देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग/गुप्तकाशी- केदारनाथ के दंगल में निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन मतदाताओं को रिझाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी।
राष्ट्रीय दलों की विफलता को मुद्धा बनाकर पूर्व फौजी अधिकारी आरपी सिंह ने गुप्तकाशी में रोड शौ कर जनता से वोट माँगे। रोड शौ के बाद उनहोने पत्रकार वार्त कर उत्तराखंड में पलायन, वेरोजगारी,नशा मुक्ति, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण सरंक्षण के साथ साथ अपने विकास के दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होने कहा राजनीती मेरा मकसद नहीं बल्कि समाज के लिये कुछ कर दिखाना मेरा असली मकसद है।
भारतीय तट रक्षक बल मे अधिकारी रहे सेवानिवृत्त सहायक कमाडेंट आर पी सिंह भी 07 केदारनाथ विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे है। आज चुनाव प्रचार के आखरी दिन उन्होने समर्थकों के साथ गुप्तकाशी में रोड शौ किया। इस दौरान उन्होने केदारनाथ विधान सभा के लिये अपने आप को एक वेहतर विकल्प बताते हुये जनता का आशीर्वाद माँगा। रोड शौ के बाद पत्रकार वार्ता करते हुये उन्होने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को खोखला कर दिया। उत्तराखंड का मुख्य आर्थिक श्रोत पर्यटन, कृषि, तीर्थाटन चौपट हो गया इसकी जगह नशे का कारोबार चरम पर है। पलायन उत्तराखंड की बडी समस्या बन गयी है, , सडक,,शिक्षा , स्वास्थ्य, जैसी समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हो पाया। मजबूत भू कानून, वेरोजगारो को रोजगार उपलब्थ करना उनका मकसद रहेगा। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
राजनीति नहीं काजनीति मेरा मकसद – आर.पी.सिंह
पर्यावरण गतिविधि ने चलाया स्वच्छता अभियान, 100 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा किया गया एकत्रित
देहरादून, पर्यावरण गतिविधि तपोवन नगर के पर्यावरण प्रहरियों द्वारा गतिविधि के महानगर संयोजक डॉ. भवतोष शर्मा के नेतृत्व में मालदेवता स्थित लाल पुल के समीप बांदल नदी के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 100 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। इस अवसर पर बांदल नदी किनारे ‘नदी संरक्षण’ पर व्यापक विमर्श भी किया गया।
डॉ. भवतोष शर्मा ने कहा कि नदी संरक्षण में सभी के सहयोग के साथ ही नदी क्षेत्र को साफ़ रखने की बहुत आवश्यकता है तथा नदी के आसपास पौधारोपण करने से नदी क्षेत्र में भूजल रिचार्ज बढ़ेगा तथा हमारी नदियों में वर्ष भर स्वच्छ जल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि बांदल नदी आगे सोंग नदी में मिलकर गंगा में मिलती है। उन्होंने कहा कि अगर गंगा को स्वच्छ बनाये रखना है तो उसकी सहायक नदियों एवं इन सहायक नदियों में मिलने वाले छोटे बड़े जल स्रोतों को भी स्वच्छ बनाये रखना होगा। डॉ भवतोष ने कहा कि हमको नदियों के आसपास नियमित स्वच्छता कार्यक्रम जारी रखने होंगे और आम जन मानस को इससे जोड़ना होगा।
इस अवसर पर श्री कल्याण सिंह प्रजापति ने कहा कि हमको अपने स्वभाव को पर्यावरण की दिशा में ले जाना होगा, पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के शोध छात्र आकाश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण है तथा इस दिशा में शोध पर फोकस करना होगा। युवा प्रमुख जयवीर ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जिसमें नदियों का संरक्षण बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि के डॉ. भवतोष शर्मा, आकाश, बॉबी सिंह नेगी, सागर कश्यप, नकुल प्रसाद, अभिषेक, रोहन पंवार, जयवीर, कल्याण सिंह प्रजापति, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी के सदस्यों सहित 15 लोगों ने बांदल नदी किनारे स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग कर लगभग 100 किलो ग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र किया
केदार बाबा के साथ धोखा नहीं करते तो आँसू बहाने की नौबत नहीं आती- गहरवार
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन गहरवार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि बाबा केदार के साथ धोखा नहीं करते तो चुनाव में आँसू बहाने की नौबत नहीं आती। भाजपा प्रत्याशी के आसुओं को घडियाली वताते हुये उन्होने कहा कि कास ये आँसू अंकिता भंडारी की हत्या के समय छलकते तो उस बेटी के परिवार को न्याय मिलता। उन्होने कहा कि आज मुख्यमंत्री केदारनाथ यात्रा व दिल्ली मे केदारनाथ धाम बनाने पर सफाई देते फिर रहे है ओर मंचो पर भावुक होने का नाटक कर रहे है अच्छा होता कि केदारनाथ यात्रा को स्थानीय लोगों की आजीविका को बढाने के प्रयास किये जाते।
खबरें और भी-http://दिवंगत विधायक शैला रानी को याद करते हुये मंच से भावुक हुई भाजपा प्रत्याशी
उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा की सरकार ने बाबा केदारनाथ के धार्मिक महत्व को ठेस पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि हरियाणा के लोगों को उत्तराखण्ड के पोस्ट आफिस में नियुक्ति देकर यहाँ के बेरोजगारों के साथ धोखा किया गया। कहा कि चुनाव के वक्त सरकारी तंत्र का दुर्प्रयोग कर विकास के नाम पर कोरी घोषणा की जा रही है। यदि वास्तव मे विकास हुआ होता तो पूरी कैविनेट को केदारनाथ विधान सभा के गाँवो में घर घर नहीं भटकना पडता। उन्होने कहा कि जनता के विरोध को देखते हुये हार के भय से हताश व निराश होकर अब घडियाली आँसू बहा रहे है।
पेंशनरों के लिए लगेंगे विशेष कैंप
पौड़ी (आरएनएस) । प्रधान डाकघर पौड़ी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर विभिन्न डाकघरों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों के माध्यम से सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमण पत्र बनाए जा रहे है। पौड़ी मंडल के डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि पौड़ी मंडल द्वारा अभी तक इंडिया पेमेंट बैंक(आईपीपीबी) के माध्यम से सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनरों के 255 जीवनप्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। बताया कि पेंशनरों की सुविधा को लेकर श्रीनगर उपडाकघर में इस महीने तक व पौड़ी प्रधान डाकघर में 25 नवंबर तक विशेष कैंप लगाकर जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। बताया कि इसके अलावा सतपुली डाकघर में 20 नवंबर, कोटद्वार प्रधान डाकघर में 25 नवंबर व लैंसडौन प्रधान डाकघर में 28 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर सेवानिवृत्त पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने सेवानिवृत्त पेंशनरों से इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
बद्रीनाथ के कपाट बंद होने से पहले पुलिस जवानों ने संजोईं यादें
चमोली(आरएनएस) । श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने का समय नजदीक आते ही एक भावुक माहौल बन गया है। इस पवित्र स्थल पर इस सीजन अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस जवानों ने भी इस मौके को यादगार बनाने का प्रयास किया। विभिन्न जनपदों से आए इन जवानों ने यात्रा ड्यूटी के दौरान श्री बद्रीनाथ मंदिर में एक साथ फोटो खिंचवा कर इस वर्ष की अपनी यादों को संजोया।
यह तस्वीर न केवल उनकी सेवा भावना का प्रतीक है बल्कि एक ऐसी स्मृति भी है जो उन्हें जीवन भर याद रहेगी। उन्होंने पूरे सीजन भक्तों की सुरक्षा और सुविधा में अहम भूमिका निभाई और अब कपाट बंद होने से पहले अपने साथी जवानों के साथ एक पल को अमर कर लिया। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद, ये जवान अपने-अपने जनपदों को वापस जाएंगे, लेकिन उनके मन में बद्रीनाथ धाम की ये यादें हमेशा जीवंत रहेंगी। इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने एक ऐसी यादगार बनाई है जो उन्हें हमेशा प्रेरित करती रहेगी और उनके सेवा भाव को और मजबूत करेगी। यह उत्तराखंड पुलिस के जवानों के समर्पण और धार्मिक भावना का एक उदाहरण है। वे न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखते हैं बल्कि धार्मिक स्थलों पर सेवा करते हुए भी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं।
ग्रैप का असर: उत्तराखंड से दिल्ली के लिए संचालित 194 बीएस-3 व 4 बसों का संचालन ठप, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
देहरादून (आरएनएस) । उत्तराखंड से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की 194 बसों का संचालन ठप हो गया है। दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पॉलिसी लागू होने के बाद से इन बसों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने के साथ ही परिवहन निगम को भी लाखों रुपये का नुकसान होगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम के हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, काठगोदाम, टनकपुर और ग्रामीण डिपो समेत अन्य कई डिपो से दिल्ली के लिए 504 बसों का संचालन किया जाता है। इनमें से 194 बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की बसों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया है। इन बसों का संचालन दिल्ली सरकार की ओर से लागू की गई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पॉलिसी के बाद रोका गया है।
निगम के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने पहले एक अक्तूबर बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन की अनुमति दी थी। बाद में इसे बढ़ाकर वर्ष 2025 मार्च तक कर दिया गया था। लेकिन नवंबर के बीच में ही दिल्ली सरकार की ओर से परिवहन निगम की बीएस-3 और बीएस-4 बसों के संचालन पर रोक लगाने से निगम को बड़ा झटका लगा है।
शनिवार को दिल्ली में निगम दो बसों के चालान
दिल्ली सरकार की ओर से बसों के संचालन पर रोक का आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड से यात्रियों को लेकर गई निगम की दो बसों का चालान काट गया है। इसमें एक ग्रामीण डिपो की बस शामिल है। जानकारी के मुताबिक कई बसों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
निगम की 194 बसों को अन्य रूटों पर लगाने की तैयारी
निगम के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के रूट पर संचालित बीएस-3 और बीएस-4 बसों को अब अन्य रूटों पर लगाया जाएगा। इसके लिए सभी डिपो के एजीएम को को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वे आवश्यकता के अनुरूप बसों को रूटों पर आवंटित करेंगे। इसके लिए मुख्य तौर पर देहरादून से बरेली, मुरादाबाद, रुद्रपुर, चंडीगढ़, नोएडा, सहारनपुर और शिमला के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
यह है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पॉलिशी
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) आपातकालीन उपायों का एक समूह है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के एक्यूआई के एक निश्चित सीमा तक पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए लागू किया जाता है।
इस पूरे मामले पर उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा का कहना है कि परिवहन निगम की दिल्ली के लिए संचालित 194 बीएस-3 और बीएस-4 बसों का रोक दिया गया है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी न बढ़े इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संचालन से बाहर हुईं बसों को अन्य रूटों पर भेजा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग को मिले 352 एएनएम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश
कहा, नवनियुक्त एएनएम को चिकित्सा इकाइयों में शीघ्र दे तैनाती
देहरादून,उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के रिक्त 391 पदों पर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत चयन बोर्ड द्वारा कुल 352 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि 31 पदों पर चयन परिणाम हाई कोर्ट में दायर रिट के चलते रोक दिया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ रावत ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 18 जनवरी 2024 को चयन बोर्ड को 391 रिक्त पदों को भरने के लिए अधियाचन उपलब्ध कराया था। इसके क्रम में बोर्ड ने 1 फरवरी 2024 को विज्ञापन जारी किया। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 18 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके उपरांत बोर्ड ने आज अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। डॉ रावत ने बताया कि चयनित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सभी तेरह जनपदों में तैनाती दी गई है। जिसमे अल्मोड़ा जनपद में 37, बागेश्वर 13, चमोली 29, चम्पावत 13, देहरादून 51, हरिद्वार 8, नैनीताल 38, पौडी 57, पिथौरागढ़ 23, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी 27, ऊधमसिंह नगर 36 तथा उत्तरकाशी में 14 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तैनाती दी गई है, शीघ्र ही इन्हें जनपद स्तर पर विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया जाएगा।
उन्होंने चयनित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन नवनियुक्त एएनएम को जल्द से जल्द राज्य के विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके। डॉ रावत ने कहा कि एएनएम की नियुक्ति से राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
चौथी गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया नूरानाँग युद्ध सम्मान दिवस
देहरादून : सर्वे चौक स्थित IRDT सभागार में चौथी बटालियन दी गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों व परिवारजनों ने अपना युद्ध सम्मान दिवस नूरानांग बड़े धूमधाम से मनाया।
सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध में बटालियन के रण बाकुँरों ने अपने परंपरागत युद्ध कौशल व शौर्य का परिचय देते हुए चीन की सेना को बहुत नुकसान पहुँचाया।
युद्ध कौशल की परंपरागत, मातृभूमि की रक्षा व देश प्रेम का सबसे बड़ा उदहारण आज भी उदाहरणीय और अविस्मरणीय है।
इस युद्ध मे बटालियन के 03 ऑफिसर, 04 जूनियर कमीशन अधिकारी, 148 अन्य पद तथा 07 गैर लड़ाकू सैनिकों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की थी।
युद्ध के पश्चात भारत सरकार द्वारा कमांडिंगऑफिसर (मेजर जनरल) बी एम भट्टाचार्जी PVSM ,महावीर चक्र व राइफल जसवंत सिंह रावत महाबीर चक्र (मरणोपरांत) 02 महाबीर चक्र, 07 बीर चक्र, 01 सेना मेडल, 01 मेंशन – इन – डिस्पैच व चौथी बटालियन दी गढ़वाल राइफल्स को युद्ध सम्मान दिवस ( Battle Honour of NURANANG ) से नवाजा गया।
नेफा सेक्टर अब अरुणाचल प्रदेश (तवांग) मे वीर शहीदों की याद मे एक मेमोरियल बनाया गया है, जिसे जसवंतगढ़ के नाम से जाना जाता है।
जिसे बटालियन व पूर्व सैनिक परिवारजनों सहित हर वर्ष 17 नवम्बर को बड़े धूमधाम से मनाते हैं।
सभागार मे पूर्व सैनिकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, गणेश वंदना,बलिदानियों की याद मे दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, देशभक्ति गीतों ,सांस्कृतिक व अभिभाषण के पश्चात कार्यक्रम सम्पन हुआ।
इस अवसर पर कर्नल वी एस नेगी (से. नि.), कैप्टन दलवीर सिंह, सेना मैडल, कैप्टन तेजपाल सिंह नेगी, SM, VSM, विनोद खंडूड़ी, जयमल सजवान, सुल्तान सिंह बच्चन सिंह, चौधरी विक्रम सिंह व बटालियन के अन्य पूर्व सैनिक व परिवारजन मौजूद रहे।
मुद्दाविहीन कांग्रेस हताशा में दे रही धर्म विरोधी बयान – आशा नौटियाल
रुद्रप्रयाग- भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने काँग्रेस द्वारा दिये जा रहे धर्म विरोधी बयानों को काँग्रेस की हताशा बताया। उन्होने कहा कि केदारनाथ मंदिर पर राजनीति कांग्रेस को भारी पड़ेगी।
केदारनाथ विधानसभा छैत्र के विभिन्न गाँवो का भ्रमण कर जनता से संवाद करते हुये भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा कि यह पार्टी दूसरों की भावनाओं से खेलने का काम करती है। केदारनाथ मंदिर पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के दावे कर रही है, लेकिन उनका प्रत्याशी विधायक रहते हुए पांच वर्षों में अपनी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाया है। कहा, कि इस उप चुनाव में कांग्रेस को केदारनाथ मंदिर पर राजनीति करना भरी पड़ेगी।
उप चुनाव प्रचार को अब एक दिन शेष रह गया है। विस के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए आशा नौटियाल ने कहा कि वर्ष 2002 में वह पहली बार विधायक चुनी गईं थीं। उन्होंने अपने विधायकी के पहले कार्यकाल में जनता की समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया। जनता का आशीर्वाद रहा और उन्हें 2007 में भी विधानसभा सदस्य चुना गया। इस उप चुनाव में पार्टी हाईकमान व संगठन के निर्देश पर ही बतौर प्रत्याशी मैदान में हूं।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ विस सिर्फ भौगोलिक परिक्षेत्र नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र धर्म, संस्कृति, सभ्यता और रीति-रीवाजों का केंद्र भी है। केदारनाथ धाम में प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन को आते हैं और यहां की संस्कृति की रीति-नीति को साथ लेकर जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि से यात्रा व्यापक रूप से प्रभावित हो गई थी। हजारों यात्री व स्थानीय लोग पैदल मार्ग व धाम में फंस गए थे, तब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभिभावक के तौर पर स्वयं आगे रहकर पैदल व हवाई मार्ग से त्वरित रेस्क्यू कर लोगों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया। अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में पैदल यात्रा शुरू की गई और आखिरी दो माह में रिकार्ड श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि आज, कांग्रेस केदारनाथ मंदिर पर राजनीति कर रही है, पर वह भूल गई है कि सितंबर 2012 की ऊखीमठ आपदा और जून 2013 की केदारनाथ आपदा में व्यापक जनहानि उसी सरकार की लापरवाही के कारण हुई। समय पर रेस्क्यू किया जाता तो, हजारों जानें बचाई जा सकती थी। कहा कि आज कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है, इसलिए केदारनाथ मंदिर पर राजनीति कर रही है।
आरोप- टिकट वितरण से ही कांग्रेस मे घमासान, हताश नेता व कार्यकर्ता प्रचार से हुए दूर- महेन्द्र भट्ट
“भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने काँग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि टिकट वितरण से नाराज धडो में बंटी काँग्रेस पार्टी के आधा दर्जन दावेदार हाई कमान को सबक सिखाने के मूड मे है। भाजपा के प्रति महिलाओं व युवाओं का उत्साह देखकर भाजपा प्रत्याशी की एक तरफा जीत सुनिश्चित है”।
रुद्रप्रयाग- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ उप चुनाव मे भाजपा की जीत को एकतरफा बताते हुए कहा कि कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही है। टिकट वितरण के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है और खुद कांग्रेस हाईकमान को ही सबक सिखाने की ठान चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मे दो धड़े नही, बल्कि आधा दर्जन धड़े बन गए हैं। जो टिकट के दावेदार थे वह टिकट वितरण की से नाराज हैं और कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मे यह पहली बार हुआ जब पार्टी अध्यक्ष को बायपास कर स्थानीय गुटों ने सर्वे कराया और टिकट चहेते को दे दिया। प्रदेश संगठन से बिना राय मशविरे के टिकट देने से संगठन की स्थिति हास्यास्पद हो गयी है। प्रदेश अध्यक्ष और कुछ दावेदार स्टार प्रचारक बनाये गए हैं, लेकिन वह भाषण और फोटो सूट के लिये निकल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के अलावा कांग्रेस मे इक्के दुक्के नेता ही ऐसे हैं जो उनके प्रचार मे लगे हैं। गाँव मे बूथ पर खड़े होने के लिए कार्यकर्ताओं का टोटा है और महिलाओं मे हताशा है।
भट्ट ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को लेकर भाजपा ही नही क्षेत्र की आम महिलाओं, युवाओं मे उत्साह है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर युवा वर्ग बेहतर कल की सोच रहा है। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के विकास के लिए भाजपा ने जो खाका तैयार किया है वह डबल इंजन की सरकार मे ही संभव हो सकता है। केदारघाटी मे रोजगार, लंबित मुद्दों के समाधान और शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र मे कार्यों को लेकर सीएम ने जनता से वायदा किया है। स्वर्गीय शैला रानी के सपनों को पूरा करने के लिए भाजपा आशा नौटियाल के पीछे खड़ी रहेगी। जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को समझ चुकी है और अब उसे सबक सिखाने को आतुर है।
रिंगाल मैन बंडवाल ने रिंगाल से बना ब्रह्म कमल मुख्यमंत्री को किया भेंट
“रिंगाल कृति को बनाने में किल्मोड़ और अखरोट के प्राकृतिक रंगों का हुआ उपयोग”
गैरसैंण (चमोली), उत्तराखंड़ की स्थाई राजधानी गैरसैण (भरारीसैण) में आयोजित पलायन निवारण आयोग की बैठक ओर राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला में जनपद चमोली के विकास खंड दशोली गाँव के निवासी राजेंद्र बंडवाल जिनको रिंगाल मैंन के नाम से भी जाना जात है ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देव रिंगाल ( जिसको अंग्रेजी में अरुंडीनेरिया फलकाटा या हिमालयन बम्बू ) के नाम से जाना जाता है से बनाया गया राज्य पुष्प – ब्रह्म कमल ( सोसुर्या ओब्वेलेटा ) की प्रतिकृति भेंट की. इस रिंगाल कृति को बनाने में किल्मोड़ और अखरोट के प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर रिंगाल मैन राजेंद्र बंडवाल ने प्राकृतिक और स्थानीय संसाधन आधारित स्वरोजगार को आगे बढाने का प्रयास किया है l
रिंगालमैन का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी उद्यमियों का आह्वाहन करते हुए कहा की, पलायन को रोकने के स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों से ही स्वरोजगार को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने साथ यह भी कहा की सरकारी नौकरियों के अवसर सीमित है इसलिए हमको रिंगाल , प्राकृतिक रेशा और पर्वतीय अनाजों पर आधारित उद्योग सृजित करने होंगे उनको बढ़ावा देना होगा l
रिंगाल मेंन’ राजेंद्र बंडवाल ‘रिंगाल से बने ब्रहमकमल को देख मुख्यमंत्री ने रिंगाल मेंन’ राजेंद्र बड़वाल की कला की प्रशंसा की। दशोली ब्लाक के किरूली गांव निवासी राजेंद्र बंडवाल बचपन से ही अपनें पिताजी दरमानी लाल बंडवाल के साथ मिलकर हस्तशिल्प का कार्य कर रहें हैं। दरमानी लाल पिछले लगभग 4 दशक से रिंगाल हश्त शिल्प और खेती बाड़ी का काम करते हैं l
राजेंद्र बंडवाल अध्यापन के कार्य के साथ रिंगाल हश्त शिल्प के क्षेत्र से जुड़े अपने रिंगाल हश्त शिल्पी साथियों जैसे रमेश लाल, गिरीश लाल, पवन कुमार, सुरेश लाल, सुरेन्द्र लाल, धरम लाल, गोविन्द लाल, भरत कुमार, संदीप कुमार, रणपाल लाल , बेडूमाथल गाँव के राजेश लाल और कुलदीप कुमार उर्गम से धर्म लाल, टंगणी- गाँव से इंद्री लाल , अबली लाल और नरेन्द्र कुमार जिनको आगाज फैडरेशन पीपलकोटी द्वारा उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद् द्वारा शुरुआत में वर्ष 2006 से वर्ष 2012 तक अनेक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया. अब वर्तमान में राजेंद्र लाल ( रिंगाल मैन) मास्टर ट्रेनर के रूप में स्थापित होकर अब देश – के अन्य भागों में प्रशिक्षण देने भी जाते हैं, यही नहीं उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, ग्रोथ सेंटर पीपलकोटी भी राजेंद्र लाल की सेवा रिंगाल प्रशिक्षक के रूप में ले रहे हैं !
राजेन्द्र द्वारा बनाई गयी रिंगाल के राज्य पक्षी मोनाल और मोर, चिड़ियों के घोंसले , रिंगाल के ढोल दमाऊ, हुडका, लैंप शेड, देव रिंगाल लालटेन, लैम्प शेड, पुराने जमाने का पेट्रोमेक्स- यानी पंचलाइट, चपाती टोकरी, फूलदान, पेन होल्डर, ट्रे इको फ्रेंडली डस्टबिन, फूलदान, टोपी, पानी बोतलों के कवर के साथ साथ तुंग नाथ बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और पशुपतिनाथ मंदिर को काफी सराहा गया है, रिंगाल हश्तशिल्प के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के बावजूद भी रिंगाल मैन राजेंद्र बंडवाल को अभी तक जिला प्रशासन एवं सरकार की ओर से किसी तरह का सम्मान नहीं मिल पाया l
यूपीजेईए द्वारा ऊर्जा भवन मुख्यालय में सत्याग्रह
देहरादून, उत्तराखंड़ पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) द्वारा अपने पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा भवन मुख्यालय में सत्याग्रह आयोजित किया गया।
एसोसिएशन द्वारा सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची जारी करते हुए अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने, सदस्यों को जीपीएफ सुविधा अनुमन्य किये जाने एवं नवीन सदस्यों को टैरिफ सुविधा अनुमन्य किये जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह में सदस्यों द्वारा मौन उपवास किया गया, ततपश्चात अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गयी।
केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने कहा कि प्रबंधन एसोसिएशन के सदस्यों की जायज मांगों के प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं है। प्रबंधन द्वारा एसोसिएशन को पूर्व में वार्ता में आश्वासन दिया गया था कि सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची मामले में जैसे ही कोर्ट का निर्णय आएगा उसका तुरन्त अनुपालन किया जायेगा। परन्तु इसके विपरीत प्रबंधन द्वारा मामले में क्लेरिफिकेशन के नाम पर अनावश्यक देरी की जा रही है। यह संवर्ग के सदस्यों के साथ पूर्णतः अन्याय है। एसोसिएशन अब इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने प्रबंधन से पदोन्नति सहित अन्य मांगों का निस्तारण करने की मांग की।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि प्रबंधन द्वारा निष्पक्ष निर्णय नहीं लिए जाने से अवर अभियंता संवर्ग के सदस्य अपने भविष्य के प्रति आशंकित हैं। जिन सदस्यों को वर्षो पूर्व प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी, वे आज भी अपनी प्रोन्नति के प्रति संशय में हैं। एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन मे आंदोलन किया जा रहा है। एसोसिएशन लंबे समय से सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची जारी करते हुए अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने की गुहार लगाई जा रही है पर सदस्यों के साथ लगातार अन्याय ही किया जा रहा है। अब एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
सत्याग्रह में केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल , प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील उनियाल, प्रान्तीय महासचिव भूपेंद्र फर्त्याल, विकास कुमार सहित मनोज कंडवाल, आरपी नौटियाल, प्रशांत जुयाल, बबलू सिंह, आलोक चौहान, शशिकांत, रेणु जोशी, शिवानी , पूनम गैरोला, शीतल सैनी, ममता, स्मृता, कविता मेहरा, सोनल, अंजुला, निशांत जैन, राजीव खर्कवाल, हरीश बल्लभ, सचिन सचदेवा, प्रमोद भंडारी, सौरभ चमोली, अरविंद त्रिपाठी, ललित डालाकोटी, किशोर बौड़ाई, पंकज थपलियाल, प्रकाश जोशी, सन्दीप शर्मा, सुनील पोखरियाल, भुपेंद्र तोपवाल, बृजमोहन रावत, अतुल, आशीष उप्रेती, नीरज सैनी आदि शामिल रहे।
जिलाधिकारी की संस्तुति पर हयात होटल के बार की अनुमति निरस्त
“डीएम की संस्तुति पर हयात रेसीडेंसी को 24 घंटे बार संचालन की अनुमति को आबकारी आयुक्त ने किया निरस्त”
देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद अंतर्गत होटल हयात रेसीडेंसी को 24 घंटे बार संचालन की अनुमति को निरस्त करने की संस्तुति पर आबकारी आयुक्त ने उक्त अनुमति को निरस्त कर दिया है,जबकि वर्तमान डीएम के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व डीएम एवं आबाकारी आयुक्त द्वारा 27 अगस्त 2024 को हयात रेसीडेंसी को 24 घंटे बार संचालन की संस्तुति प्रदान की गई थी, जिसे वर्तमान डीएम की संस्तुति पर निरस्त कर दिया गया है, जो कि अब निर्धारित समयावधि रात्रि 11 बजे तक ही संचालित होगा।