Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 121

प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर भी आवश्यक निर्देश दिए

0

सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण

-एमडीडीए उपाध्यक्ष  बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक

देहरादून, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन 1905 सहित प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

प्राधिकरण सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा करते हुए इसकी प्रगति पर संतोष प्रकट किया। हालांकि, उपाध्यक्ष  ने 1905 की लंबित शिकायतों पर अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में संबंधित लोगों से दूरभाष पर बात की जाए और अब तक कि प्रगति के बारे में उन्हें अवगत कराएं।

उपाध्यक्ष ने इस दौरान आढ़त बाजार परियोजना के साथ ही आईएसबीटी में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समूचे आईएसबीटी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही पहाड़ी शैली में फसाड के कार्य करने के भी उनके द्वारा निर्देश दिए गए। इसके अलावा परिसर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष  ने विकासनगर के शाहपुर, कल्याणपुर में लैंड बैंक की तर्ज पर अन्य स्थानों पर भी लैंड बैंक बनाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मानचित्रों के निस्तारण की प्रगति पर भी संतोष प्रकट किया गया।

अवैध निर्माण पर करें कार्रवाई

उपाध्यक्ष ने इस दौरान अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्राधिकरण में चार्ज संभालने के बाद उनके द्वारा अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है। बीते दिनों त्योहारी सीजन के चलते उस कार्य की गति थोड़ी धीमी हुई है। ऐसे में प्राधिकरण महोदय द्वारा इस मामले में पुनः सभी सेक्टरों के अभियंताओं को तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सेक्टर वार शमन का टारगेट फिक्स करने के भी निर्देश दिए।

“आज प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश निर्गत किये गए हैं। अवैध निर्माणों को लेकर किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। इस हेतु अभियंताओं को विशेष निर्देश दिए हैं।”

द क्लेरिजेस नाभा रेजिडेंस : ऐतिहासिक वैभव और प्रकृति का मिलाजुला संगम

0

मसूरी – अगर आप जिंदगी को खास अंदाज में जीना चाहते हैं तो क्लेरिजेस नाभा रेज़िडेन्स उत्तराखंड का ऐतिहासिक और विलासिता से भरपूर होटल है, जिसका इतिहास 1830 से जुड़ा है। यह कभी नाभा के महाराजा का ग्रीष्मकालीन निवास हुआ करता था। यह खूबसूरत बुटीक होटल 13 एकड़ की भूमि में तैयार किया गया शानदार विला है, जहाँ देवदार और ओक के घने जंगल इसकी शोभा बढ़ाते हैं। इसका आकर्षक सिंगल-स्टोरी कॉलोनियल आर्किटेक्चर, पुराने जमाने की खूबसूरती को आधुनिक भारतीय विलासिता के साथ जोड़ता है, जो इसे एक यादगार और शांतिपूर्ण होटल होने का गौरव प्रदान करता है।
बड़े बदलाव के बाद, होटल ने अपनी मूल विशेषताओं को सुरक्षित रखते हुए, आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक रूम के साथ मेहमानों के अनुभव को और बेहतर बनाने का प्रयास किया है ।जो द क्लेरिजेस नाभा रेज़िडेन्स को मसूरी में एक प्रमुख गंतव्य के रूप में फिर से स्थापित करता है, जहाँ ठहरने वाले लोग मसूरी के समृद्ध इतिहास का आनंद लेते हुए अद्वितीय विलासिता अनुभव कर सकते हैं।

यहाँ बाईस आलीशान कमरे है । जो आधुनिक साज सज्जा से निर्मित हैं। यहां पहुंचने वाले मेहमान दो शानदार डाइनिंग हॉल का आनंद ले सकते हैं जहाँ विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ, विक्टोरियन बार में बैठकर सिग्नेचर कॉकटेल के साथ खुशनुमा माहौल का मजा लिया जा सकता है।सुकून की तलाश में आए लोगों के लिए, द सेराफिक स्पा एक शांतिपूर्ण स्थान है, जहाँ मेहमान तरोताजा और रिलेक्स महसूस कर सकते हैं।

मसूरी के केंद्र में स्थित यह खास होटल शहर के शोर-शराबे से दूर एक शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करती है। यहाँ से आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकते हैं ।

बात करे अगर होटल क्लेरिजेस नाभा कि तो यह होटल ब्रिटिश समय के आकर्षण को प्रस्तुत करता है। इसके अंदर लगे फर्नीचर, खूबसूरत कलाकृतियाँ और पुराने फोटोग्राफ्स मसूरी के महाराजा की विरासत की कहानी बयां करते हैं।

इस जगह में आने के बाद आप सभी तरह की सुविधाओं का अनुभव कर सकते है। साथ ही मेहमान यहाँ हरे-भरे वातावरण और पहाड़ों की गोद में शादी ब्याह के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। देवदार और ओक के जंगलों से घिरे इस होटल में एक वेलनेस स्पा, फिटनेस जिम आरामदायक लाइब्रेरी और पूरे क्षेत्र में बेमिसाल विलासिता का अनुभव मिलता है।

होटल का इतिहास भी काफी दिलचस्प है। इसे 1830 में एक आयरिश व्यक्ति सियारन ओ’हारा ने बनाया था, जो कैप्टन यंग (लैंडोर और मसूरी के संस्थापक) के साथी थे। इसके बाद यह संपत्ति थॉमस स्कली को दी गई, जिन्होंने इसे ट्रेवर ओवरेंड को बेच दिया। 1903 में लेफ्टिनेंट स्टेनली स्किनर ने इसे खरीदा, और 1904 में यह डब्ल्यू.ए. गॉर्डन के पास चली गई। बाद में गॉर्डन परिवार ने इसे भोपाल के उच्च पदस्थ उल्लाह खान को बेचा। अंत में, 20 अगस्त 1949 को इसे नाभा की महारानी साहिबा उर्मिला देवी ने खरीदा।
द क्लेरिजेस नाभा रेज़िडेन्स उन लोगों के लिए एक आदर्श स्थान है, जो शांति, इतिहास की सुंदरता और आधुनिक विलासिता का अनुभव करना चाहते हैं। यह स्थान हर आगंतुक को एक खास अनुभव का वादा करता है।

विज्ञान और तकनीक के बिना विकास संभव नहीं: राज्यपाल

0

देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित पांचवे देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव-2024 का उद्घाटन किया। 4 दिवसीय इस महोत्सव में 30 से अधिक तकनीकी और वैज्ञानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के परिसर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों एवं वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी आधारित संस्थाओं ने नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। राज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के प्रोजेक्ट्स की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्तमान समय की जरूरत है और इसे स्वीकार किए बिना हमारी प्रगति और विकास संभव नहीं है। हमें प्रत्येक क्षेत्र में विकास करना है तो विज्ञान और तकनीकी को स्वीकार करना और इसके साथ चलना जरूरी है। आज के दौर में यह हर समाज, देश की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने कहा कि समय के साथ जो तकनीकी परिवर्तन हो रहा है उसी अनुसार अपने आपको डालना जरूरी है।
राज्यपाल ने कहा कि स्कूली जीवन से ही छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित किया जाना चाहिए। इस दिशा में देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विकसित देशों के साथ प्रतिस्पर्धा में आगे हैं तो उसका आधार विज्ञान और प्रौद्योगिकी ही है। उन्होंने कहा कि हमें नवाचार और शोध के साथ ही स्किल आधारित शिक्षा पर विशेष जोर देना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हमारे छात्र स्कूली जीवन से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समृद्ध हों।
राज्यपाल ने उपस्थित छात्रों से कहा कि आप सभी अपने अंदर वैज्ञानिक चेतना व नवाचारी सोच को विकसित करें और आप सभी विज्ञान और तकनीकी के ब्रांड एंबेसडर बनें। उन्होंने कहा कि यहां से पूरे भारत में विज्ञान और तकनीकी की ज्योति जले। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा देश और राज्य की असली ताकत हैं जिनके बलबूते भारत विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। राज्यपाल ने आयोजकों से महोत्सव के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित करने का अनुरोध किया और कहा कि इस मंच को ऐसा रूप दे कि यह शोध, विकास और नवाचार का एक केंद्र के रूप में स्थापित हों।
इस अवसर पर उपस्थित तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी को महोत्सव के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। महोत्सव में कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय प्रो. ओंकार सिंह, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, निदेशक यूसर्क प्रो. अनिता रावत, आयोजन सचिव कुंवर राज अस्थाना, विश्वविद्यालय के कुलसचिव सतेन्द्र सिंह सहित अनेक वैज्ञानिक, विज्ञान प्रेमी, विभिन्न संस्थानों के निदेशक गण, संकायों के विभागाध्यक्ष, शिक्षाविदों और स्कूल/कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण गठन पर तत्काल हो कार्यवाही:  महाराज

0

देहरादून(आरएनएस)। पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए पर्यटन मंत्री ने बुधवार को उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण के गठन को कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि जल्द प्रक्रिया को पूरा किया जाए। ताकि अगले साल चार धाम यात्रा को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके। पर्यटन विकास परिषद में हुई समीक्षा बैठक में महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा समेत अन्य धामों और प्रमुख पर्यटन स्थलों में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने को यात्रा विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। इससे व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी। महाराज ने कहा कि रुद्रप्रयाग स्थित दूरस्थ गांव ब्यूंखी को पर्यटन ग्राम बनाने के अलावा नाथ सर्किट, पांडव सर्किट, विवेकानंद सर्किट और रविंद्र नाथ टैगोर सर्किट बनाने की कार्यवाही भी शुरू की जाए। महाराज ने जीएमवीएन और केएमवीएन के एकीकरण की प्रक्रिया को भी तेज किए जाने के निर्देश दिए। जल्द विधिवत प्रस्ताव तैयार कर एकीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
महाराज ने निर्देश दिए कि टनकपुर होते हुए जनकपुर नेपाल के लिए रघुनाथ जी की यात्रा और पशुपतिनाथ से त्रियुगीनारायण तक शंकर जी की बारात के आयोजन को संस्कृति विभाग के साथ मिलकर तैयारियां की जाएं। कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ-साथ भारत नेपाल संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
कहा कि विदेश भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा के दौरान नगद धनराशि देने का प्रावधान नहीं है, इसलिए विदेश भ्रमण के दौरान ट्रैवल कार्ड के प्राविधान होना चाहिए। कहा कि कालीमठ मंदिर की सीढ़ियां काफी खड़ी हैं। इससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सीढ़ी के स्टेप को छोटा करने के साथ साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों को मंदिर तक जाने के लिए व्हील चेयर ले जाने के लिए भी व्यवस्था की जाए। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर सचिव अभिषेक रोहेला, पूजा गर्ब्याल, संतोष गंगवार मौजूद रहे।
एएसआई से मांगी जाएगी छूट
महाराज ने रुद्रप्रयाग स्थित प्राचीन मनणामाई मंदिर के स्थलीय विकास के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एसआई) संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत के नियमों में शिथिलता बरतने को केंद्र सरकार से बात की जाएगी। एएसआई के कड़े प्रावधानों के चलते संरक्षित मंदिरों की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर पाबंदी है। इस कारण पौराणिक मंदिरों का स्थलीय विकास, जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है।

तीन नाबालिग घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज

0

हल्द्वानी(आरएनएस)।  हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाके से तीन नाबालिग घर से लापता हो गए हैं। तीनों की संबंधित थाना क्षेत्र में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। वनभूलपुरा निवासी कम्मो देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी नेहा 19 नवंबर से लापता है। स्कूल जाने के बाद उनकी बेटी घर पर आकर फिर कहीं चली गई। अब तक वापस नहीं लौटी। इसके अलावा रामपुर रोड निवासी आशीष सुमन ने बताया कि उनका 12वीं में पढ़ने वाला बेटा आशिंत्य सुमन 18 नवंबर से गायब है। पुलिस को खोजबीन के लिए तहरीर दी है। वहीं कोतवाली क्षेत्र के नीलियम कॉलोनी निवासी सुनीता भट्ट ने बताया कि उनका बेटा हार्दिक भट्ट जिसकी उम्र 17 वर्ष है, वह 13 नवंबर से लापता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी नितिन नाम के लड़के से बात हुई, जिसने हार्दिक के उसके पास होने की बात कही, लेकिन वह अब फोन नहीं उठा रहा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी की जा रही है। शीघ्र लापता छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा।

दूल्हे के पिता से रुपये छीनने वाले बदमाशों पर मुकदमा

0

रुड़की(आरएनएस)। अमित त्यागी निवासी रोहना खुर्द मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर की देर शाम को वह अपने पुत्र की बारात लेकर दिल्ली रोड स्थित गोदावरी होटल में पहुंचे थे। रात करीब 10:15 बजे वह होटल से बाहर निकले तो बाइक पर आए तो बदमाशों ने उनके हाथ में टंगा बैग छीन लिया था। उसमें करीब एक लाख 80 हजार रुपये नकद रखे थे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटो तक कांबिंग की थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं।

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में 53526 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, कुल 57.64 फीसदी मतदान।

0

“90875 मतदाताओं में से कुल 53526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
44919 पुरुष मतदाताओं में से कुल 25197 व 45956 महिला मतदाताओं में से कुल 28329 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया”

 

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)- 07-केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव 57.64 फीसदी मतदान के साथ शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शान्ति पूर्वक संपन्न हुए मतदान के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी है। साथ ही सभी मतदाताओं का मतदान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिये आभार व्यक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विधान सभा उप निर्वाचन के मतदान के बाद बताया कि 07-केदारनाथ उप निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधान सभा उप निर्वाचन में इस बार कुल 90 हजार, 875 मतदाता थे जिनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता तथा 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28 हजार 329 महिला मतदाता तथा 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि विधान सभा के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों हेतु तैनात अधिकतर पोलिंग पार्टियां आज वापस आना शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद 07 पोलिंग पार्टियां कल प्रातः लगभग 9-10 बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी।

मुख्यमंत्री धामी ने किया दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जनरेशन इंडिया और उत्तराखण्ड सरकार के बीच एमओयू भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव हमारे युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। यह कॉन्क्लेव युवाओं को उनकी क्षमता के अनुरूप सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को दुगना करने के लक्ष्य को लेकर सरकार कार्य कर रही है। दो साल में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 1.3 गुना वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं।   राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 नई नीतियां बनाई हैं। उत्तराखण्ड राज्य  के युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। राज्य में एक साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय भी तेजी से बढ़ी है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की रैकिंग में राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में हम राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने के साथ-साथ कौशल विकास और रोजगार सृजन में भी उल्लेखनीय कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जहां 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है। यदि इस ऊर्जा को सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, तो हमारा देश न केवल एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा, बल्कि एक सशक्त और समृद्ध समाज की नींव भी रख सकेगा। यही कारण है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ही स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को उनकी रुचि और क्षमताओं के अनुसार उत्कृष्ट और व्यावसायिक रूप से उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान करना था। यह अभियान न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ा रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग से हमारी सरकार भी राज्य में युवा शक्ति को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ इस संबंध में निरंतर कार्य कर रही है। कौशल विकास को राज्य के प्रमुख एजेंडे में शामिल करते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हजारों युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का रोजगार परिदृश्य तेज़ी से बदल रहा है, तकनीकी नवाचार और वैश्विक परिवर्तन के कारण रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। इसके लिए हमें अपने युवाओं को “फ्यूचर-रेडी“ बनाना होगा। इस दिशा में युवाओं को “डिमांड बेस्ड स्किल ट्रेनिंग“ देने के लिए विभिन्न उद्योगों और कॉरपोरेट संस्थानों के साथ समझौते किए गये हैं। राज्य के 13 आई.टी.आई. संस्थानों में दीर्घकालिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ 20 अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं। साथ ही, आई.टी.आई. काशीपुर में इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में एक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस“ स्थापित किया गया है। फिलिप्स के सहयोग से आई.टी.आई. हरिद्वार में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के लिए एक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस“ स्थापित किया गया है। अशोक लेलैंड कंपनी के साथ भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अशोक लेलैंड प्रत्येक वर्ष हमारे एक हजार युवाओं को अपने प्लांट में इंटर्नशिप और रोजगार प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विदेशी प्लेसमेंट नीति के तहत राज्य के युवाओं को विदेशी भाषाओं सहित विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि हमारे युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। इसके पहले चरण में 23 युवाओं को जापान भेजा है। 25 युवाओं को जर्मनी और ब्रिटेन में नर्सिंग क्षेत्र हेतु भेजने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कॉन्क्लेव में विभिन्न सत्रों के माध्यम से राज्य के प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स, जैसे आयुष, वेलनेस, पर्यटन, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण, वन आधारित आजीविका, डिजिटल मार्केटिंग, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था, अक्षय ऊर्जा आदि पर चर्चा से जो विचार और सुझाव प्राप्त होंगे। वे राज्य में युवाओं के कौशल विकास के लिए तैयार की जाने वाली नीतियों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होंगे।
कौशल विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। औद्योगिक संस्थानों की मांग के अनुसार युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास के लिए लघु अवधि के कोर्स भी नियमित कराये जा रहे हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना परिषद श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, उपाध्यक्ष सेतु आयोग श्री राजशेखर जोशी,  प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, नीति आयोग में राज्य से नोडल अधिकारी श्रीमती सोनिया पंत, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल, अपर सचिव श्री विजय जोगदण्डे, एसीईओ सीपीपीजीजी डॉ. मनोज पंत, अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली उपस्थित थे।

गुरुपर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन

0

चमोली, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फैडरेशन द्वारा बंड क्षेत्र दशोली चमोली के किरुली गाँव के प्राथमिक विद्यालय में गुरू पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन किया, कार्यक्रम में 30 स्कूली बच्चों ने भाग लिया l
आगाज के कार्यक्रम संयोजक जयदीप किशोर ने बताया की, इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 के दिवाकर कुमार ने प्रथम स्थान, कुमारी दीपशिखा द्वितीय स्थान, कुमारी आदिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कुमारी श्रृष्टि और मास्टर सूर्या को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया l
निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा गुसाईं, श्रीमती मंजू बिष्ट, श्रीमती मालती नेगी सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल, किरुली, रूरल फोक टेल्स के संस्थापक एवं वरिष्ठ पेंटर दीप डोभाल और भूपेंद्र कुमार शामिल रहे, कुल 30 प्रविष्ठियों में से कुल 5 को चयनित किया गया l इस कार्यक्रम में सभी 30 विद्यार्थियों को नोट बुक, पेन्सिल आदि भी वितरित की गयी और अंत में बच्चों को चॉकलेट भी बांटी गयी l
मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमन प्रीत कौर ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा और अन्य स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा l

भाजपा को नगर निगम देहरादून के 15 साल के भ्रष्टाचार का देना होगा हिसाब : अभिनव थापर

0

देहरादून, महानगर कांग्रेस ने भाजपा के ’15 साल, देहरादून नगर निगम में भ्रष्टाचार’ के खिलाफ” नगर निगम घेराव किया, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में सम्मलित हुए। प्रदर्शन में उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, नवीन जोशी, सूर्यकांत धस्माना व अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने किया।
कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है और केदारनाथ में भी जनता जीतने वाली है और भाजपा हारने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 1 साल से अधिक समय से निकाय चुनाव न कराना भी उनकी हार के डर को साफ दर्शाता है ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा को नगर निगम देहरादून के 15 साल के भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा । देहरादून में 1537 करोड़ के स्मार्ट सिटी भ्रष्टाचार से लेकर 15 साल में नगर निगम देहरादून की हर मोर्चे पर विफलता को लेकर देहरादून की जनता त्रस्त है अतः जनता के मुद्दों पर हमारा जनसंघर्ष जारी रहेगा !
कांग्रेस के प्रदर्शन सैकड़ों कार्यकताओं ने ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ! ” की तख्ती लेकर नगर निगम में भाजपा के 15 साल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने नगर निगम देहरादून के वार्डों में क्षेत्रीय वासियों के साथ ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ! ” अभियान चलाया हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में देहरादून युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी , मसूरी विधानसभा अध्यक्ष अंकित थापा , अभिषेक मेहता, अनिमेष, आयुष शर्मा, साहिल, कृष्णा मारवाह, राजा सोनकर, दीपक धीमान व कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।