देहरादून, उत्तराखण्ड सरकार से क्षेत्रीय प्रमुख, संजय भार्गव, हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा भेंट की गई। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के विकास में हडको द्वारा वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं की गतिविधियों पर एक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही राज्य के विकास में भविष्य में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं एवं किफायती किराये के आवास योजनाओं आदि पर हडको वित्त पोषण की सम्भावनाओं को देखते हुए अवगत कराया गया तथा हडको भविष्य में राज्य के विकास एवं सक्रिय योगदान देगा। माननीय राज्यपाल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं प्लास्टिक वेस्ट के दुष्भाव पर विस्तृत चर्चा की गई।
पटरी पर फिर लौटी चिकित्सा सेवाएं, हृदय रोगियों के इलाज के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने मेडिट्रीना हॉस्पिटल से किया एमओयू
देहरादून, उत्तराखण्ड में भाजपा की नई सरकार आते ही प्रदेश में चिकित्साएं फिर पटरी पर लौटने लगी है। इसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में हृदय रोगियों को बेहतर इलाज के लिए केरल के ख्याति प्राप्त मेडिट्रीना हॉस्पिटल्स से हृदय के इलाज के लिए करार किया है। बुधवार को देहरादून में प्रदेश चिकित्सा मुख्यालय पर आयोजित बैठक में चिकित्सा विभाग की डॉयरेक्टर जनरल डॉ तृप्ति बहुगुणा और मेडिट्रीना हॉस्पिटल के चैयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एन प्रथाप कुमार के बीच एमओयू साइन किया गया। इस अवसर पर पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) सहनिदेशक डॉ तुहिन और मेडिट्रीना के नॉर्थ जोन सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) प्रवीण तिवारी भी शामिल रहे।
प्रवीण तिवारी ने बतााया कि उत्तराखण्ड सरकार मेडिट्रीना हॉस्पिटल के साथ सात साल के लिए अनुबंध हुआ है। जिसमें उनके विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट की टीम आधुनिक तकनीक से जटिल से जटिल हार्ट सर्जरियां करने में सक्षम है। राज्य के सरकारी सेवारत व सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी, आयुष्मान भारत योजना, बीपीएल, ईएसआईसी, ईसीएसएच, सीजीएसएच कार्ड धारक हद्य रोगियों को नि:शुल्क और सामान्य श्रेणी के मरीजों को रियायती दरों पर सरकारी इलाज मिलेगा। खास बात यह रहेगी कि यहां बच्चों के हृदय रोग संबंधित उपचार और सर्जरियां भी की जा सकेगी। उत्तराखण्ड देश का पांचवां राज्य होगा जहां के हृदय रोगियों को मेडिटीना अस्पताल अपनी आधुनिक तकनीक से बेहतर और सुरक्षित इलाज देगा। वर्तमान में मेडिट्रीना ग्रुप चार राज्यों और दो अंतर्राष्ट्रीय लोकेशंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हृदय रोगियों का इलाज कर रहे। जिसमें हरियाणा राज्य के फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला, गुरूग्राम, झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर, केरल में कोल्लम, त्रिवेन्द्रम, यूपी के आजमगढ़ सहित अंतर्राष्ट्रीय लोकेशंस मालदीव और केन्या में इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में अपने हार्ट सेंटर सफलता पूर्वक चला रहा हैं।
मेडिटीना ग्रुप के सीओओ प्रवीण तिवारी ने डॉ. प्रथाप के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वह कार्डियोलॉजिस्ट के एक संगठन, नेशनल इंटरवेंशनल काउंसिल के चेयरमैन हैं और आईजेसीटीओ के पाठ्यक्रम डायरेटर हैं, संगठन कार्डियोलॉजिस्ट को सीटीओ करने के लिए शिक्षित ·रता है। वह सीटीओ, एलएमसीए और केल्सीफाइड घावों जैसे जटिल कोरोनरी रोगों के सफल उपचार में माहिर हैं। और विदेशी धरती पर भी ऑपरेशन कर चुके हैं, और अब तक 18000 से अधिक एंजियोप्लास्टी कर चुके हैं। एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, सूबेदारजंग अस्पताल दिल्ली और चेन्नई रामचंद्र मेडिकल कोलेज के अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की एके बड़ी टीम अकेले हरियाणा राज्य में मेडिटिना ग्रुप के लिए काम करती है।
डॉ. एन प्रथाप कुमार, चेयरमेन एवं एमडी, मेडिट्रीना हॉस्पिटल “उत्तराखण्ड सरकार ने हृदय रोगियों के इलाज के लिए हम पर जो भरोसा जताया है हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। कोरोनेशन अस्पताल में हार्ट सेंटर संचालन के लिए स्टॉफ नियुक्तत किया जा रहा है, 15 दिन में सर्जरियां शुरू कर दी जाएगी। ओपीडी सेवाएं चालू हैं।”
अनिल बलूनी के नाम पर हाईकमान लगा सकता है मुहर
देहरादून / दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की मीटिंग एवं केन्द्रीय नेतृत्व में चार राज्यों में से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल के लेकर चल रहे मंथन के लेकर जो – जो सार निकल कर आ रहा है उससे यह तो स्पष्ट सा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी तो होगी किन्तु उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सहित सभी पुराने चेहरों और जबतब सीएम के पद पर दावा ठोकने वालों का पत्ता होगा साफ। वहीं इसके विपरीत लोकप्रिय, कर्मठ एवं जनचहेते अनिल बलूनी के नाम पर हाईकमान लगा सकता है मुहर। बलूनी के नाम पर इसलिए भी सम्भावना प्रबल नजर आ रही है क्योंकि 10 मार्च को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम के दिन अपने वधाई संदेश में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट करने दिया था कि अब भ्रष्टाचार और माफियागीरी वर्दाश्त नहीं होगी। मोदी जी के इस बाक्य के जोड़ते हुये ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में चयन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। असल पिक्चर तो 19 मार्च को विधान मंडल के बैठकों में ही रिलीज होगी तत्पश्चात शपथग्रहण समारोह 20 मार्च को होगा।
सूत्रों की अगर यहाँ यह भी माने तो राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी की जगह त्रिवेन्द्र सिंह रावत का भेजा जा सकता है।
जहाँ तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मंत्रीमण्डल में कुछ पुराने चेहरों के बदला जायेगा ताकि डबल इंजन की सरकार के नाम पर जनता में छवि और निखर कर आये जिसका लाभ आने वाले विधान सभा चुनावों में तथा 2024 के लोक सभा चुनाव में मिल सके।
बगावत के स्वर- नेता की महत्वाकांक्षा डूबा ले गई कांग्रेस को : नेगी
रुद्रप्रयाग- चुनावी हार के बाद काग्रेस के भीतर आरोप प्रत्यारोप का दौर नहीं थम रहा काग्रेस नेता सूरज नेगी ने सीधे तौर पर प्रदेश में काग्रेस की हार का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर फोड़ते हुये कहा कि कांग्रेस पर एक परिवार के कब्जे करने की कोशिश के चलते जनभावनाओं के विपरीत उत्तराखंड में कांग्रेस की हार हुई है। उन्होंने कहा कि एक बड़े महत्वकांक्षी नेता द्वारा पार्टी हाईकमान पर लगातार दबाव बनाए जाने के चलते एक बार पुनः राज्य में सत्ता से बाहर रहना पड़ रहा है जिसका मलाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक रहेगा । इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव में महत्वाकाझाओं से पनपा कुप्रबंधन भी हार की बड़ी वजह रही।
“कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी नहीं कहा पार्टी के एक बड़े नेता की महत्वाकांक्षाओं में उत्तराखंड में पार्टी को डुबाया “
पत्रकारों को जारी बयान में उत्तराखंड कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा की उत्तराखंड में जनता बदलाव चाहती थी लेकिन पार्टी के भीतर ही इस प्रकार के घटनाक्रम खड़े किए गए जिससे जनता ऐन चुनाव के वक्त पर कांग्रेश से दूर खिसक गई और चुनाव परिणाम कांग्रेश के अनुरूप नहीं रहे जिससे राज्य भर में कांग्रेस कार्यकर्ता अचंभे में पड़ गए श्री नेगी ने इस घटनाक्रम के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेवार माना है उन्होंने कहा कि पार्टी के एक नेता की ज़िद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी पर दबाव बनाना भी भारी पड़ा इसके साथ ही कई जिताऊ प्रत्याशियों के टिकटों में छेड़छाड़ भी भारी पड़ी यही नहीं पार्टी के इस बड़े नेता के पूरे परिवार को पीसीसी में पदाधिकारी बनाए गए साथ ही एक परिवार एक टिकट के फार्मूले को भी अंतिम क्षणों में धत्ता बताकर अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिला दी जिससे आम जनता में गलत संदेश चला गया इसके साथ ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भवन में पदाधिकारियों के कक्षों पर ताला लगाना भी भारी पड़ा।
उन्होंने कहा उत्तराखंड पीसीसी में स्थान पाने के लिए संघर्षशील कार्यकर्ताओं को जहां स्थान नहीं मिला वही एक बड़े नेता का पूरा परिवार ही कांग्रेस में सटेल हो गया वही श्री नेगी ने कहा क्यों बार-बार कांग्रेश पार्टी में टिकट बेचने की बातें चलती है साथ ही जहां एक और कांग्रेश पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है तो कुछ लोग पार्टी को अंदर से खोखला करने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि चर्चा यहां तक है कि इस चुनाव में कांग्रेस भवन में रंग रोगन व मरम्मत को लेकर तथा कांग्रेस मुख्यालय पर लगाई गई एलईडी के नाम पर भी बड़ा घोटाला किए जाने की खूब चर्चा चल रही है जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत खेद जनक बात है।
उन्होंने पार्टी हाईकमान द्वारा चुनावी हार के लिए प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष के इस्तीफा लिए जाने का भी स्वागत करते हुए पार्टी हाईकमान से मांग की है कि तमाम संगठन नियुक्तियों की भी जांच होनी चाहिए साथ ही प्रदेश के सभी बड़े नेताओं से आग्रह किया है वे पार्टी के सर्व मान्य नेता श्री राहुल गांधी जी से एक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर राज्य की वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत कराएं तथा प्रदेश स्तर से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर नए संगठन का ढांचा तैयार कर फिर से कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में कार्य कराया जाए अन्यथा कार्यकर्ता पार्टी की मुख्यधारा से दूर होता चला जाएगा ।
पंजाब के नए सीएम बने भगवंत मान, खटकड़कलां में ली पद और गोपनीयता की शपथ
भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ले ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ (Oath Taking Ceremony) दिलाई. मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए जबकि कार्यकाल के हिसाब से वे राज्य के 25वें सीएम हैं. सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह तय समय से देरी से शुरू हुआ, लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली के कई मंत्री भी शामिल हुए. पिछले हफ्ते संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला.
केजरीवाल ने दी भगवंत मान को बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी, खूब तरक्की होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. भगवान आपके साथ है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म उत्तराखंड़ में टैक्स फ्री, शासन ने जारी किए निर्देश
देहरादून, कश्मीरी पंडितों के पलायन और उत्पीड़न पर बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मंगलवार को इस संबंध में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की ओर से निर्देश जारी दिए गए हैं। सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे। साथ ही धामी ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बात कर कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करने पर बधाई दी।
इसी माह 11 मार्च को रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स फ्री किया है। कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिख कर भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया था। साथ ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया था।
सोमवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ फिल्म देखी। इससे पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट में लिखा कि भावनात्मक विषय पर बनी द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए मैं अत्यंत उत्सुक हूं। उन्होंने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दमदार किरदार के लिए भाषा सुंबली बटोर रही हैं सुर्खियां
मुम्बई, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने वह सच दिखाया है, जिसे दिखाने की हिम्मत आज तक कोई नहीं कर सका। यह फिल्म मानवता, लोकतंत्र, धर्म और राजनीति पर आंखे खोलने और सवाल उठाने का काम करती है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और भाषा सुंबली ने महत्वपूर्णं किरदार निभाया है। फिल्म में मुख्य महिला किरदार शारदा पंडित के साथ हुए घिनौने अत्याचार की पीड़ा को दर्शकों के सामने रखा गया है। फिल्म में शारदा पंडित का किरदार भाषा सुंबली ने निभाया है।
अदाकारा भाषा सुंबली मूल रुप से कश्मीर की रहने वाली हैं। भाषा सुम्बली का जन्म तो धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में हुआ था, लेकिन बढ़ते आतंकवाद के कारण वह प्रयागराज, जम्मू और दिल्ली के शरणार्थी शिविरों में पली-बढ़ीं और दिल्ली में प्राइमरी शिक्षा के बाद जम्मू विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएशन किया। भाषा सुंबली बचपन से ही रंगमंच से जुड़ी थीं। उन्होंने भारत के सबसे बड़े रंगमंच संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय दिल्ली से रंगमंच की बारीकियां सीखी हैं,
करियर के शुरुआती दौर में भाषा ने टीवी में ‘एक था रस्टी’ में काम किया। इसके बाद सोनी टीवी पर ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में श्वेता तिवारी के साथ छोटा सा रोल किया। इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज’ और ‘सबसे बड़ा कलाकार’ की मेंटरिंग और डायरेक्शन किया जो कि उनके लिए एकदम नया और चुनौतीपूर्ण काम था। भाषा ने एसिड अटैक पर बनी मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण के साथ भी काम किया है। इस फिल्म में वह विलेन की बहन के रोल में थीं।
भाषा अपने जमाने के रंगकर्मी और हरियाणवी फिल्मों के मशहूर अभिनेता स्वर्गीय ज्ञानचंद सोनी के सबसे छोटे बेटे सुनील सोनी की पत्नी हैं। भाषा के पिता अग्निशेखर और माता डॉ, क्षमा कौलका भी देश के जाने-माने साहित्यकारों में शुमार हैं।
नाबालिग के अश्लील फोटो सोशल साइट पर अपलोड करने वाला आरोपी जम्मू के कठुआ से गिरफ्तार
देहरादून। नाबालिक से मिलकर निजी पलों की फोटो लेकर बाद में उसे सोशल साइट पर अपलोड करने के आरापी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर के कठुआ क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस दून लाई। यहां उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी दून में एमबीए की पढ़ाई के दौरान पीड़िता के संपर्क में आया। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि लड़की के पिता के भाई ने 26 अक्तूबर 2021 को केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उनके भाई की पुत्री जो कक्षा नौ की छात्रा है, उसकी एक युवक से जान पहचान हो गई। उसने अपना नाम सुजीत चौहान बताया। दोनों मिले तो आरोपी ने उसकी निजी पलों की फोटों की खींच ली। पीड़िता को बाद में आरोपी के चरित्र के बारे में पता लगा तो वह उससे अलग हो गई और फोन पर भी ब्लॉक कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उस पर पीड़िता के अश्लील फोटो अपलोड कर दिए। विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पीड़िता के परिजनों को पता लाग तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान आरोपी की लोकेशन जम्मू कश्मीर में मिली। वहां से गिरफ्तार कर आरोपी को पुलिस दून लाई। आरोपी की पहचान सुरजीत चौहान (23) पुत्र जगदेव चौहान निवासी भडोटा दुग्गन थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई। आरोपी सहस्रधारा रोड स्थित संस्थान में एमबीआई की पढ़ाई कर रहा था।
सोने के दाम में बेहिसाब गिरावट! 3,500 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी धड़ाम; जानिए लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली: Gold Price Today: सोना खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर जम के गिरावट हुई है. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के भाव में 325 रुपये की गिरावट आई. पिछले पांच दिनों में Gold के भाव में 3,500 रुपये की गिरावट (Gold Price Down) आई है. आज सुबह से MCX पर 10 ग्राम Gold का वायदा रेट 325 रुपये घटकर 51999 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन से सोने के भाव में लगातार गिरावट दिख रही है. आज एमसीएक्स पर सोने-चांदी दोनों में ही गिरावट दिख रही है. एमसीएक्स पर चांदी का रेट भी 561 रुपये घट कर 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. वहीं पिछले सप्ताह एमसीएक्स पर सोने का भाव 55,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. यानी महज पांच दिन के भीतर सोने की कीमतों में 3,500 रुपये की कमी आई है.
सोने की कीमत में हुई गिरावट
दरअसल, रूस-यूक्रेन जंग के बीच वैश्विक बाजार में बिकवाली दिख रही है. कई देशों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. अगर वैश्विक बाजारों पर नजर डालें तो आज सोने की कीमतें कम हुई है क्योंकि रेट हाइक की उम्मीदों के चलते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड तेजी देखने को मिली. आज यूक्रेन और रूस के बीच के संकट को खत्म करने के लिए दोनों के बीच वार्ता होगी.
11 माह में बढ़ा सोने का आयात
गौरतलब है कि भारत में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह यानी अप्रैल-फरवरी में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. बढ़ती मांग के चलते सोने का आयात बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था.
Petrol-Diesel Price Hike: तगड़ा झटका! पेट्रोल 50 तो डीजल हुआ 75 रुपये महंगा, इंडियन ऑयल ने कहा- यूक्रेन वॉर का असर
अलग से लगेगा 3 प्रतिशत जीएसटी
आपको बता दें www.ibjarates.com पर सुबह और शाम के समय सोने और चांदी के भाव जारी किए जाते हैं. इस वेबसाइट की तरफ से जारी रेट पर 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जोड़ना होता है.
कैसे करें सोने की प्योरिटी की जांच
– 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है.
– 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है.
– 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा.
– 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
– 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.
ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है कि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें. रेट पता लगाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
यूक्रेन युद्ध में रूस के पास सिर्फ 10-14 दिनों का ही गोला-बारूद बचा
ब्रिटेन के वरिष्ठ रक्षा सूत्रों ने संकेत दिया है कि रूस की सेना ज्यादा से ज्यादा 10 से 14 दिनों तक ही पूरी क्षमता के साथ लड़ाई लड़ने में सक्षम हो सकते हैं, जिसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लोग उस जमीन पर कब्जा करने के लिए संघर्ष करेंगे, जो उन्होंने पहले ही यूक्रेनी सैनिकों से कब्जा कर लिया है।ब्रिटेन के रक्षा सूत्रों का कहना है कि कीव में मास्को ‘भागने’ के कगार पर है और रूसी सेना ‘परिणाम बिंदु’ से सिर्फ 2 हफ्ते दूर है। जिसके बाद ‘यूक्रेन के प्रतिरोध की ताकत रूस की हमलावर ताकत से अधिक हो जानी चाहिए’। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सुबह-सुबह यूक्रेनी लोगों को संबोधित करते हुए उस सकारात्मक संदेश दिया है और कहा कि उनकी सेना ‘रूसी सैनिकों को विनाशकारी नुकसान’ पहुंचा रही है। बहुत जल्द हम गिराए जा चुके रूसी हेलीकॉप्टर्स की संख्या 100 को पार कर जाएगी और वो पहले ही 80 युद्धक विमान खो चुके हैं। सैकड़ों टैंक और हजारों अन्य इकाइयां उपकरण भी बर्बाद हो चुके हैं। 19 दिनों में रूसी सेना ने यूक्रेन में चेचन्या में दो खूनी और वर्षों के लंबे युद्धों की तुलना में ज्यादा सैनिकों को खो दिया है, लेकिन, जैसे-जैसे रूस का आक्रमण लड़खड़ा रहा है, उसके तरीके और अधिक क्रूर हो रहे हैं, शहरों में अंधाधुंध रॉकेट फायर किए जा रहे हैं। राजधानी कीव में मंगलवार की सुबह एक और बमबारी हुई। यूक्रेन की सेना ने कहा कि चार रूसी हेलीकॉप्टर, एक जेट और एक क्रूज मिसाइल को उसके बलों ने मार गिराया। पुतिन के आक्रमण ने उनके करीबी सहयोगियों को भी सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया है कि चीजें योजना के मुताबिक नहीं हैं। कभी पुतिन की निजी सुरक्षा के प्रभारी रहे रूसी नेशनल गार्ड के प्रमुख विक्टर जोलोटोव ने मंगलवार को स्वीकार किया कि सब कुछ उतनी तेजी से नहीं चल रहा है, जितना हम चाह रहे हैं, लेकिन उन्होंने फिर भी जोर देकर कहा कि रूसजीत हासिल करेगा।