Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1130

कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत वर्चुअल रैली और प्रचार के मोर्चे पर भाजपा आईटी सेल ने बनाई बढ़त

0

देहरादून, चुनाव आयोग की कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए वर्चुअल रैली और हाइटेक प्रचार के मोर्चे पर भाजपा ने अन्य पार्टियों से बढ़त बनाई हुई है | चुनावी दृष्टि से प्रदेश भाजपा आईटी प्रभारी अजीत नेगी ने जानकारी देते कहा कि रैली और प्रचार के लिए दो वर्चुअल स्टुडियो के अलावा जरूरी ऑन ग्राउंड और ऑन एयर स्पेस के साथ प्लेटफॉर्म तैयार किए जा चुके हैं | वहीं इससे पूर्व कोरोना काल में पार्टी के वर्चुअल संवाद और बैठकों का अनुभव भी भाजपा को अन्य दलों से इक्कीस साबित करेगा |

देहारादून के रेसकोर्स में वर्चुअल स्टुडियो के उदघाटन के साथ ही भाजपा आईटी प्रकोष्ठ ने कोविड के साये तले होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है | इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के चुनावी दृष्टि से प्रभारी अजीत नेगी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश संगठन और कार्यकर्ताओं के पास कोरोना के इन दो वर्षों में वर्चुअली बैठकों व अन्य कार्यक्रमों का अनुभव हैं | इस दौरान समय समय पर केंद्रीय नेत्रत्व का मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा है | उन्होने बताया कि चुनाव आयोग की कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत प्रचार करने की चुनौती भाजपा प्रदेश आईटी विंग ने स्वीकार करते सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया है | इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी राष्ट्राध्यक्ष जी पी नड़ड़ा समेत अन्य राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेताओं की रैली के लिए दो वर्चुअल स्टुडियो को तैयार किया है, जहां से वह जनता को संबोधित करने वाले हैं | वहीं इससे पूर्व देहारादून स्थित प्रदेश कार्यालय से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की हल्द्वानी के लिए सफलतापूर्वक वर्चुअल पत्रकार वार्ता आयोजित करवायी जा चुकी है | इसी तरह जनता के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म तैयार करने हेतु आवश्यक ऑन ग्राउंड और ऑन एयर स्पेस तैयार कर लिया गया है |
आईटी प्रभारी ने दावा किया कि वर्चुअल रैली और प्रचार के लिए एक और जहां सभी आवश्यक तकनीकी व्यवस्थता पूरी हो गयी है वहीं कार्यकर्ताओं व नेताओं को मण्डल व बूथ स्तर तक ट्रेनिंग देकर वर्चुअल फेमिलियर बनाया गया है | इससे पूर्व विगत दो वर्ष के कोरोनाकाल में पार्टी के राष्ट्रीय नेत्रत्व से तालमेल वाले कार्यक्रमों व बैठकों का वर्चुअल अनुभव ऐसा करने में बहुत मददगार साबित हुआ है | अजीत नेगी ने दावा करते हुए कहा कि अबकी बार 60 पार के संकल्प को पूरा करने में पार्टी आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है |

मेरे पास पत्नी का एक ही विकल्प है, जो मेरी पत्नी ही है, बहुतों के पास बहुत सारे विकल्प हो सकते हैं : दिलीप रावत

0

देहरादून, विधान सभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही राजैनिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान चल रहा है, उत्तराखंड़ की सभी सीटों भाजपा जहां प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची में जुटी है। वहीं लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ष 2012 से लैंसडौन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक महंत दिलीप रावत ने स्पष्ट किया कि उनके लिए पार्टी के रूप में भाजपा और सीट के तौर पर लैंसडौन ही एकमात्र विकल्प है। साथ ही आगे जोड़ा, ‘मेरे पास पत्नी का एक ही विकल्प है, जो मेरी पत्नी ही है। बहुतों के पास बहुत सारे विकल्प हो सकते हैं।’

लैंसडौन क्षेत्र में कोटद्वार से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी पिछले कुछ समय से सक्रिय हैं। हरक सिंह लैंसडौन सीट से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे हैं। यही नहीं, लंबे समय से अनुकृति ने भी लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाई हुई है। इससे वर्तमान में लैंसडौन का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक दिलीप रावत की बेचैनी बढ़ गई है, पिछले कुछ दिनों से विधायक दिलीप रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं। इस बीच दिलीप के कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने की चर्चा चली, जिसे बीते दिवस ही उन्होंने सिरे से नकारते हुए इसे विरोधियों की साजिश बताया। विधायक दिलीप रावत ने शनिवार को देहरादून में भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में इशारों ही इशारों में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा उनका अकेला परिवार है, उनके पास एक ही विकल्प है भाजपा। कहीं और जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। साथ ही कहा कि जहां तक उनकी दावेदारी का प्रश्न है तो इसका भी एकमात्र विकल्प लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र ही है।

केवल परिवार के आधार पर टिकट देना ठीक नहीं

विधायक रावत ने एक प्रश्न पर कहा कि वह राजनीति में परिवारवाद के विरुद्ध नहीं हैं। इसमें यह देखा जाना चाहिए कि जिसे टिकट दिया जा रहा है, राजनीति में उसकी पृष्ठभूमि व योगदान क्या है। उसने पार्टी और समाज के लिए क्या-क्या काम किए हैं, इसका भी आकलन होना चाहिए। केवल और केवल परिवार के आधार पर ही टिकट देना राजनीति के लिए किसी भी दशा में अच्छा नहीं कहा जा सकता।

Covid-19: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 20718 नए मामले, सक्रिय मामले 93 हजार के पार

0

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,718 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं और पॉजिटिविटी दर 30.64% है।

नई दिल्ली: देश के अन्य जगहों की तरह दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,718 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं और पॉजिटिविटी दर 30.64% है। बता दें कि दिल्ली में एक से 14 जनवरी के बीच कोविड-19 के मामलों की संख्या लगभग नौ गुना बढ़ी है, लेकिन इसी अवधि के दौरान शहर के अस्पतालों में वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या में केवल दोगुना वृद्धि हुई है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि आज करीब 20 हजार नए मामले आने की उम्मीद है और यह संख्या गत शुक्रवार को सामने आए 24,383 मामलों से कम है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,867 नए मामले सामने आए थे जो महामारी शुरू होने से अब तक 24 घंटे में आए सबसे अधिक मामले थे।

वहीं, मीडिया से मुखातिब होते जैन ने कहा, “हम कह सकते हैं कि मामलों के लिहाज से महामारी दिल्ली में चरम पर पहुंच चुकी है। संक्रमण की गति धीमी होनी शुरू हो गई है। देखते हैं कब कमी आएगी।” उन्होंने दोहराया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की भर्ती होने की दर स्थिर है। यह पूछे जाने पर कि मामलों में कमी आने के साथ क्या दिल्ली में लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी. अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “इंतजार करें। मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। कल नए मामलों की संख्या कम होकर 24 हजार पर आ गई और आज यह 20 हजार के करीब हो जाएगी। इन्हें 15 हजार या इससे कम होने दीजिए तब हम देखेंगे।”

 

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को इस्माली तालिबानी की ओर से मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस और खुफिया विभाग हुआ सक्रिय

0

हरिद्वार, तीर्थ नगरी हरिद्वार में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को इस्माली तालिबानी की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गयी । पुलिस ने इस मामले में आश्रम के प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 2008 में भी स्वामी राजराजेश्वराश्रम को ऐसा ही पत्र मिला था। हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक कनखल स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम में शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के आश्रम के प्रबंधक नारायण शास्त्री ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 13 जनवरी को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को पोस्ट के माध्यम से इस्लामी तालिबान का एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसके बाद महाराज ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने पर कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान आश्रम में पहुंचे और महाराज से मुलाकात कर पत्र के बारे में जानकारी ली। वहीं महाराज को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Post Office की सबसे ज्यादा फायदे वाली स्कीम! सिर्फ 5 साल के निवेश में मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा

0

नई दिल्ली:Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन मुनाफे वाली स्कीम चलाता है. इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए योजनाएं हैं.

अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो तो आपके पास कुछ ही सालों में लखपति बनने का मौका है. आज आपको बता रहे हैं ‘पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम’ के बारे में जिसमें आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. यानी एक साधारण निवेश से आप महज 5 साल में 14 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में खुलवाएं खाता

अगर आप रिटायर हो चुके हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में चलने वाली स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme-SCSS) ज्यादा फायदेमंद और बेहतर है. अपनी जिंदगी भर की कमाई को ऐसी जगह निवेश की सलाह दी जाती है जो सुरक्षित हो और मुनाफा भी दे.

SCSS में खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए. 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों ने VRS (Voluntary Retirement Scheme) ले रखी है, वह लोग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं.

पांच साल में ऐसे मिलेंगे 14 लाख से ज्यादा

अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर (Interest Rate) के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है.

1000 रुपये में खुल सकता है खाता

इस स्कीम में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि (Minimum Amount) 1000 रुपये है. इसके अलावा इस खात में आप अधिकतम 15 लाख रुपये से ज्यादा नहीं रख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम एक लाख रुपये से कम है तो आप नकद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं. वहीं, एक लाख रुपये से ज्यादा पर खाता खुलवाने के लिए आपको चेक देना होगा.

 

मैच्योरिटी पीरियड कितना है

SCSS का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है, लेकिन अगर निवेशक चाहें तो इस समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है. इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसको बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा.

टैक्स में मिलती है छूट

टैक्स की बात करें तो अगर SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि 10,000 रुपये सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है.

Airtel के तीन ज़बरदस्त प्लांस जिनसे डरा Jio भी, आते हैं इस तरह के लाभ के साथ

0

Bharti Airtel कई प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) ऑफर करता है और कुछ ऐसे हैं जो यूजर्स को OTT बेनिफ़िट भी देते हैं। आज हम जिन प्लांस की बात करें तो ये तीन प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) बढ़िया OTT बेनिफ़िट के साथ आते हैं।

ये प्लांस (plans) Rs 1000 के अंदर ही होगा। तीनों प्लांस की कीमत Rs 599, Rs 699 और Rs 838 है। इनमें से दोनों प्लांस डिज्नी+ हॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन (disney+ hotstar) के साथ आते हैं जबकि तीसरा अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप (Amazon Prime membership) के साथ आता है।

Bharti Airtel का Rs 599 वाला प्रीपेड प्लान (Bharti Airtel Rs 599 Prepaid Plan)

भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) का Rs 599 वाला प्रीपेड प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन (Disney+ Hotstar Mobile) के साथ आता है जो पूरे एक साल तक मान्य है। इस प्लान की अवधि केवल 28 दिन है लेकिन कम अवधि में यह प्लान हर रोज़ 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) का फायदा देता है। यूजर्स को प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफ़िट भी मिल रहा है।

Bharti Airtel का Rs 699 वाला प्रीपेड प्लान (Bharti Airtel Rs 699 Prepaid Plan)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का Rs 699 वाला प्लान अमेज़न प्राइम बेनिफ़िट (Amazon Prime benefit) के साथ आता है। इस प्लान की वैधता 56 दिन है और प्राइम मेम्बरशिप भी 56 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling), प्रतिदिन 100 SMS और एयरटेल थैंक्स बेनिफ़िट (Airtel thanks benefit) के साथ आता है। प्लान के अंदर प्रतिदिन 3GB डाटा (daily data) मिलता है।

Bharti Airtel का Rs 838 वाला प्रीपेड प्लान (Bharti Airtel Rs 838 Prepaid Plan)

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का Rs 838 वाला प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल (Disney+ hotstar mobile) सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान के तहत प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है और प्लान में एयरटेल थैंक्स का बेनिफ़िट भी शामिल है।

विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर अधिकारियों की बैठक, पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के साथ ही फ्लैग मार्च के दिये निर्देश

0

देहरादून, राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त सुशील कुमार ने कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए सतर्कता व आत्मविश्वास से ड्यूटी करने की अपील की। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने भी पुलिसकर्मियों को मादक पदार्थ व धनराशि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने जनपद में निर्वाचन की तैयारियों व व्यवस्था की जानकारी दी। बताया कि जनपद के मतदेय स्थलों, निर्वाचन कार्य में कोविड गाइडलाइन के तहत सभी औपचारिकताएं व कार्मिकों का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों के लिए सामग्री वितरण की तैयारी, पोलिंग पार्टियों की रवानगी के स्थल, वाहन, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि सभी व्यवस्थाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने निर्वाचन कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए पुलिस बल की तैयारियों से अवगत कराया |

मंडल आयुक्त ने निर्वाचन की समस्त गतिविधियों को कोविड प्रोटोकाल के अनुसार संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करवाने के साथ ही नियमित सैनिटाइजेशन को कहा। दिव्यांग एवं अधिक उम्र के मतदाताओं की सहायता के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर पोलिंग सहायक नियुक्त करने और सभी रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के साथ ही फ्लैग मार्च के निर्देश दिए।

ब्रैकिंग : विस्फोटक होने लगा कोरोना संक्रमण, आज मिले 3848 मरीज, दून में सबसे अधिक 1362 संक्रमित मिले

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार विस्फोटक रूप लेता जा रहा है जो प्रशासन के माथे पर चौंता की लकीर खड़ी कर रहा है, राज्य में शनिवार को राज्य में 3848 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो संक्रमितों की मौत हुई। अब तक कुल 7428 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1184 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 337537 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 14892 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 91.90 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 12.42 प्रतिशत पहुंच गई है।
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1362 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 719, हरिद्वार में 641, ऊधमसिंह नगर में 412, चंपावत में 67, पौड़ी में 168, अल्मोड़ा में 128, टिहरी में 109, पिथौरागढ़ में 50, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, रुद्रप्रयाग में 26, उत्तरकाशी जिले में 28 संक्रमित मिले हैं।

कोई भी लक्षण को न छुपाएं, फ्लू ओपीडी में दिखाएं, कोरोना टेस्टिंग जरूर कराएं

कोरोना बढ़ते संक्रमण के बीच
दून मेडिकल कॉलेजमचिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन से ऐसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जिनको पहले से कोई बीमारी है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन वायरस बहुत तेजी से फैलता है। ज्यादातर केस में ये हल्के लक्षण ही पैदा करता है जैसे कि बुखार, बदन दर्द, पीठ दर्द, गला खराब होना, खांसी, दस्त आदि। लेकिन जो मरीज बड़ी आयु के हैं या फिर पुरानी बीमारियों से ग्रसित हैं, उनमें ये गम्भीर रूप ले सकता है।

सभी आमजन से अपील है कि ऐसे कोई भी लक्षण को न छुपाएं, फ्लू ओपीडी में दिखाएं, कोरोना टेस्टिंग जरूर कराएं। डॉक्टर के परामर्श से दवाएं लें। पुराने मरीज अपनी दवाएं ना छोड़ें। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का का पालन जरूर करें। नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लें।

दून अस्पताल में इस वक्त 26 मरीज भर्ती है। जिनमें सर्वाधिक 21 से 40 साल की उम्र के 10 मरीज हैं। आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और चार नए मरीज भर्ती हुए हैं। नौ मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। शनिवार को अस्पताल में कोविशील्ड की 230 और कोवेक्सीन की 135 डोज लगाई गईं। 357 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराई है। ओपीडी में 910 मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया।

यूपी विधान सभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 107 प्रत्याशियों की सूची

0

नई दिल्ली,भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी। सबका साथ, सबका विकास ही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए एक नई विश्वास आज देश में सामने आई है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की। दिल्ली के भाजपा हेड क्वार्टर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी। सबका साथ, सबका विकास ही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के लिए एक नई विश्वास आज देश में सामने आई है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का विश्वास भाजपा पर है और एक बार फिर से पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतेगी। आज कुल 107 सीटों पर नामों का ऐलान हुआ। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 83 सीटों पर भाजपा के विधायक थे लेकिन सिर्फ 63 विधायकों को ही फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। जिन 20 लोगों को टिकट नहीं दिया गया है उन्हें संगठन के काम में लगाया गया है जबकि 21 नए प्रत्याशियों को शामिल किया गया है।

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में बताया कि पहले चरण के 58 सीटों में से 57 सीटों के लिए उम्मीदवार जबकि दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई। बाकी के नामों पर चर्चा पार्लियामेंट्री बोर्ड कर चुकी है और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। अपने ऐलान में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनावी मैदान में उतरेंगे जबकि केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। बाकी नामों की घोषणा करते हुए पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि नोएडा से पंकज सिंह उम्मीदवार होंगे। अतरौली से संदीप सिंह को फिर से टिकट दिया गया है। साहिबाबाद से सुनील शर्मा चुनावी मैदान में होंगे जबकि मथुरा से श्रीकांत शर्मा एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगे। जेवर से धीरेंद्र सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है। बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण से टिकट दिया गया है। गाजियाबाद से अतुल गर्ग के प्रत्याशी होंगे। आगरा कैंट से डॉक्टर जी एस धर्मेश को टिकट दिया गया है। आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय चुनावी मैदान में होंगे।

दूसरे चरण में बेहट से नरेश सैनी को टिकट दिया गया है। सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर को टिकट दिया गया है। सहारनपुर से जगपाल सिंह को टिकट दिया गया है। देवबंद से बृजेश सिंह रावत चुनावी मैदान में होंगे। नजीमाबाद से कुंवर भारतेंदु सिंह को टिकट दिया गया है। नगीना से डॉक्टर जसवंत को टिकट दिया गया है। धामपुर से अशोक कुमार राणा को टिकट दिया गया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है। बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है। आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा है।

अखिलेश यादव के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं, दलितों का किया अपमान : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यह उम्मीद लगायी जा रही थी कि उत्तर प्रदेश की भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली है लेकिन भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यह उम्मीद लगायी जा रही थी कि उत्तर प्रदेश की भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली है लेकिन भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी। चंद्रशेखर ने ऐलान किया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रहे हैं वह राज्य में अकेले के दम पर लड़ाई कलड़ेंगे। चंद्रशेखर ने समाजवादी पार्टी से किसी भी तरह का गठबंधन न करने के ऐलान के दौरान चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला और कहा कि अखिलेश ने दलितों का अपमान किया है। दलित किसी की दया के मोहताज नहीं है। वह अपनी लड़ाई अकेले दम पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दलितों को गंभीरता से नहीं लेते है। उन्होंने बार बार पार्टी को बुलाया लेकिन सही तरीके से मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और आखिर में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को चुनाव में दलितों की जरूरत नहीं हैं।
आपको बता दें कि अटकलें यह कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद शनिवार को दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन सुबह चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि वह अकेले ही पीसी करेंगे। इस दौरान ही अखिलेश यादव के साथ किसी भी तरह का कोई गठंबंधन नहीं करने का ऐलान किया।

पिछले लगातार कुछ समय से चल रही अखिलेश यादव के साथ मुलाकात पर चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा था कि “गठबंधन की पुष्टि हो गई है। इसलिए मैं वहां जा रहा हूं [प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए]। मैं सुबह 10 बजे प्रेस को बताऊंगा कि ैकिन शर्तों पर सब कुछ तय किया गया है। आजाद ने सपा के साथ सीट बंटवारे के समझौते के बारे में ब्योरा देने से भी परहेज किया।

हालांकि, पुलिस ने आजाद को उनके लखनऊ कार्यालय में कोविड -19 प्रतिबंध और धारा 144 के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पहले पार्टी को नोटिस जारी किया था लेकिन पार्टी ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बाद में पार्टी को पुलिस से बात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत दी गई।