Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1108

विधानसभा चुनाव 2022- जनपद की दोनों सीटों पर निर्दलीयों का जोर,असमंजस में राष्ट्रीय पार्टियां

0

रुद्रप्रयाग- आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद की दोनो सीटो पर कुल 25 प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला जनता जनार्दन आगामी 14 फरवरी को करेगी। कोविड को देखते हुये निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुशार सभी प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ रहा है। जनपद की दोनो सीटों पर भाजपा- काग्रेस सहित विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में जुटे है। ज्यों ज्यों प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है त्यों त्यों दोनो विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की ओर मतदाताओं का झुकाव राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की चिन्ता बढ़ा रहा है।
जनपद की दोनो सीटों की बात करें तो पिछली बार केदारनाथ विधानसभा पर जिस तरह निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने सबको चौकाते हुये अप्रत्याशित वोट हासिल कर जनता का विश्वास हासिल किया इस चुनाव में भी उनका जलवा जनता के बीच बरकरार दिख रहा । वहीं रुद्रप्रयाग विधानसभा की बात करें तो काग्रेस भाजपा में होने वाली सीधी टक्कर को काग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व कैविनेट मंत्री मातबर सिहं कडांरी ने निर्दलीय ताल ठोककर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया। उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में सुमार मातबर सिंह कंडारी को मिल रहा जनसमर्थन खासकर भाजपा व काग्रेस के लिये किसी परेशानी से कम नहीं है। बुजुर्ग व महिला मतदाताओं में उनकी पकड़ अभी तक के रुझानों के अनुसार रुद्रप्रयाग के नतीजे किसी भी दिशा में मोड़ सकते है।
केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाग्य अजमा रहे 13 प्रत्याशियों मे प्रमुख रुप से काग्रेंस के निवर्तमान विधायक मनोज रावत , अंतिम छणों में भाजपा का टिकट हासिल करने में कामयाब रही पूर्व विधायक शैलारानी रावत, उत्तराखंड क्रान्ति दल से लम्बा राजनीतिक अनुभव रखने वाले एडवोकेट गजपाल सिंह रावत, आम आदमी पार्टि से युवाओं में खासा जनाधार रखने वाले जिला पंचायत के उपाध्यक्झ सुमंत तिवाड़ी , निर्दलीय प्रतयाशी के रूप मे अपने समय मे गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले प्रखर बक्ता देवेश नौटियाल, व पिछले चुनावों में सारे राजनीतिक समीकरणों को उलट कुछ ही वोटो के अंतर से काग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत से पिछड़े निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत आदि शामिल है। इसके अलावा सपा, बसपा सहित अन्य निर्दलीय भी अपने अपने पक्ष में वोट के लिये मतदाताओं की दहलीज नाप रहे है।
जहाँ भाजपा व काग्रेंस के प्रत्याशियों को अपने परंपरागत कैडर के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का भरोसा है वहीं उक्रांद,आम आदमी पार्टी , भाकपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी समय समय पर जन सरोकारों में भागीदारी व जरूरत मंद, असहाय लोगों के संघर्षों में साथ रहने के चलते मतदाताओं का विश्वास जीतने की बात कह रहे है। केदारनाथ विधानसभा की तरह कुछ रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर भी देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा ने अपने निवर्तमान विधायक भरत सिंह चौधरी पर फिर से विश्वास जताया है वहीं काग्रेंस पार्टी ने पूर्व में जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के उपाध्यक्ष रहे व वर्तमान में जखोली ब्लॉक प्रमुख युवा प्रदीप थपलियाल को मैदान में उतारा है। उक्रांद की ओर से युवा पत्रकार मोहित डिमरी व आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट प्यार सिहं नेगी को मैदान मे उतारा है। रुद्रप्रयाग सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। जहां भाजपा के प्रत्याशी को अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर जनता का पुनः विश्वास जीतने में जुटे है वहीं काग्रेंस के प्रत्याशी पिछले कुछ वर्षों से लगातार जनता के बीच उपस्थिति को अपनी मजबूती मान रहे है वे पहले अपने पक्ष में बहुजन समाजवादी पार्टी उम्मीदवार की नाम वापसी व फिर उत्तराखंड क्रान्ति दल की जिला इकाई सहित अगस्त्यमुनी ब्लाक प्रमुख विजया देवी को समर्थकों सहित काग्रेंस मे शामिल करा कुछ बढ़त बनाने मे कामयाब रहे। लेकिन यहाँ काग्रेंस से टिकट न मिलने से नाराज कद्दावर नेता पूर्व कैविनेट मंत्री मातबर सिंह कडांरी ने निर्दलीय मैदान में उतरकर काग्रेंस की मुसीबत बढ़ा दी । मातबर सिंह कंडारी के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व मे काग्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी राणा, व ठाकुर गजेन्द्र पंवार के उतरने से मुकाबला रोचक ह़ोने के आसार बन गये है। कुल मिलाकर अभी तक दोनों सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय दलों के सामने अपने बर्चस्व को बचाये रखने की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अपने अपने गढ़ बचाने की प्रत्याशियों की चिन्ता इस कदर बड़ गई है कि कल से बदले मौसम के मिजाज के बाद भारी वारिस में भी प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं के दरवाजे पर हाजरी लगाने को मजबूर है। भले ही अभी मतदान के लिये 10 दिन बाकी है लेकिन मौसम की बेरुखी के बीच कड़ाके की ठंड में सोसयल मीडिया से लेकर गॉव बाजारों में प्रत्याशियों की हार जीत की चर्चाओं से माहौल गर्म बना हुआ है।केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत ने किया नामांकन – Samvaad365

चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने शराब माफिया को टिकिट देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है : तीरथ सिंह रावत

0

पौडी, हमें 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के साथ-साथ उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाने के लिए उन्हें अपनी विधानसभा से एक कमल का पुष्प भेंट करना है। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु, और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही।

श्री महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा मण्डल के देवराड़ी, असलोट, पडियारगाँव, कमेडी, सिलेत और ल्वीठा आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क में जहां एक और अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास को प्राथमिकता दी है। डबल इंजन की सरकार के कारण ही आज उत्तराखंड सहित हमारे क्षेत्र का विकास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से एक कमल का पुष्प उन्हें प्रदान करना है।

श्री महाराज ने कहा कि हमने उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाना है ताकि लोग देवभूमि में आकर यहां से संस्कार लेकर जाएं, यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और देश को विश्व गुरु बनाने में हमारा एक अतुल्य सहयोग होगा।

पौड़ी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी आज चौबट्टाखाल विधानसभा प्रत्याशी सतपाल महाराज के साथ जनसंपर्क कर उनके पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान बताया कि कांग्रेस ने शराब माफिया को टिकट देकर जहाँ एक ओर अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रत्याशी इस क्षेत्र में शराब की नदियां बहाने की तैयारी में हैं।जबकि भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र संत एवं आध्यात्मिक गुरु को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनकी सोच हमेंशा उत्तराखंड के विकास एवं समृद्धि की रही है। श्री महाराज ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का जो सपना देखा और जिसके लिए वह हमेंशा प्रयासरत् रहे। उनके उस सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। इसलिए 14 फरवरी को कमल का बटन दबाकर सतपाल महाराज को भारी बहुमत से विजय बनाना है।

पूर्व विधायक एवं पौडी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी एकेश्वर मंडल के मासौ, किर्खू, मनकोट, तुनाखाल, मरणा-वुरसोली, धरासू और रणस्वा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज के पक्ष में वोट देने की अपील की। सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने एकेश्वर मण्डल के अन्तर्गत गोर्ली, ईडा मल्ला, कगथुन, मालई, बिन्जोली, वैलोडी, बडोली, रसौली और उनके पुत्र श्रद्धेय रावत, सुयश रावत ने भी सतपुली मण्डल के अनेक गांवों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ रहे।

 

भाजपा सरकार ही आम जनता के हितों की रक्षा कर सकती है : विनोद चमोली

देहरादून, जनपद की धर्मपुर विधानसभा विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने देहराखास में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए चमोली ने कहा कि भाजपा सरकार ही आम जनता के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र में जो काम भाजपा सरकार ने किया है वह कांग्रेस सरकार में नहीं हुए और न हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे मेरे काम और ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पहले दो बार मेयर और अब दोबारा से विधायक का टिकट दिया। यह सब आप लोगों के आर्शीवाद का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से जनता के बीच रहा हूं और जनता की ही सेवा करना मेरा कर्तव्य है।
जनसभा के बाद विनोद चमोली ने धर्मपुर विधानसभा में घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने को कहा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने चमोली को आश्वस्त किया कि इस बार भी हमें धर्मपुर विधानसभा से चमोली ही विधायक चाहिए, जो लोगों के सुख-दुःख में हर समय खड़ा रहता है |

सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ : क्षेत्र की जनता आज भी विकास से तरस रही : धस्माना

0

देहरादून, भाजपा ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में 33 सालों तक राज किया है परन्तु इन 33 सालों में क्षेत्र का कोई विकास नही किया है। क्षेत्र की जनता आज भी विकास से तरस रही है, जल भराव की समस्या, छोटी बिंदाल में बाढ़, मलिन बस्तियों का मालिकाना हक व प्रेमनगर के 1947 में पाकिस्तान से आये लोगों को आजतक भी उनका मालिकाना हक नही मिला। जीएमएस रोड़ स्थित चौधरी फार्म में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की वर्चुअल रैली को सुनने आये क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यदि इस चुनाव में प्रदेश की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाती है तो वह प्रेमनगर के वो नागरिक जो 1947 में पाकिस्तान से उजड़ कर यहां बसे थे उन्हें उनके घरों का मालिकाना हक दिलाएगी। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा ने 33 साल कैंट विधानसभा क्षेत्र में राज किया है परंतु क्षेत्र की समस्यायें ज्यूँ जी त्युं बनी हुई है। कांग्रेस चार धाम चार काम को लेकर जनता के बीच प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला निर्णय रसोई गैस की कीमतों को कम करना है। उन्हीने कहाँ कि मेरा वादा है रसोई गैस सिलेंडर 500 से पार नही जाएगा और यदि 500 से ऊपर की कीमत में रसाई गैस मिलती है तो 500 से ऊपर की कीमत केंद्र सरकार को कांग्रेस सरकार भुगतान करेगी। धस्माना ने कहा कि प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य का जिम्मा हमारा होगा। हमारी सरकार आते ही 5 लाख परिवारों को 40 हज़ार रुपये सालाना दिया जाएगा साथ ही लाभांति परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग कांग्रेस में शामिल हुए जिनमें ऋषिराम पैन्यूली पूर्व प्रदेश महामंत्री वनाधिकार कर्मचारी संघ, महेंद्र सिंह रिटायर वन अधिकारी, खेम सिंह रावत, राजाराम ध्यानी, मदन सिंह बोरा, सुरीलाल, अश्विनी कुमार, राम लाल, रमेश दत्त रतूड़ी, मनमोहन भण्डारी, प्रभात कुमार मौर्य, माया राम, आनन्द सिंह घुसाई आदि के साथ सेकड़ों लोग शामिल हुए।

जयेंद्र रमोला को मिला शूरवीर सिंह सजवाण का साथ, कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए हुये एकजुट

0

ऋषिकेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता शूरवीर सिंह सजवाण के साथ से ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला मजबूत हुए हैं।

कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को विजयी बनाने की अपील की। इसका क्षेत्र भर में असर भी देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने लगे हैं।

गढ़ी श्यामपुर, वीरपुर खुर्द, मांसा देवी, शिवाजी नगर, बापू ग्राम, मीरा नगर, वाल्मीकि नगर विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस ने अलग-अलग टीमें उतारकर जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाया। व क्षेत्रवासियों से 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की व कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के पक्ष में समर्थन जुटाया। व लोगो से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर कार्य कर रहे है। रमोला ने लोगों से जनसंपर्क के दौरान कहा कि प्रदेश और देश में महंगाई चरम पर है सिलेंडर 1000, खाने का तेल 200 प्रति लीटर पहुंच गया है ।

ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। रमोला ने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार भी जुमलेबाजी साबित हुआ हैं। इसी के चलते क्षेत्र वासियों द्वारा कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, क्षेत्रवासी परिवर्तन चाहते हैं निश्चित ही उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है और 14 फरवरी को ऋषिकेश की जनता 15 सालों से सत्ता का सुख भोग रहे स्थानीय विधायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

जनसंपर्क के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा जखमोला जी राजेश जी इंद्रअवतार,जयसिंह राणा, प्रदीप चंद्रा जी रामकुमार जी रोशनी देवी जी हर्ष शर्मा जी जय कुमार जी रामजीवन जी दीपक राणा जी उपेंद्र नेगी जी दीप अमोली कृष्णाशु लक्ष्मी जखमोला संदीप राणा दीपक जखमोला ऋषि कुमार रामू जी विजय जी सिकंदर जी अमित पासवान सुनील पासवान मौजूद रहे।

कोरोना के नए मामलों में 12% की कमी, पिछले 24 घंटों में 2.51 लाख नए केस दर्ज और 627 की मौत

0

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं और 627 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 15.88 फीसदी हो गया है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 12 फीसदी मामले कम आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस घटकर 21 लाख 5 हजार 611

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 लाख 5 हजार 611 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 92 हजार 327 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 47 हजार 443 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Koo App COVID-19 UPDATE: – 164.44 cr vaccine doses have been administered so far under Nationwide Vaccination Drive – India’s Active caseload currently stands at 21,05,611 – Active cases stand at 5.18% – Recovery Rate currently at 93.60% View attached media content – Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 28 Jan 2022

अबतक 164 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 164 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 57 लाख 35 हजार 692 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 164 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 डोज़ दी जा चुकी हैं.

11 राज्यों में एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले अभी हर दिन ढाई लाख से ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 17.75% है और एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 551 जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है, जबकि पिछले हफ्ते ऐसे 527 जिले थे. वहीं 11 राज्य ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा है. सबसे ज्यादा एक्टिव कर्नाटक में हैं. कर्नाटक में 2,67,679 एक्टिव केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 2,68,484, केरल में 1,69,109, तमिलनाडु में 1,70,661 एक्टिव केस हैं.

विदेश से आए यात्रियों में 80% में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि

वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि राज्य में कोविड पॉजिटिव मरीज़ों में 3.6% मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से 0.7% को ऑक्सीजन बेड व 0.6% को आईसीयू की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव सैंपल की लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है और हमें पता चला कि अब तक टेस्ट किए गए सैंपल में लगभग 94% में ओमिक्रोन वेरिएंट और 6% में डेल्टा वेरिएंट है. विदेश से आए यात्रियों में 80% में ओमिक्रोन और 20% में डेल्टा वेरिएंट मिला है.”

कोरोना की तीसरी लहर के बीच दिल्ली में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ एम वली ने कहा है कि ओमिक्रोन का नया BA.2 वेरिएंट आया है. यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि हम वैक्सीनेशन को हल्के में ले रहे हैं. यह नया वेरिएंट बहुत खतरनाक हो सकता है. इसका संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल रहा है.

बजट के बाद सोना हुआ सस्‍ता, जानिए गोल्ड का लेटेस्ट रेट

0

नई दिल्ली: Gold Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल संसद में नया बजट पेश किया. बजट के एक दिन बाद ही सोने के भाव (Gold Price Today) में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही चांदी के रेट में भी मामूली गिरावट हुई है. अगर आप भी सोने-चांदी खरीदन का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.25 फीसदी की गिरावट हुई है. चांदी भी (Silver price) 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.

सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)
बड़ी गिरावट के साथ अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.25 फीसदी की कमी के साथ 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी 0.01 फीसदी फिसल कर 61,351 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.
रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता सोना
सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,400 रुपये सस्ता है. साल 2020 में इस समय MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन, आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 47,792 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8,400 रुपये सस्ता मिल रहा है.

ऐसे करें सोने की प्‍योर‍िटी की जांच
– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है.
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है.
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा.
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.
ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है क‍ि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के ल‍िए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

4 फरवरी तक इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने बुधवार को अगले दो दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।

पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh) और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (northwest Uttar Pradesh) में गुरुवार को मध्यम बारिश (moderate rainfall) की संभावना जताई है।

वहीं मौसम विभाग ने बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim), पश्चिमी असम (west Assam), मेघालय (Meghalaya) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (western Himalayan region) में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 2 फरवरी और 3 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 3 और 4 फरवरी को उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है। इसमें आगे कहा गया है कि 3 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 3 और 4 परवरी को उत्तारखंड में भारी बारिश/बर्फबारी (Heavy rainfall/snowfall) के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 तारीख को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्त प्रदेश में 3 और 4 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने 3 और 4 फरवरी को बिहार और झारखंड में और 4 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में गरज के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। इस क्षेत्र में 4 फरवरी को अलग-अलग इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं IMD ने 4 फरवरी को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्कम में भारी बारिश की आशंका जताई है।
4 फरवरी को अरुणा चल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं इसी दिन पश्चिमी असम और मेघालय में भी बारिश बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छा सकता है। 5 और 6 फरवरी को पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में घना कोहरा पड़ सकता है।

भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को वर्चुअल सुना

0

हरिद्वार 2 फरवरी (कुलभूषण)  जिला भाजपा कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार गरीब वंचित पीड़ित एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर देश अग्रसर है भारत ने दुनिया की तीव्र आर्थिक वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है कोविड.19 की वैश्विक महामारी के संकट के बचाव हेतु मानव की सुरक्षा कवच के रूप में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में ही चल रहा है उन्होंने बताया कि यह बजट देश को नई दिशा की ओर लेकर जाएगा उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन.जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए ताकि विकास की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की बहुत कम समय अब चुनाव में बचा है मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वह प्रदेश एवं केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार लाने में अपना सहयोग करें इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री रेखा कुमारी जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान जिला महामंत्री विकास तिवारी आदेश सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सैनी कार्यक्रम सह संयोजक लव शर्मा जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल अनिल अरोड़ा अनु कक्कड़ विशाल गर्गए नागेंद्र राणा कामिनी सढ़ाना आदि उपस्थित रहे।

 

आदेश चौहान ने क्षेत्र में बतायी अपनी उपलब्धियां

हरिद्वार 2 फरवरी (कुलभूषण )  विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने राम धाम कालोनी व कृपाल नगर मे डोर टू डोर जनसम्पर्क किया।
इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि हमने विधानसभा रानीपुर के उस छोर तक विकास ले जाने का काम किया है
हमने इसे नगर पालिका में शामिल कराकर यहां विकास की नींव रखी है।  मेरे दोनों चुनाव हो या नगर पालिका का चुनाव भारतीय जनता पार्टी को इस क्षेत्र से अपार प्यार मिला व समर्थन मिला है।
ए हमने उन समस्याओं का समाधान किया है हमए हर क्षेत्र में विकास करने का हर व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजना ले जाने का काम कर रहे हैं। हमने भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर हो या केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार हो या विधान सभा रानीपुर को ईएसआई हॉस्पिटल देना हो। हमने धर्म स्वास्थ्य एवं रोजगार हर क्षेत्र में जनता को ध्यान में रखते हुए काम किया है।
इस अवसर पर गरिमा सिंह हरेंद्र विपिन चौहान अतुल वशिष्ठ सुखबीर सिंह अर्जुन चौहान विनय चौहान रमेश कुमार डॉ० अमरीश शर्मा  रोहन प्रिंस सौरभ चौहान  दिनेश पांडे आदि मौजूद रहेMay be an image of 3 people and people standing

गुरुकुल में मनाया गया विश्व आद्रभूमि दिवस

0

हरिद्वार 2 फरवरी (कुलभूषण) विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी के उपलक्ष में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में आद्र भूमि से संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डीएस मलिक ने बताया कि सन 1971 में ईरान के रामसर शहर में आद्र भूमियों के संरक्षण के विषय में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विश्व के विभिन्न देशों ने कर आद्र भूमियों को बचाने हेतु चर्चा की और आज भारत में भी रामसर समझौते पर कार्य किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में जल संरक्षण की बात प्राचीन समय में ही कर दी गई थी। प्रोफेसर शास्त्री ने विस्तार में बताया कि आद्र भूमि नहीं होती तो पूरा देश मरुभूमि में बदल जाता और कृषि कार्य संभव नहीं हो पाते। वेटलैंड बाढ़ नियंत्रण और भूतल जल स्तर को बढ़ाने का कार्य भी करते हैं, परंतु आज मनुष्य के विकासवादी सोचने से विभिन्न प्रकार की आद्र भूमि अतिक्रमण का शिकार हो रही है।

एचएनबी गढ़वाल के प्रोफेसर डॉ प्रकाश नौटियाल ने वेटलैंड के विभिन्न पहलुओं पर वार्ता में बताया कि आद्र भूमि इस धारा की किडनी यानी गुर्दे हैं, जो जल शोधन का कार्य करती हैं और और कार्बन की अतिरिक्त मात्रा को शोखने का कार्य भी आद्रभूमियों द्वारा किया जाता है।

हिमालयन इंस्टीट्यूट अल्मोड़ा की वैज्ञानिक अंकिता सिन्हा ने हिमालय की नदियों और ताल तलैयो के आसपास रहने वाले पक्षियों के आहार एवं विहार पर चर्चा करते हुए बताया कि खंजन फार्कटेल, रेडस्टार्ट आदि पक्षी गंगोत्री व हरसिल जैसे क्षेत्रों में प्रजनन करती है, और जलीय कीड़ों को खाती हैं। उन्होंने बताया कि हमारे देश की 95% नदियां डेम आदि से बाधित हो रही है जो जलचरों के लिए नुकसानदायक है।

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने लेह और लद्दाख के वैटलैंड पर निर्भर पशु पक्षियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उच्च हिमालई क्षेत्र में बहुत सुंदर झीलें लेह लद्दाख में हैं। जहां राजहंस, सुर्खाब और गल्स जैसी पक्षी प्रजातियां प्रजनन करती हैं। किंतु दुर्भाग्य से वहां भी पर्यटन और विकास गतिविधियों के कारण वेटलैंड पर अतिक्रमण हो रहे हैं।

सलीम अली सेंटर फॉर आर्निथोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ आशुतोष सिंह ने वेटलैंड्स का महत्व समझाते हुए बताया कि एक छोटा सा वेटलैंड भी या तालाब मे भी छोटे छोटे कीड़े मकोड़ों, मछली से लेकर पशु पक्षी और जंगली जंतुओं को अपनी फूड चेन यानी खाद्य श्रृंखला शामिल कर लेता है।

इस कार्यक्रम में प्रो नमिता, डा. संगीता मदान, प्रो एलपी पुरोहित, डॉ. पवन कुमार, शोधार्थी रेखा, पंकज, शिप्रा, शिखा, इकबाल एवं वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून से तमाली मोंडल एवं ग्राफिक एरा देहरादून से डॉ अर्चना , डॉ प्रदीप, डॉ जोशी एवं आशीष तथा संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉ विनय सेठी एवं हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ठ गण, प्रकृति प्रेमी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कुल प्रविष्टियाँ 400 के लगभग रही। कार्यक्रम के संयोजक प्रो दिनेश भट्ट ने वेबिनार से जुडने के लिए सभी प्रतिभागियो का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

प्रशांत राय ने किया जनसम्पर्क

हरिद्वार 2फरवरी (कुलभूषण)आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता के सपनों का उत्तराखंड निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है।  पिछले 21 सालों में उत्तराखंड में जनता सपना पूरा नहीं हुआ है।आज भी उत्तराखंड से महंगाई बेरोजगारी चिकित्सा शिक्षा पलायन की समस्या से बदहाल है।

प्रशांत राय ने बुधवार को टिहरी विस्थापित कालोनी में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के निर्माण के लिए यहां की मातृशक्ति और यहां के लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान दिया है जिसके बाद नया राज्य बना । लेकिन 21 साल राज्य को बने हुए हो चुके हैं और इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया है ।
यहां पर अच्छी शिक्षाए अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने के कारण लोगों को दर.दर भटकना पड़ता है । जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने प्रशांत राय को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।May be an image of 3 people and people standing

कोरोना संक्रमण : प्रदेश में आज 2081 कोरोना के नए संक्रमित मिले, 10 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण से आज भी कोई राहत नहीं मिली, जबकि आज 2081 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 10 की मौत हो गई है। और 3295 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 25560 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 761 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी गढ़वाल में 88, टिहरी में 65, चमोली में 106, रुद्रप्रयाग में 142, चंपावत में 26, पिथौरागढ़ में 89, उधम सिंह नगर में 119, उत्तरकाशी में 14, अल्मोड़ा में 209 और बागेश्वर में 106 मामले सामने आए हैं।