Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1102

Jio का सबसे सस्ता Plan! 400 रुपये से कम में 84 दिनों के लिए पाएं ये धांसू Benefits

0

नई दिल्ली. भारत में टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) को सबसे नई कंपनी कहा जा सकता है. जियो ने कुछ ही सालों में देश की जनता के मन में अपनी एक जगह बना ली है. आज जियो के देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये अपने ग्राहकों को सबसे सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है. आज हम 84 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो के सबसे सस्ते प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं..

Jio के रिचार्ज प्लान
जियो अपने यूजर्स को 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स ऑफर करता है. कुछ डेली डेटा के साथ आते हैं तो कुछ में आपको निर्धारित डेटा दिया जाता है. जियो अपने ज्यादातर प्लान्स में जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी जैसे तमाम जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है. आज हम जियो के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान की बात कर रहे हैं.

जियो का सबसे सस्ता प्लान
हम कंपनी के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 395 रुपये है. जियो के इस प्लान में यूजर को डेली डेटा की सुविधा तो नहीं मिलती है लेकिन कुल मिलाकर इसमें 6GB इंटरनेट दिया जाता है. इस डेटा को आप प्लान की 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस प्लान के बाकी बिनेफिट्स
हाई स्पीड इंटरनेट के साथ इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर एक हजार एसएमएस के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. इसके अलावा अगर ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो जियो के इस 395 रुपये वाले प्लान में आपको जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे कई सारे जियो ऐप्स कस् सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान? जानिए आपको मिलेंगे या नहीं पैसे

0

नई दिल्ली: LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर ग्राहकों को बड़ी खबर मिल सकती है. लेकिन इसी बीच चर्चा है कि घरेलू गैस की कीमत 1000 तक पहुंच सकती है. सरकार इसके लिए प्लान तैयार कर रही है.

LPG सिलेंडर बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के विचार अभी सामने नहीं आए हैं. लेकिन सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) में इसके संकेत मिल रहा है कि उपभोक्ता एक सिलेंडर के लिए 1000 रुपये तक देने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है. पहला, या तो सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे. दूसरा, कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए.
सब्सिडी पर क्या है सरकार का प्लान?
सब्सिडी देने के बारे में सरकार की तरफ से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है.
अभी क्या स्थिति है सब्सिडी की?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोरोना महामारी के दौरान कच्चे तेल और गैस की कीमतें लगातार गिरी है उसके बाद ही यह कदम उठाया गया. हालांकि इस वक्त तक सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) पर सब्सिडी बंद नहीं हुई है.

सब्सिडी पर सरकार करती है इतना खर्च
सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 रुपये रहा. वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये का था. दरअसल ये डीबीटी स्कीम के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गई थी जिसके तहत ग्राहकों को गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना होता है. वहीं, सरकार की तरफ से सब्सिडी का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाता है. चूंकि यह रिफंड डायरेक्ट होता है, इसलिए स्कीम का नाम DBTL रखा गया है.
लगातार बढ़ रही है कीमत
गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ती ही जा रही है. पिछले साल यानी साल 2021 से गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि इस महीने अब तक घरेलू गैस की कीमत का कोई भी अपडेट नहीं आया है.

उत्तराखंड़ रक्षा मोर्चा क्षेत्रीय हितों के लिए काम करेगा : डा. वी.के. बहुगुणा

0

देहरादून, उत्तराखंड़ रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा. वी. के. बहुगुणा ने कहा हमारे राज्य में राष्ट्रीय पार्टियां फेल हो चुकी हैं। इस मौके पर मोर्चे ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया | प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में डा. वी. के. बहुगुणा ने कहा कि रक्षा मोर्चा ने विधान सभा चुनावों में भागीदारी चार सीटों पर की है। संपूर्ण प्रदेश में पार्टी का गठन ब्लाक स्तर तक किया जाएगा। उत्तराखंड में भू कानून लागू कर दिया जाय, इस के लिए आन्दोलन किया जाएगा।फैक्ट्री में हो या सरकारी सेवाओं में बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, स्थानीय युवा बेरोजगार है। रक्षा मोर्चा क्षेत्रीय दल है और क्षेत्रीय हितों के लिए काम करेगा। उत्तराखंड़ की अस्मिता को बचाने के लिए हमको आगे आना पडे़गा, मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और उत्तराखंड की सरकार ने उनको मायूस किया है। उत्तराखंड़ रक्षा मोर्चा उत्तराखंड़ के पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की लडाई लडे़गी। पत्रकार वार्ता में मोर्चे के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।

कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया

0

देहरादून।  जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज सर्वे परिसर स्थित आॅडिटोरियम एवं जी.सी गब्बर सिंह सामुदायिक हाॅल हाथीबड़कता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन ड्यूटी को ‘‘जीरो एरर’’ ड्यूटी कहा जाता है, जिसमें गलती के लिए कोई स्थान नहीं होता है, छोटी सी गलती सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को तो प्रभावित करती है साथ ही इसके दुष्परिणाम बहुत गम्भीर होते हैं। यदि टीम के एक भी सदस्य ने अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन नहीं किया तो इसका परिणाम समस्त टीम पर पड़ने के साथ निचली कड़ी से लेकर ऊपर तक की कड़ी पर प्रश्न चिन्ह लगता है। इसलिए सभी टीम को अपनी स्टेªन्थ, विकनेस, अपूर्चूनिटी और थ्रेड से वाकिफ होना जरूरी है। उन्होंने कहा की टीम में समन्वय होना जरूरी है, जहां समन्वय में कमी होती है वहां गलती की सम्भावना रहती है इसलिए निर्वाचन टीम के सभी सदस्य आपसी समन्वय बनाते हुए निर्वाचन कार्यों को सम्पादित करें। समन्वय से किये गए कार्यों में गलती की संभावनाए नहीं रहती हैं। निर्वाचन कार्य एक टीम वर्क है, जिससे डरें नहीं बल्कि अपने दायित्वों एंव जिम्मेदारियों को गंभीरता से निर्वहन करते हुए मिलजुलकर कार्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन मतदान प्रक्रिया के दौरान पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी महत्वपूर्ण होती है, कहा कि प्रत्येक कार्य पर निगरानी बनाये रखते हुए सक्रियता से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही सभी व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारी को गम्भीरता से लें। कहा कि मशीनों में के बारे बताई जा रही व्यवहारिक एवं प्रैक्टिकल जानकारी को जितना अधिक प्राप्त करोगे उतना ही अधिक दक्षता बढेगी एवं कार्य सम्भादित करने में सहुलियत मिलेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी कर्मिक एवं प्रशिक्षण के के मिश्रा सहित समस्त मास्टर ट्रेनरों की सराहना करने के साथ ही निर्वाचन के लिए नियुक्त कार्मिकों को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए सफलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी कर्मिक एवं प्रशिक्षण के के मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को कार्य सफलता पूर्वक सम्पादित करने हेतु टिप्स दिए तथा प्रशिक्षु के शंकाओं एवं सवालों का भी समाधान किया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती, मास्टर टेªनर, जिला पंचायतराज अधिकारी एमएम खान, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला पहुंची हल्द्वानी, AAP प्रत्याशी समित टिक्कू के लिए किया जनसंपर्क

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला उत्तराखंड दौरे पर पहुंची हैं. शनिवार को राखी बिड़ला ने हल्द्वानी विधानसभा प्रत्याशी समित टिक्कू के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की दिल्ली से विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला शनिवार को हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा के आप प्रत्याशी समित टिक्कू के पक्ष में जनसंपर्क किया. राखी बिड़ला आगामी 12 फरवरी तक उत्तराखंड की विभिन्न विधानसभाओं में जाकर चुनाव-प्रचार में भाग लेंगी ।

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने किया काठगोदाम, रामपुर रोड में जनसंपर्क किया

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस उम्मीदवार सुमित हृदेश ने अपना चुनावी प्रचार प्रसार तेज कर दिया है काठगोदाम क्षेत्र में जनसंपर्क के उपरांत चुंगी क्षेत्र मे जनसभा को संबोधित कर काठगोदाम क्षेत्र को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बतायी।
इसके उपरांत विष्णुपुरी गली रामपुर रोड में जनसंपर्क के उपरांत अग्रसेन भवन के पास कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दिग्विजय चौहान के नेतृत्व में युवाओ संग संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं मे ऊर्जा का संचार किया और आह्वान किया कि युवा अब घर घर जाकर कांग्रेस की घोषणाओं से लोगो को अवगत कराने की बात कही।
पूर्व प्रधान महेश राणा, पूर्व छात्र संघ सचिव योगेंद्र बिष्ट, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान नवीन पांडे, रोहित मालीवाल, विजय सिंह, सोनी बिष्ट, शकुंतला देवी, साइमा सिद्धकी, तुलसी बिष्ट, पूजा चंद मनीष गोनी, राजू रावत, महेश भंडारी, संजय तलवार, प्रदीप सबरवाल, मयंक गुप्ता आदि ने अलग अलग क्षेत्रो में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क करवाया और स्थानीय लोगो से आशीर्वाद दिलवाया।
इसके अतिरिक्त श्री राहुल गांधी जी के किच्छा में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत की।

एम्‍स में सीबीआई की रेड, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिये

0

ॠषिकेश, उत्तराखण्ड़ में स्थापित एम्स में फर्जी नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज होते रहे हैं। समय-समय पर आरोप लगते रहे कि एम्स के भीतर नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। इस बीच सीबीआई की टीम ने एम्स ऋषिकेश में रेड की है। सीबीआई की कई टीम के भीतर अलग-अलग विभागों में बीते रोज से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एम्स में कांटेक्ट बेस पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से जुड़े मामलों की भी टीम जांच कर रही है। विशेष रूप से एम्स के भीतर हुई खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां सीबीआई टीम के रडार पर है। सीबीआई की इस रेट के बाद एम्स ऋषिकेश प्रशासन में हड़कंप मचा है।

कोरोना : प्रदेश में आज 844 कोरोना के नए मरीज मिले, 13 की हुई मौत

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण के आज 844 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 13 की मौत हो गई है। और 4909 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 16599 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 204 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी गढ़वाल में 28, टिहरी में 35, चमोली में 45, रुद्रप्रयाग में 84, चंपावत में 15, पिथौरागढ़ में 9, उधम सिंह नगर में 53, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 102 और बागेश्वर में 61 मामले सामने आए हैं। आज
शनिवार को देहरादून में सात, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। शनिवार को राज्य भर की लैब से 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन से शनिवार को 4909 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16599 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 4.81 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में 43 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए।

कांग्रेस की वर्चुअल रैली : कांग्रेस की सरकार आई तो देंगे चार लाख लोगों को रोजगार : राहुल गांधी

0

हरिद्वार , उत्तराखंड़ में चुनाव प्रचार चरम पर है, भाजपा और कांग्रेस के साथ कई राजनैतिक दल लगातार वर्चुअल रैली और छोटी छोटी सभाओं से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं | चुनावी माहौल को धार देने के लिये आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे और यहां वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा को घेरा |
हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर आयोजित वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम आपसे चार वादे कर रहे हैं। चार लाख लोगों को रोजगार देंगे। घरेलु सिलिंडर की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार आई तो हम राज्य में न्याय योजना लागू करेंगे, जिसके तहत पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे। चिकित्सा सुविधाएं दरवाजे तक पहुंचाने का चौथा वादा राहुल गांधी ने किया। कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था और हमने वह किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद ने मैंने कहा था कि एक देश के दो देश बनाए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योनजाएं दो देश बना रही हैं। जिसमें एक देश चुने हुए पूंजीपतियों का है। जो प्राइवेट हवाई जहाज, मर्सिडीज कुछ भी सोचे वो मिल सकता है। दूसरा हिंदुस्तान मजदूरों और छोटे व्यापारियों है। उन्होंने कहा कि लेकिन हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। हम न्याय योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री होता है वह जनता से बात करता हैं और जनता की आवाज सुनता है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह 21वीं सदी के राजा हैं। राज्य में धीरे धीरे चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरम पर पहुंच रहा है। हालांकि, कोविड गाइड लाइन के चलते प्रतिबंधों के साथ चुनाव प्रचार किया जा रहा है, लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार करने के लिए शनिवार शाम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार पहुंचे।

राहुल गांधी भगत सिंह चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर में वर्चुअल रैली की। इसके बाद गंगा आरती में शामिल होने के लिए वह हरकी पैड़ी पर गए। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के चलते कार्यक्रम में प्रत्यक्ष तौर पर 1000 कार्यकर्ताओं ने ही प्रतिभाग किया। लेकिन वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लोग रैली में जुड़े रहे। जनसभा में कांग्रेस की ओर से शामिल होने वाले चुनिंदा एक हजार नेताओं को पास जारी किया गया। इनमें जनपद के सभी 11 प्रत्याशी और प्रदेश के बड़े नेता शामिल रहे। जनसभा स्थल में आने के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए थे।
राहुल की यात्रा को लेकर धर्मनगरी में सुरक्षा व्यवस्था की कमान नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार को सौंपी गई। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। हरकी पैड़ी और कार्यक्रम स्थल पर राहुल गांधी के पहुंचने के दौरान कुछ समय के लिए यातायात रोका गया।

हरकी पैड़ी पर पहुंचे राहुल गांधी, किया गंगा पूजन, गंगा आरती में भी हुये शामिल

रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हरकी पैड़ी पर पहुंचे और गंगा पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक भी किया।यहां उन्‍होंने गंगा पूजन के साथ आरती की। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा आरती में शामिल होकर और गंगा पूजन करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने हिंदू और हिंदुत्व के अंतर को लेकर अपने एजेंडे को दिया बड़ा संदेश। राहुल गांधी श्री गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुआई में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती की। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार में कार्यकर्त्‍ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। उन्‍होंने सरकार बनने पर चार वादे भी किए। वहीं दोपहर को ऊधम सिंह नगर के किच्‍छा में किसानों से संवाद किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के गंगा आरती में सम्मिलित होने और गंगा पूजन करने के लिए हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पर दोपहर से ही तैयारी शुरू हो गई थी। हरकी पैडी ब्रह्मकुंड की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वयं तैयारी का निरीक्षण किया।

भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने ग्राम आन्नेकी, खाला टीरा, टीरा टोंग्या में किया जनसंपर्क

0

हरिद्वार 5 फरवरी (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने विभिन्न ग्राम सभाओं में डोर टू डोर प्रचार कर अपने लिए वोट मांगे।
आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों और मजदूरों के हितों में काम किया है। हमारी सरकारों ने गन्नों का मूल्य अन्य सरकारों की अपेक्षा ज्यादा देने का काम किया है। इसके साथ साथ किसानों की आय दोगुनी किस प्रकार हो इस प्रकार की भी चिंता अगर किसी ने की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है। आज किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाने का काम केवल हमारी सरकार ने किया। हमने किसानों के शोषण की प्रक्रियाओं को खत्म करने का काम किया और बिचौलियों को भी खत्म करने का काम किया है।
किसान सम्मान निधि या सीधे किसानों तक बीच पहुंचाना बैंकों के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराना यह सभी काम हमारी सरकारों ने किए हैं। आज देश का किसान अपने को सुरक्षित महसूस करता है देश के किसान में भाजपा सरकारों के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इसे सुनें
पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से फायदा मिलता है। सरकार किसानों को साल में कुल छह हजार रुपये देती है, जिसे तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार ने कुल नौ किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की हैं।
किसान ट्रैक्टर योजना, किसान मित्र योजना, पशुधन बीमा योजना, कृषि ऋण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, क्रेडिट कार्ड योजना, मत्स्य पालन संपदा योजना, आदि विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से किसानो को खेत से लेकर घर तक मजबूत करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
इस अवसर पर नितिन चौहान, विपिन चौहान, लोकेश पाल, उमेश पाठक, गौरव कपिल, उज्जवल पंडित, अंकुर पालीवाल, मनोज धनकर, अमित पाठक, रमन चौहान, नागेंद्र राणा, गौरव पुंडीर आदि मौजूद रहे