Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1422

उत्तराखंड : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा टला, महीने के आखिर में आने की संभावना

0

देहरादून, राज्य में नया मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखण्ड़ आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून दौरा टल गया है। वह 10 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर आ रहे थे। इस दौरान उन्हें प्रदेश संगठन बैठकों में शामिल होना था।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारी लगभग कर ली थी। लेकिन तय कार्यक्रम के दौरान उनकी व्यस्तता के चलते दौरा स्थगित हो गया। उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष इस माह के आखिरी हफ्ते में देहरादून आ सकते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे में मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम था। कोविड मानकों का पालन करते हुए कुछ बैठकें वर्चुअल करने पर भी विचार हो रहा था, अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर
प्रदेश भाजपा ने रामनगर में हुए चिंतन शिविर में रोडमैप तैयार किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस चुनावी रोडमैप का आगाज करने का कार्यक्रम था। इसकी शुरुआत पार्टी जिला व मंडल कार्यसमितियों की बैठकों से होनी तय थी।

मुम्बई : नहीं रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, हिन्दुजा अस्पताल में ली अंतिम सांस

0

मुंबई, बाॕलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। यही पर उन्होंने आखिरी सांस ली। दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिछले बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में शोक की लहर है।

 

दिलीप कुमार को सबसे पहले 6 जून को अस्पताल लाया गया था और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 6 जून को किए गए पोस्ट में कहा गया था, “व्हॉट्सएप पर फॉरवर्ड किए जा रहे संदेशों पर विश्वास मत करें। साब स्थिर हैं।

आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. डॉक्टरों के अनुसार, वह 2-3 दिनों में घर आ जाएंगे।” दिलीप कुमार को बॉलिवुड का ‘ट्रेजिडी किंग’ का नाम दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं।

निरंकारी मंडल ने प्रेमनगर व्यापार मंडल को दिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

0

देहरादून, संत निरंकारी मंडल ने प्रेमनगर के विंग नम्बर छह भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हरबंस कपूर की मौजूदगी में संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने प्रेमनगर व्यापार मंडल को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पुंज ने निरंकारी मंडल के डा. साजन आनंद से इन मशीनों के लिए आग्रह किया था। जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि निरंकारी मिशन कोरोना महामारी में आमजन की हर प्रकार से सहायता करने का प्रयास कर रहा है। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने भी एक सेनेटाइजेशन मशीन संत निरंकारी मंडल प्रेमनगर को दी। मौके पर विक्की खन्ना, फकीर चंद, विनोद कुमार, महेश शर्मा, अमित भाटिया, कुणाल ग्रोवर, विजय मरवाह, मोहित ग्रोवर, लाल चंद खेत्रपाल, रविंदर सिंह व अभिषेक भाटिया उपस्थित रहे।

राज्य के पर्वतीय मार्गों पर जीएमओ ने शुरू की 21 बस सेवाएं

0

कोटद्वार, राज्य में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कब होता जा रहा है, सरकार ने चल रहे कोविड कर्फ्यू में भी ढ़ील दी है जिसकी वजह से अब गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने विभिन्न मार्गों पर 21 बस सेवाएं शुरू कर दी है। बस सेवाएं शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। जीएमओयू के अनुसार कोटद्वार-सिलोगी प्रात: 6 बजे, कोटद्वार-गडरी, कोटद्वार-ऋषिकेश प्रात: 11 बजे मार्ग पर चलने वाली बस सेवा सवारियां ना होने के कारण फेल हो रही है। हालांकि कंपनी लगातार इन मार्गों पर बस सेवा बहाल करने का प्रयास कर रही है।

जीएमओयूलि ने 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ यात्री किराया दोगुना करने की मांग को लेकर 2 मई से बसों का संचालन बंद कर दिया था। जिस कारण पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में लोग छोटे वाहन बुक कराकर सफर कर रहे थे। कंपनी ने अब बसों का संचालन शुरू कर दिया है। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पश्चात अनलॉक होने पर तीसरे चरण में 1 जुलाई 2021 से 21 बस सेवाएं शुरू कर दी है।

वर्तमान में कोटद्वार-जोशीमठ, कोटद्वार-गोपेश्वर, कोटद्वार-रूद्रप्रयाग-श्री बदरीनाथ डाक, कोटद्वार-संगलाकोटी-कोलाखाल, कोटद्वार-बुंगीधार-वाया चौबट्टाखाल-दमदेवल, कोटद्वार-तूनाखाल, कोटद्वार-रिखणीखाल-सिद्धखाल, कोटद्वार-बैजरो डाक, कोटद्वार-बैजरो, कोटद्वार-टकोलीखाल-वाया ढाबखाल, कोटद्वार-जयखाल, कोटद्वार-सिलोगी, कोटद्वार-जयरीखाल, कोटद्वार-देवीखेत-डबोली वाया डाडामंडी, कोटद्वार-बमड़ीसैंण वाया धुमाकोट, कोटद्वार-गडरी, कोटद्वार-सैंधार, कोटद्वार-ऋषिकेश वाया सिलोगी डाक, कोटद्वार-ऋषिकेश वाया सिलोगी, कोटद्वार-गवाणी-पालीधार, कोटद्वार-कल्जीखाल-टंगरोली आदि मार्गों पर बस सेवाएं संचालित की जा रही है।

भूमि पर प्रभावशाली लोगों का कब्जा, पीड़ित परिवार ने न्याय के लिये तहसील में दिया धरना

0

कोटद्वार, प्रभावशाली लोगों पर पदमपुर मोटढांक निवासी व्यक्ति ने उनकी भूमि पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने परिवार सहित तहसील में धरना देकर प्रशासन से अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से वह कोतवाली के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी जा रही है। 1 जुलाई को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

मंगलवार को पदमपुर मोटाढांक निवासी अमित रावत, श्रेयस रावत, समीक्षा रावत, सोनिया रावत, प्रदीप रावत, महेश्वरी देवी ने तहसील परिसर में धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अमित रावत ने बताया कि उनकी भूमि पर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली व्यक्ति जबरदस्ती उनकी भूमि पर जेसीबी मशीन चला रहे है और अवैध निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह 17 जून से कोतवाली के चक्कर काट रहे थे, बार-बार चक्कर काटने के बाद 1 जुलाई 2021 को कोतवाली पुलिस ने उनकी रिपोर्ट का संज्ञान लिया। पुलिस ने बताया कि वह घर जाये पुलिस आ रही है,

लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं आया। अभी भी उनकी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन कोई देखने को तैयार नहीं है। उन्होंने प्रशासन से इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। अमित रावत ने बताया कि इस भूमि का मामला गढ़वाल कमिश्नरी में चल रहा है। महेश्वरी देवी पत्नी स्व. महेंद्र सिंह रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जून से कुछ प्रभावशाली लोग उनकी भूमि पर जबरदस्ती जेसीबी मशीन चला रहे है। निर्माण कार्य के लिए ईंट, रेज, बजरी एकत्रित की जा रही है। जब उनके पुत्र द्वारा उन्हें जबरदस्ती जमीन में घुसने से रोका गया तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच करने के साथ ही मारपीट की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग लगातार उन्हें धमकी दे रहे है। जिससे मेरे व मेरे परिवार को जानमाल का खतरा है।

उत्तराखंड़ चारधाम यात्रा : हाईकोर्ट के रोक लगाने के फैसले के ख‍िलाफ, सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

0

देहरादून, उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद सत्तासीन पुष्‍कर स‍िंह धामी सरकार ने चार धाम यात्रा पर रोक लगाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। यात्रा के सिलसिले में आज 7 जुलाई (बुधवार) को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि चारधाम यात्रा संचालित करने के लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है।

उल्लेखनीय हो कि चारधाम यात्रा को लेकर मनमानी करने के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाई थी। जिसके बाद बैकफुट पर आते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा कैंसिल कर दी थी। पहले जारी आदेश में सरकार ने कुछ जिलों के लोगों के लिए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने का आदेश दिया था।

कोर्ट ने कैबिनेट के फैसले पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश देते हुए कहा था कि पूजा-अर्चना का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर दिखाया जाए। सरकार ने नैनीताल हाई कोर्ट में यात्रा को लेकर शपथ पत्र पेश किया था। लेकिन कोर्ट उससे संतुष्ट नहीं थी। उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने कोविड काल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर चर्चा की थी। इस पर सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश और अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में मौजूद थे।

आठ राज्यों के राज्यपाल बदले, थावरचंद को बनाया कर्नाटक का गवर्नर

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया है। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर्नाटक, मध्यप्रदेश और हिमाचल समेत आठ राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्ति किए हैं।

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले राजस्थान से आने वाले दलित नेता और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल और मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के गवर्नर बनाया। त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

वहीं राज्यपाल बनने के बाद थावरचंद गहलोत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

खास खबर : JEE Main की परीक्षा तारीखों का हुआ ऐलान, तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 2 अगस्त तक

0

नई दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन 2021 के स्थगित किए गए तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं की घोषणा करते हुए कहा कि तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित की जायेगी।

डॉ निशंक ने कहा कि जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन का तीसरा और चौथा चरण अप्रैल एवं मई में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि जो छात्र किसी कारणवश तीसरे चरण के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वह आज रात से आठ जुलाई को रात 11 बजकर 50 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा चौथे चरण के लिए भी नौ जुलाई से 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जितने परीक्षा केंद्र थे, अब उससे दोगुने कर दिए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखी जा सके। ग़ौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल जेईई मेन चार चरणों में आयोजित करने की घोषणा की थी जिस में दो चरण फरवरी और मार्च में संपन्न हो चुके हैं।

छात्र ऑनलाइन आवेदन एनटीए की वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

 

मोदी कैबिनेट का विस्‍तार बुधवार को, 20 नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

0

मोदी सरकार ने कैबिनेट विस्तार की तैयारी कर ली है। इसमें राजनीतिक समीकरण के लिहाज से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन तो होगा ही, साथ ही युवा, अनुभवी, शिक्षित और ब्यूरोक्रेट व टेक्नोक्रेट भी पसंद में शामिल होंगे। यानी जातीय समीकरण के खांचे में भी पूर्व आइएएस, आइएफएस, इंजीनियर आदि कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि संभवतः बुधवार शाम को कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। इस विस्तार के बाद केंद्र सरकार में दो दर्जन से ज्यादा मंत्री ओबीसी होंगे।

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार को बड़ा हिस्सा मिल सकता है। दरअसल उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य में अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव है। दूसरी ओर, बिहार से सहयोगी दल जदयू को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देना है। इस विस्तार में अनुभव को सबसे ऊपर रखने की बात कही जा रही है। ऐसे में राज्यों में बतौर मुख्यमंत्री जिम्मेदारी संभाल चुके और राज्य सरकारों में लंबे समय तक मंत्री पद संभाल चुके नेता प्राथमिकता में हैं। कुछ पूर्व अफसर भी इसमें दिख सकते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ऐसे लोगों को आगे लाना चाहते हैं, जो विकास कार्यों को तेज कर सकें। कुछ युवा चेहरे भी शामिल होंगे। यह तय है कि मंत्रिमंडल में मुख्यतः शिक्षित लोगों को ही जगह मिलेगी। मोदी सरकार की योजनाओं और राजनीतिक दांव के केंद्र में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी शुरू से रहे हैं। पूरे देश और खासकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में ओबीसी का खासा प्रभाव है। ऐसे में ओबीसी मंत्रियों की संख्या 25 हो सकती है। फिलहाल कैबिनेट में लगभग डेढ़ दर्जन ओबीसी मंत्री हैं।

यूं तो केंद्रीय कैबिनेट में 81 मंत्री हो सकते हैं और वर्तमान में 28 पद खाली हैं। आधे दर्जन मंत्री ऐसे हैं जिनके पास दो से भी ज्यादा मंत्रालय हैं। एक दुर्घटना में घायल होने के बाद से आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नायक का मंत्रालय भी किसी और के पास है।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से चार और बिहार से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में सहयोगी अपना दल से अनुप्रिया पटेल के साथ-साथ भाजपा के कोटे से वरुण गांधी शामिल हो सकते हैं। दोनों युवा भी हैं, शिक्षित भी और जातिगत समीकरण के खांचे में भी फिट हैं, जबकि अन्य में सहयोगी दलों को शामिल किया जा सकता है। बिहार से जदयू के खाते से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। संभव है कि दोनों कैबिनेट दर्जे के हों। भाजपा के कोटे से भी संभवतः सुशील मोदी मंत्री बनाए जा सकते हैं। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिधिया का आना तय है। कर्नाटक में भी 2023 में चुनाव हैं। वहां से किसी सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है। बंगाल से पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष को सरकार में लाया जा सकता है या उत्तर बंगाल से पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे मतुआ समुदाय के शांतनु ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है। लद्दाख से युवा सांसद जामयांग नामग्याल को भी केंद्र सरकार में लाने की संभावना है।

समुद्र तट पर मिला रूस के लापता विमान का मलबा, विमान में सवार सभी 28 लोगों की मौत

0

मॉस्को  । सुदूर पूर्वी क्षेत्र कमचातका में लापता हो गये उसके विमान का हिस्सा उस हवाईअड्डे के रनवे से पांच किलोमीटर दूर ओखोत्स्क समुद्र तट पर मिला है, जहां विमान को उतरना था। पेत्रोपावलोव्स्क-कमचात्स्की से पलाना शहर के लिए 22 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ उड़ान भरने वाला एंतोनोव एएन-26 विमान उतरने से पहले रडार के दायरे से नदारद हो गया था और उसका संपर्क टूट गया था। कमचातका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को बताया कि विमान का मुख्य हिस्सा समुद्र तट पर मिला, वहीं उसका बाकी टूटा-फूटा हिस्सा तट के नजदीक समुद्र में मिला। रूसी मीडिया की खबरों के अनुसार दुर्घटना में विमान में सवार 28 लोगों में से एक भी जीवित नहीं बचा।  विमान कामचत्का एविएशन एंटरप्राइज कंपनी से संबंधित था।