देहरादून, डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। अब अपर सचिव स्तर के अधिकारी राज्य के हर विकासखंड में जाएंगे और राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सभी अधिकारी विकासखंड के एक या दो गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से भी संवाद करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में गांवों के विकास का क्या हाल है, प्रदेश और केंद्र की ओर से संचालित विकास योजनाओं की क्या स्थिति है, स्थानीय लोगों की विशिष्ट समस्याएं क्या हैं, इसका जायजा लेने के लिए अपर सचिव स्तर के अधिकारी सभी 13 जिलों के 95 विकासखंडों में पहुंचेंगे और विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।शासनादेश के अनुसार सभी अधिकारी विकास योजनाओं का निरीक्षण कर केंद्र और प्रदेश स्तर के ध्वजवाहक कार्यक्रमों व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही ब्लॉक स्तर पर होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में भी प्रतिभाग करेंगे। केंद्र और प्रदेश की लाभार्थी परक योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कर देखेंगे कि पात्र लोग लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिशानिर्देशन में उत्तराखण्ड के विकास को नई गति दी जा रही है। हम ‘अंत्योदय एवं गरीब कल्याण’ के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने के लिए तत्पर हैं। विकास गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव स्तर के अधिकारी गांवों के प्रवास पर जाएंगे तो विकास की वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी शासन को हो सकेगी। वरिष्ठ अधिकारियों के दूरस्थ गांवों का हाल जानने से विकास की योजनाएं भी गांवों की जरूरत के अनुसार बनाई जा सकेंगी।
ओएनजीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या का मामला, पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, जल्द होगा खुलासा
देहरादून, ओएनजीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।उल्लेखनीय है कि जीएमएस रोड के पॉश कालोनी अलकनन्दा एन्क्लेव में अकेले रह रहे ओएनजीसी के सेवानिवृत्त इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की बीती शाम नृशंस हत्या कर दी गयी थी। पडोसियों ने जब आवाज सुनी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो मकान के सभी कमरों की लाइटें जल रही थी। हत्यारे ने जिस तरह से अशोक कुमार गर्ग की हत्या की इससे यह तो साफ हो जाता है कि उसको काफी गुस्सा था। पेट पर इन घावों से उनकी आंते भी बाहर आ गयी थी। पुलिस की शुरूआती जांच मेें मामला लूट का नहीं लग रहा था क्योंकि कमरे में रखे पैसे उसी जगह पर सुरक्षित रखे हुए थे। घर का हर सामान जहां जैसा रखा रहता था वैसे ही रखा था। मौके पर कुछ भी अस्त व्यस्त नही दिख रहा था। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।
शीतकालीन यात्रा एवं चारधाम यात्रा—2025 के संबंध में सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक
देहरादून, सचिवालय में शीतकालीन यात्रा एवं चारधाम यात्रा—2025 के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान उन्होने बताया कि शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने जीएमवीएन के होटलों में 25: छूट देने का निर्णय भी लिया है। बैठक के दौरान चारधाम यात्रा—2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के लिए पार्किंग लॉट्स बनाने, चारधाम में श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण में सम्मानित हक—हकूकधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। साथ ही राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों एवं अन्य हिडन डेस्टिनेशंस को बढ़ावा देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षित आवास की व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाये।