देहरादून, मंगलवार को बल्लूपुर चौक स्थित ताशी गैस्ट्रोपब में एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के मीडिया इंटरेक्शन और फर्स्ट लुक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आई करीब 22 महिलाओं ने मंच पर कैटवॉक करते हुए अपना परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। आयोजक ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिल्वर कैटेगरी में 18 से 35 आयु वर्ग, गोल्ड कैटेगरी में 35 से 50 आयु वर्ग और प्लेटिनम कैटेगरी में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं हिस्सा ले रही है। ख्याति शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म ने कई महिलाओं को नई पहचान और आत्मविश्वास दिया है।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ अपने फर्स्ट लुक में भाग लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, विभिन्न कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके विजेताओं की घोषणा ग्रैंड फिनाले के दिन की जाएगी।
इस आयोजन में जजेज के रूप में राखी रौतेला , दीप्ति पंत, स्वाति चौहान और चारु धवन मौजूद रहीं। इनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।
एम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन-3 के फर्स्ट लुक में 22 महिलाओं ने दिया इंट्रो
जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट में स्थानीय महिलाओं की भागीदारी जरूरी : सीएस रतूड़ी
– पेयजल मामलों में शिकायत निवारण में सुधार को लेकर मुख्य सचिव गंभीर, आमजन में विशेषकर महिलाओ के फीडबैक को बताया महत्वपूर्ण
– पेयजल आपूर्ति में आम नागरिकों की संतुष्टि सबसे पहले
– सचिव पेयजल को जल जीवन मिशन के समयसीमा विस्तार हेतु भारत सरकार पत्र भेजने के निर्देश
देहरादून(आरएनएस)। जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट को प्रभावी बनाने तथा पेयजल योजनाओं में महिलाओं के फीडबैक को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोशल ऑडिट में जल उपभोक्ताओं में विशेषकर स्थानीय महिलाओं को शामिल करने के सख्त निर्देश दिए हैं। पेयजल सम्बन्धित मामलों पर आम नागरिकों की संतुष्टि को शीर्ष प्राथमिकता देने की कड़ी हिदायत देते हुए मुख्य सचिव रतूड़ी ने इस क्षेत्र में बेस्ट प्रेक्टिसेज को अपनाने तथा शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सचिवालय में अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में विश्व बैंक से सहायता प्राप्त उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम की 11वीं उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में सीएस राधा रतूड़ी ने पेयजल विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के समयसीमा विस्तार हेतु भारत सरकार को तत्काल पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
आमजन को अबाध जलापूर्ति के साथ ही पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत यूजर फ्रेण्डली डैशबोर्ड पर स्टेट ऑफ आर्ट एमआईएस में सभी मुख्य परफोर्मेन्स इण्डिकेटर्स को दर्ज करने की हिदायत दी है। मुख्य सचिव ने सर्विस डिलीवरी में गैप आने पर सम्बन्धित इंजीनियरों को एसएमएस के माध्यम से ऑटो एलर्ट भेजकर शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने तथा 48 घण्टे के भीतर शिकायतों के निवारण के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने उपभोक्ताओं के संतुष्टिकरण के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
आज की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम हेतु प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कन्सलटेन्सी फर्म की समयसीमा विस्तार तथा इस कार्यक्रम के इन्वायरमेंट ऑडिट पर प्रशासनिक एवं वित्तीय का अनुमोदन दिया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम के लिए कार्यान्वयन पूर्णता और परिणाम रिपोर्ट हेतु कन्सलटेन्सी सेवाओं की नियुक्ति हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी। सीएस ने उत्तराखण्ड पेयजल निगम की मोहोलिया तथा उमरूखुर्द जलापूर्ति योजनाओं के समयसीमा विस्तार पर भी अनुमोदन दिया।
बैठक में जानकारी दी गई कि 975 करोड़ रूपये लागत की विश्व बैंक से सहायता प्राप्त उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम में देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के 22 अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में 100 प्रतिशत वॉल्यूमीटरिंग के साथ 16 घण्टे अबाध प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही है। इसके तहत 106202 वाटर कनेक्शन के साथ बड़ी आबादी लाभान्वित हो रही है। उत्तराखण्ड जल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत संचालित कुल 22 अर्द्ध शहरी योजनाओं में सभी योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। योजना पर विश्व बैंक द्वारा भी संतुष्टि व्यक्त की गई है।
इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर, शैलेश बगौली सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट“ का प्रोमो और पोस्टर लांच किया
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट“ का प्रोमो और पोस्टर लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद अब पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है। इस फिल्म के जरिए जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि, राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में हर संभव मदद दी जा रही है। इसी क्रम में सरकार नई फिल्म नीति लेकर आई है। सरकार का मत है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें। उन्होंने अभिनेता अभिनव चौहान को बधाई देते हुए कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म असगार भी सुपरहिट रही थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हनोल मंदिर का मास्टर प्लान बना रही है, इसके बाद से यह क्षेत्र तीर्थयात्रियों और पयर्टकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनोल मंदिर की प्रतिकृति प्रदान की थी।
इस मौके पर कैबिनेट गणेश जोशी, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, सचिव एचसी सेमवाल, कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर सचिव अतर सिंह, मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका, निर्माता आयुष गोयल, प्रस्तुत कर्ता केएस चौहान, रतन सिंह रावत, जयपाल सिंह, अनिल दत्त, श्रीचंद शर्मा, भारत चौहान, प्रीतम तोमर, अनिल सिंह तोमर, रविंद्र चौहान, मतवार सिंह रावत, सुमित्रा चौहान, रीना चौहान, आकृति जोशी मधुबाला सिंह, काजल शाह, लता राय, गुड्डी चौहान, ममता तोमर, साक्षी रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। फिल्म की परिकल्पना केएस चौहान ने की है, फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण
देहरादून(आरएनएस)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्यों तेजी के साथ करने और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैन्य धाम की भव्यता एवं दिव्यता का विशेष ध्यान देने की भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना और राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान तथा सेना के गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के लिए इस धाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम में अंतिम चरण फिनिसिंग का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारे अमर बलिदानियों की शौर्य गाथाओं के प्रतीक उत्तराखंड का पंचमधाम सैन्यधाम जल्द ही वीर नारियों, वीर माताओं और प्रदेश की जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने कहा यह सैन्य धाम निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों को देश भक्ति हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण (से.नि.) ब्रिगेडियर अमृतलाल लाल, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा, संयुक्त सचिव सुनील सिंह, परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वितरित किये नियुक्ति पत्र
देहरादून(आरएनएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 40 और नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी अंतिम चयन परिणाम के उपरांत प्रतीक्षा सूची में शामिल इन सभी अभ्यर्थियों को सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र सौंपे। डॉ. रावत ने सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुये उन्हें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में अपना अहम योगदान देने को कहा।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज 40 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेशभर के विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में तैनाती दे दी गई है। डॉ. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों पर भर्ती की गई थी, जिसके सापेक्ष बोर्ड ने 1411 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी किया था। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग ने 1394 नवनियुक्ति नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र निर्गत किये जबकि 1354 नर्सिंग अधिकारियों ने ही कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरांत बोडउर् ने कार्यभार ग्रहण न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर प्रतीक्षा सूची में चयनित 40 अभ्यर्थियों की सूची स्वास्थ्य महानिदेशालय को सौंपी। जिन्हें विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में तैनाती देते हुये नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जिसमें पिथौरागढ़ जनपद में 8, पौड़ी 6, अल्मोड़ा 5, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग व नैनीताल में 4-4, देहरादून 2 तथा उत्तरकाशी, बागेश्वर व चम्पावत में 1-1 नर्सिंग अधिकारी को नियुक्त दी गई है।
इससे पहले विभाग ने 1394 चयनित नर्सिंग अधिकारियों को विभिन्न जनपदों में तैनाती दी। जिसमें चमोली जनपद में 128, उत्तरकाशी 116, टिहरी 111, रूद्रप्रयाग 69, पौड़ी 231, हरिद्वार 73, देहरादून 59, ऊधम सिंह नगर 74, पिथौरागढ़ 97, नैनीताल 146, बागेश्वर 61, चम्पावत 76 तथा अल्मोड़ा में 153 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान की गई।
डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुधारीकरण की दिशा में लगातार प्रयासरत है, तेजी से हो रहे सुधारात्मक कार्यों के सुखद परिणाम भी सामने आने लगे हैं। स्थानीय स्तर पर चिकित्सा इकाईयों में उपचार मिलने से आम लोगों को खासी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि नये नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती से प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में और अधिक मदद मिलेगी साथ ही चिकित्सा इकाईयों में मरीजों के बेहतर उपचार एवं देखभाल भली-भांति हो सकेगा। वहीं नियुक्ति पत्र मिलने पर चयनित अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुये स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुलदीप मर्तोलिया ने किया।
इस अवसर विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तारा आर्य, सलाहकार एनएचएम डॉ तृप्ति बहुगुणा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ मनीष उप्रेती, सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन, रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल डॉ मनीषा ध्यानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून में 4G प्लस सोसाइटी ग्रुप ने सेमवाल को किया सम्मानित
देहरादून: फिजी देश व हांगकांग में सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार करके वापस देहरादून पहुंचने पर 4Gप्लस सोसाइटी ग्रुप द्वारा कालिका प्रसाद सेमवाल का जोरदार नागरिक अभिनंदन व स्वागत किया गया।
विज्ञ हो कि गत दिनों जोगीवाला रिंगरोड निवासी कालिका प्रसाद सेमवाल मुम्बई की साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था के साथ फीजी व हांगकांग देशो में सनातन संस्कृति का विस्तार व प्रचार प्रसार व रामचरितमानस, गीता, रामायण, आदि ग्रंथो के प्रचार हेतु गये थे। तथा इस धर्म यात्रा के दौरान सेमवाल द्वारा अपने फीजी यात्रा में अपने उद्बोधन में देहरादून की 4G ग्रुप( गौ, गंगा, गांव व गायत्री) के कार्यो की चर्चा भी की गई ,जो एक अद्वितीय प्रयास व सराहनीय कार्य कर रही है।
4G ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष भट्ट व कोर कमेठी ने निर्णय लिया कि ग्रुप के सदस्य सेमवाल की 4G प्लस सोसायटी के प्रति जो आत्मीयता और योगदान है वह बहुत सराहनीय है। तब कोर कमेठी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।
आर0एम0टीम संस्थान बद्रीपुर देहरादून में 4G प्लस सोसाइटी ने सेमवाल को सम्मानित किया गया इस अवसर अभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
सभी सदस्यो के सम्मुख सेमवाल द्वारा अपनी फीजी,हांगकांग यात्रा को भी साझा किया गया कि फीजी में भारतीय मूल के बहुत सारे नागरिक है वे भी भारत से बहुत प्रेम करते है। तथा प्रत्येक सनातन धर्म के अनुयायी के घर के सम्मुख हनुमान मंदिर व ध्वजा होती है। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा राष्ट्रीय संगठन है इसका मुख्यालय सुवा में है जो फीजी की राजधानी भी है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र नंद है।
4G ग्रुप द्वारा अपने को सम्मानित किए जाने पर सेमवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे 02 शिक्षकों को 05 वर्ष का कारावास
रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग में फर्जी डिग्री के आधार पर तैनात दो शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही फर्जी डिग्री के आधार पर छल व कपट से नौकरी प्राप्त करने के संबंध में दोषी करार पाते हुए 05-05 वर्ष की कठोर कारावास की सजा तथा 10 हजार रुपए के अर्थदंड जुर्माने से भी दंडित किया गया है।
जनपद में तैनात फर्जी शिक्षक वीरेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह एवं रघुवीर सिंह बुटोला पुत्र भगत सिंह द्वारा अपनी बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त की गई। शिक्षा विभाग के एसआईटी एवं विभागीय जांच के अनुसार उक्त दोनों शिक्षकों को दो पृथक-पृथक फौजदारी मामलों में अलग-अलग वर्षों में प्राप्त फर्जी बीएड की डिग्री से नौकरी प्राप्त करने पर उनकी बीएड की डिग्री का सत्यापन कराया गया।
इसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से जांच आख्या प्राप्त हुई जिसमें उपरोक्त दोनों फर्जी शिक्षकों के द्वारा कोई भी बीएड की डिग्री जारी नहीं हुई पाई गई। शासन द्वारा एसआईटी जांच के उपरांत दोनों शिक्षकों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार सैनी के न्यायालय द्वारा उक्त फर्जी शिक्षकों को फर्जी डिग्री के आधार पर छल व कपट से नौकरी प्राप्त करने के संबंध में दोषी करार पाते हुए अभियुक्तों को धारा-420 भारतीय दंड संहिता, 1860 के अंतर्गत 05-05 वर्ष की कठोर कारावास की सजा तथा दस हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया गया है। साथ ही जुर्माना अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाई गई है। दोषसिद्ध फर्जी शिक्षक वीरेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह एवं रघुवीर सिंह बुटोला पुत्र भगत सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर दंडादेश भुगतने हेतु जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है।
वहीं इस निर्णय एवं आदेश की प्रतिलिपि शिक्षा निदेशालय को भी प्रेषित की गई है ताकि शिक्षा विभाग के गैर जिम्मेदार शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। राज्य सरकार की ओर से उक्त मामले में प्रभावी पैरवी अभियोजन अधिकारी प्रमोद चंद्र आर्य एवं विनीत उपाध्याय द्वारा की गई।
शहर में व्यापारियों के हो रहे नुकसान पर चिंता प्रकट की – पूर्व मुख्यमंत्री
हरिद्वार ( कुलभूषण ) नि.वर्तमान महापौर अनीता शर्मा के कैंप कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार हरीश रावत का आगमन हुआ
कार्यालय पर हुई चर्चा में शहर के विभिन्न मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा हुई संजय पालीवाल द्वारा शहर में व्यापारियों के हो रहे नुकसान पर चिंता प्रकट की गई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि शहर का व्यापारी उजड़ जाएगा नि वर्तमान महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि हर की पौड़ी सुभाष घाट पर कई वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं बड़े-बड़े प्रदर्शन भी किया पर अधिकारी बजट की बंदर बात करने में व्यस्त हैं रोज गधों में गिरकर कहीं तीर्थ यात्री चोटिल हो रहे हैं! पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि सराय रोड पर यातायात का भारी दबाव रहता है सड़क की हालत खस्ता है रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है!
इन सब विषयों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता प्रकट की इन विषयों को गंभीरता से उठाया जाएगा और जल्दी एक आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी! निर्भरतमन पार्षद उदयवीर चौहान जफर अब्बासी राव हरि शायरी दिनेश पुंडीर हरिद्वार लाल सत्येंद्र वशिष्ठ बृजमोहन भारतवाल गौरव शर्मा रणवीर शर्मा लालटेश मिश्रा यशपाल शर्मा देवेश गौतम वसीम सलमानी अमित राजपूत भुवन महेंद्रू रमेश महेंद्रु अरिजीत सिंह संजय अक्षय शर्मा आनंद करण वर्मा आरती शर्मा आदि उपस्थित रहे!
कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाल कारिडोर मामले पर प्रदेश सरकार पर बोला हमला
हरिद्वार ( कुलभूषण )जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार,शहर व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ व डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर मशाल यात्रा का आयोजन शिवमूर्ति रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी तक किया गया, जिसमें व्यापारियों , स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रशासन को आर-पार की लड़ाई के लिए चेताया।।
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार के प्राचीनतम स्वरूप , धार्मिक भावनाओं को और स्थानीय नागरिकों के हितो की रक्षा हर कीमत पर की जाएगी,
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को किसी को भी नष्ट नहीं करने दिया जाएगा, कारिडोर योजना से हरिद्वार के व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों के सामने बेरोजगारी का सवाल खड़ा हो जाएगा,जिसे हरिद्वार की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी,
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए शहर व्यापार मंडल महामंत्री अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि हरिद्वार में कारिडोर योजना की कोई आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ कुछ नेताओं और अधिकारियों की धनपशु योजना मात्र है ,
पूर्व विधायक रामयश सिंह और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कारिडोर योजना का कोई औचित्य नहीं है यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की साज़िश है,
कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा और मनोज सैनी ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कारिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक नहीं की तो हरिद्वार वासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे,
सोम त्यागी और डा सुशील शर्मा ने कहा कि हरिद्वार कारिडोर योजना और पाड टैक्सी योजना से सरकार हरिद्वार के मूल स्वरूप को
तहस नहस करना चाहती है,जिसे हरिद्वारजन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे , इस मौके पर बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ व व्यापारीनेताओं ने भाग लिया।
सीएम धामी ने किया बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ‘50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ‘50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खलंगा मेला आयोजन समिति को 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। ‘50वाँ खलंगा मेला स्मारिका’ का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि खलंगा मेला पूर्वजों की वीरता और अदम्य साहस को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने महान सपूत सेनानायक कुंवर बलभद्र थापा और उनके वीर साथियों, वीरांगनाओं को भी नमन किया। उन्होंने कहा खलंगा की वीरभूमि में वर्ष 1814 के एंग्लो-गोरखा युद्ध में सेनानायक कुंवर बलभद्र थापा और उनके वीर सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस युद्ध में कुंवर बलभद्र थापा और उनके वीर सैनिकों ने ब्रिटिश सैनिकों की विशाल सेना का सामना करते हुए अपनी वीरता और रणनीतिक कौशल से ब्रिटिश सेना को खदेड़ दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये युद्ध हमारे वीर गोरखा योद्धाओं के अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति उनके असीम प्रेम का प्रतीक है, जो हमेशा हमें देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा। खलंगा की गाथा हमारे वीर पूर्वजों के अप्रतिम साहस का एवं हमारी गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा ये मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजते हुए उसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का भी एक माध्यम है। हमारे देश की ऐतिहासिक धरोहरें हमारे गौरवमयी अतीत की पहचान होने के साथ हमारे संस्कृति रूपी वट वृक्ष की मजबूत जड़ें भी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी संस्कृति को मजबूत करने का कार्य पूरे देश में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। खलंगा युद्ध स्मारक को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में रखना, इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा राज्य सरकार गोरखा समाज के उत्थान के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और उनके विकास व कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। निश्चित ही ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को इन गोरखा समाज की परंपराओं को संजोए रखने तथा अपने पूर्वजों की वीरता और बलिदान को याद रखने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, बलभद्र ख़लंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा, कुलदीप बुटोला, विश्वास डाबर, विजय बलूनी, पदम सिंह, ब्रिगेडियर राम सिंह थापा एंव लोग मौजूद रहे।