत्‍तराखंड : अगले मार्च तक 3625 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य

0

देहरादून, राज्य के लिए लिए ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3,625 किमी सड़कों का निर्माण कार्य मार्च, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना में संपर्क मार्गों के लिए 250 जनसंख्या वाले गांवों का चयन किया जाएगा।

ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद ने गुरुवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में ग्राम्य विकास के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 16,472 लाभार्थियों को 80 करोड़ लागत के स्वीकृत पत्र शीघ्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने आवासहीन व्यक्तियों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए। इनके लिए भूमि का बंदोबस्त संबंधित जिलाधिकारी करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यक्रमों में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंहनगर के नौ ब्लाकों जोशीमठ, लोहाघाट, खटीमा, मुनस्यारी, धारचूला, कनालीछीना व मूनाकोट में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके तहत संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा तथा खेल-कूद जैसे कार्य होंगे। इस योजना पर वित्तीय वर्ष 2017-18 तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार ने 124.27 करोड़ की राशि मंजूर की। इसमें से जून 2021 तक 110.11 करोड़ की राशि खर्च हुई है |

बैठक में बताया कि इस योजना में कुल 1250 कार्यों में से 548 कार्य पूरे किए जा चुके हैं। शेष कार्य प्रगति पर हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शून्य से 10 किमी के अंतर्गत योजना को क्रियान्वित किया जाएगा। इस योजना को विस्तार देते हुए 10 किमी से 50 किमी के बीच मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना लागू की जाएगी। इसमें अभी तक 112 कार्यों के लिए स्वीकृत 18 करोड़ में से 14 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के लिए शीघ्र ही बहुद्देश्यीय शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम्य विकास अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, अपर सचिव उदयराज, ग्राम विकास आयुक्त वंदना सिंह, उप सचिव अजीत सिंह, अनुसचिव शिवशंकर मिश्रा मौजूद थे।

जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी, धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल के साथ आंदोलन होगा शुरू

0

देहरादून, उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो प्रदेशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय पर भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी की जाएगी।

चंद्रनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। मिनिस्टिीरियल कर्मियों ने कहा कि शासन ने पांच जुलाई 2019 को सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि प्रत्येक विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशालय ने शासन के इस आदेश का पालन नहीं किया है। जबकि पदोन्नति के माध्यम से रिक्त पदों को भरने की मांग एसोसिएशन कई मर्तबा स्वास्थ्य महानिदेशालय से कर चुकी है। रिक्त पदों को भरने के लिए पदोन्नति प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई है |

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की प्रशासनिक व्यवस्था इतनी लचर है कि विभाग के प्रत्येक संवर्ग का कर्मचारी पदोन्नति की मांग कर रहा है, लेकिन कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। ऐसे में कई कर्मचारी बिना पदोन्नति के लाभ मिले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। आने वाले महीनों में भी कई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से इन कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संवर्ग के कार्य दायित्वों का निर्धारण नहीं होने पर भी उन्होंने रोष प्रकट किया है। इस दौरान प्रांतीय संरक्षक आरपी जुयाल, प्रांतीय महामंत्री कुलदीप रावत, प्रदेश अध्यक्ष अशोक राज उनियाल, नवीन जोशी आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेसियों का किसान, मजदूर व महिलाओं के साथ होगा 10 जुलाई को सीएम आवास कूच

0

देहरादून, राज्य में शासित भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है,जिसमें 10 जुलाई को सीएम आवास कूच को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूपरेखा तैयार की, तय किया गया कि किसानों, मजदूरों व महिलाओं को साथ लेकर सीएम आवास कूच किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की गई है।

महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में प्रेमनगर में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि दस जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में सीएम आवास घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम आवास कूच में महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, कोरोना जांच घोटाले के खिलाफ आम लोग शामिल होंगे। बताया कि रैली का शुभारंभ राजीव भवन कार्यालय से सुबह 11 बजे होगा। रैली में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद सहित आम कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

बैठक में राजीव पुंज, दीप बोहरा, दिवान बिष्ट, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, अरूण शर्मा, मीना रावत, संतोष सैनी, तरुण चक्रवर्ती, मुकेश चौहान, अनिल ग्रोवर, प्रदीप जोशी, आनंद बहुगुणा, विरेन्द्र पोखरियाल, महिपाल साह, संजय शर्मा, राजेश बाली, लक्ष्मीनारायण, लाल चंद खेत्रपाल, अनुज शर्मा, राहुल तलवार, कुलदीप नरूला, रविन्द्र सिंह, सुखपाल सैनी, दीपक कुमार, विनीत कुमार, अशोक वर्मा, आशीष देसाई आदि मौजूद रहे।

बजट शत प्रतिशत खर्च नहीं हुआ तो होगी प्रतिकूल प्रविष्टि: महाराज

0

देहरादून। निर्माण कार्य के दौरान जो भी अधिकारी अपने बजट को शत प्रतिशत खर्च नहीं करेगा उसके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी। उक्त बात शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग निदेशालय में समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को सचेत करते हुए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज कही।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी लेने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अपनी प्रथम विभागीय समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों के निर्माण खंड के अधिकारियों को हिदायत दी है कि परसों का रख रखाव प्राथमिकता से होना चाहिए उन्होंने कहा कि राज्य की अधिकांश सड़कों की स्थिति चिंताजनक है और को पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। जिस कारण इन मार्गों पर यातायात असुविधाजनक और असुरक्षित है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़कों पर लगे साइन बोर्ड गिरे हुए हैं साइन बोर्ड को फोन लगाया जाए स्थानों पर पेड़ों की टहनियों से घिरे होने के कारण विजन स्पष्ट नहीं है उन स्थानों पर पेड़ों की लॉपिंग की जानी चाहिए की जानी चाहिए। मार्गो पर नालियों तथा स्कबर बंद पड़े हुए हैं बरसात प्रारंभ हो चुकी है किंतु इनकी सफाई नहीं कराई जा सकी है अतः तुरंत सफाई इनकी करवाई जाए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्गों का निर्माण निर्धारित समय पर किया जाना चाहिए, बार-बार पुनरीक्षित आंगणन गठित किए जाने की जो परंपरा है उससे निर्माण की लागत में कई गुना वृद्धि हो जाती है इसलिए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। लोक निर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहां की पूरी कनेक्टिविटी भारतमाला के माध्यम से करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान एलाइनमेंट था ध्यान रखना बहुत आवश्यक है ताकि हम पेट्रोल डीजल की खपत को भी कम कर सकें। उन्होंने कहा कि जब हम सड़कों की बात करते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ट्रैवलिंग डिस्टेंस कम हो और पर्यटक जल्दी से अपने गंतव्य तक बिना किसी बाधा के आ जा सकें।

समीक्षा बैठक के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने 2013 की त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि हमारी सड़कें नदी के किनारे थी इसलिए वह पूरी बह गई और हमारी कनेक्टिविटी रुक गई। इसलिए हमारा प्रयास यह भी होगा कि त्रासदी को ध्यान में रखते हुए एलिवेटेड थोड़ा ऊंचे पहाड़ों की धार के सहारे कनेक्टिविटी रखी जाए।

श्री महाराज ने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि सड़कें दो या तीन चरणों में बनती हैं अब हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं कि फॉरेस्ट की अनुमति मिलने के बाद एक ही चरण में सड़क स्वीकृत हो ताकि लोगों को काम होता हुआ नजर आए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी यही संदेश है कि काम होता हुआ धरातल पर दिखाई देना चाहिए। उसी के दृष्टिगत आज सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

लोक निर्माण मंत्री श्री महाराज ने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण सड़कें हैं जिनका निर्माण राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है उनमें भी हम तेजी लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क की गुणवत्ता के दृष्टिगत समय-समय पर परीक्षण कराया जाएगा। इसलिए अधिकारियों को पूरे मनोयोग से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी अपने बजट को शत प्रतिशत खर्च नहीं करेगा तो उसकी प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से मिले सुझाव के अनुसार तेजी से उत्तराखंड के अंदर कनेक्टिविटी लाई जाएगी।

श्री महाराज ने बताया कि प्रदेश के अनेक जनपदों में रिंग रोड का प्रस्ताव है जिससे लोग जाम में फंसने से निजात पा सकें। हमारा प्रयास है कि दुनिया में जो भी नवीनतम तकनीक है उसे अपनाते हुए उत्तराखंड में सड़कों का तेजी से विकास हो।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, प्रभारी सचिव विजय यादव, प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता एजाज अहमद, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, पिटकुल एमडी त्रिलोक सिंह नेगी, वित्त नियंत्रक डी. सी. लोहानी सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री आवास कूच में हरिद्वार से बड़ी संख्या में काँग्रेसजन लेगें भाग

0

हरिद्वार 9 जुलाई (कुलभूषण )  प्रदेष कांग्रेस पार्टी द्वारा  प्रदेष की भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यो के विरोध में आहुत किये गये दस जुलाई को मुख्यमंत्री आवास कूच को लेकर दिन भर कांग्रेस के कार्यकत्ताओ ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को लेकर तैयारियो को अन्तिम रूप दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा की प्रदेष सरकार की विफलताओ के विरोध में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहावन पर किये गये मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम में बडी संख्या में हरिद्वार से कांग्रेसजन प्रतिभाग करेगें।

उन्होने कहा की पार्टी के सभी  वरिष्ठ नेेता डा संजय पालीवाल प्रदीप चैधरी सतपाल ब्रहमचारी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी सहित विभिन्न बडे नेताओ  का मार्गदर्षन पार्टी के कार्यकत्र्ता को मिल रहा है। जिनके नेतृत्व में हरिद्वार से बडी संख्या मंे कांग्रेसजन मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल बडे सवेरे देहरादून के लिए हरिद्वार से प्रस्थान  करेगें।

उन्होने कहा की प्रदेष अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में काग्रेस प्रदेष में लगातार जनता के हीतो की लडाई को लडने का काम कर रही है। संजय अग्रवाल ने कहा की इस कार्यक्रम में हरिद्वार से बडी संख्या में भाग लेकर कांग्रेस जन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान कर जनता के हीतो की लडाई को लडने का काम करेगें ।

हरिद्वार में हुई लूट की घटना के अपराधी बख्शे नहीं जायेगें : कौशिक

0

हरिद्वार 9 जुलाई कुलभूषण  भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार में मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष   भाजपा व  हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से मिला और उन्हें घटना की सारी जानकारी दी और उन्होंने तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से दूरभाष पर वार्ता की और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के निर्देश हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा की अपराधी कितने भी शातिर हो लेकिन वह बख्शे नहीं जाएंगे और जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे उत्तराखंड प्रदेश में इस प्रकार का अपराध करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है वहीं जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं अपने पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर जाकर दुकान स्वामी से पूरी घटना की जानकारी ली है और हरिद्वार में इस तरह का यह पहला मामला हुआ है हरिद्वार पुलिस द्वारा इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और पुलिस को अपराधियों को दिनदहाड़े अंजाम देने वाले इस घटना के अभियुक्तो को पकड़ना चाहिए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए

अखाड़ा  परिषद अध्यक्ष व महामंत्री ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

0

हरिद्वार 9 जुलाई (कुलभूषण ) हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 के सकुशल समापन होने के बाद प्रयागराज कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने चर्चा शुरू कर दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज एवं महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हे 2024 में प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेला के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चर्चा की। इस दौरान प्रयागराज कुम्भ को दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

गत दिवस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री ने  लखनऊ   स्थित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में उनसे भेंट कर उन्हे प्रयागराज में 2024 में होने वाली कुम्भ मेला के सम्बन्ध में चर्चा की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि चूकि कुम्भ मेला प्रयागराज के आयोजन में मात्र ढाई साल का समय रह गया है मेले को सुव्यवस्थित और दिव्य भव्य बनाने के लिए अभी से योजना बनाकर उसे मूर्त रूप देने की जरूरत है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि प्रयागराज में पूर्ण कुम्भ वर्ष 2024 में आयोजित होगा।

इसलिए अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर उन्हे 2024 कुम्भ मेला के सकुशलएव्यवस्थित तथा सुनियोजित तरीके से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण सुझाव  दिये गये है । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महामंत्री ने उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री को भी दूरभाष के जरिये शुभकामनाएं देते हुए कांवड़ मेला कराने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।

पिथौरागढ़ : युवा हुये मुखर, राजकीय संग्रहालय एवं ऑडिटोरियम में नियम विरुद्ध हो रहे कार्यों पर रोक लगाने और आवंटन को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन 

0
पिथौरागढ़, विभिन्न संस्कृतियों के विकास के लिए राजकीय संग्रहालय एवं ऑडिटोरियम को बनाया गया था । इसमें नियम विरुद्ध हो रहे कार्यों पर रोक लगाने और आवंटन की जांच उच्च न्यायालय के सीटिंग न्यायाधीश से कराने की मांग को लेकर स्थानीय युवा मुखर हो गए हैं।
 जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में युवा सुशील खत्री ने मांग करते हुए कहा कि जिले के सोर, गंगा वली, नागवंशी, शोका, र जनजाति , वन राजी जनजाति असकोटिया सहित विभिन्न संस्कृतियों के संरक्षण व विकास के लिए संग्रहालय एवं ऑडिटोरियम का निर्माण किया किया गया था।  जिसे आज शराब का बार बनाने पर एक चिंतनशील समाज के लिए कचोटने वाला प्रसंग है।
 उन्होंने संग्रहालय एवं ऑडिटोरियम में अवैध निर्माण पर रोक,  आवंटन की जिला स्तरीय समिति बनाकर जांच तथा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के सीटिंग न्यायाधीश से जांच कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि आवंटन को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है इसलिए शासन और सरकार से न्याय किए जाने की उम्मीद नहीं है।
 खत्री ने जिलाधिकारी से एक सप्ताह में उत्तर ना मिलने पर जनहित में सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की बात कही और कहा कि इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

आईपीएस अभिनव कुमार बने मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम में भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार की तैनाती हो गई है। शासन ने आइपीएस अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव बनाया है।

प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद पुष्कर सिंह धामी अब धीरे-धीरे अपनी टीम का विस्तार कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने सबसे पहले अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा। अब वह एडीजी अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनाती दे दी है। बता दें एडीजी अभिनव कुमार की तैनाती की चर्चा बुधवार से ही चल रही थी, जब वह सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य शुरू करते समय उनके साथ नजर आए थे। गुरुवार को उनकी तैनाती की पत्रावली चलनी शुरू हो गई। आज शासन ने आइपीएस अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया।

अच्छे दिन देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी : CNG के बढ़े दाम पर बोले राहुल

0

नयी दिल्ली, देश में कोरोना महामारी के बीच में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और हद तो तब हो गई जब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ने लगे। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अच्छे दिन देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!

कांग्रेस सांसद ने पीएनजी और सीएनजी हैशटैग के साथ लिखा कि महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी ! इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीज़ल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है,

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच दिल्ली समेत आस-पास के शहरों में सीएनजी भी मंहगी हो गई। दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपए प्रति घन मीटर बढ़ा दिया है(साभार प्रभासाक्षी)।