Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 104

द पॉली किड्स वसंत विहार ने अपना वार्षिक दिवस समारोह मनाया

0

देहरादून, पॉली किड्स वसंत विहार ने अपना वार्षिक दिवस समारोह मनाया। सत्र में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और समारोह में 400 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय “9 और 5 कनेक्शन” रखा गया था जो नौ रस और पांच तत्वों पर प्रकाश डालता है। विद्यार्थियों ने विभिन्न रसों और तत्वों को दर्शाने और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य और नाटकों का प्रदर्शन किया । शाखा द्वारा कुल 14 कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ,जिनमें शामिल थे – श्रृंगार रस, अदभुत रस, भयानक रस, विभस्त रस, करुणा रस, वीररस, शांत रस, हास्य रस, रुद्र रस, वायु तत्व, जल तत्व, अग्नि तत्व, पृथ्वी तत्व और आकाश तत्व। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय “अरविंदनभा शुक्ला “उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स देहरादून के अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने कहा यह 13वां वार्षिक समारोह दिवस हमारी शाखा “द पॉली किड्स वसंत विहार” के अस्तित्व के संक्षिप्त 15 वर्षों में विविध कौशल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रतिभा, रचनात्मकता और एकता का उत्सव होने का वादा करता है। द पॉली किड्स ने 33 शाखाएँ स्थापित की हैं, पिछले वर्ष के दौरान पॉली किड्स में100% की वृद्धि हुई है। पॉली किड्स ने खुद को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित किया है। स्कूल ने 2018 में भारत में शीर्ष 100 प्रीस्कूल पुरस्कार और भारत शिक्षा रतन पुरस्कार जीता है।

कार्यक्रम में निदेशक – नंदिता सिंह, कैप्टेन रोहित सिंह, रंजना महेंद्रू , सिद्धार्थ चंदोला, माधवी भाटिया,  विश्नोई,  उदय गुजराल ,गीतिका और  शोभित,  ऋषभ डोभाल,  रितु गुजराल, विनोद। सिस्टम-ऑर्डिनेटर-  दिव्या जैन,  दीप्ति सेठी, हेड मिस्ट्रेस –  शिवानी माज़ारी,  गीतांजलि,  पूनम निगम,  दिव्या अग्रवाल, और द पॉलीकिड्स का पूरे स्टाफ ने भाग लिया ।

मुख्यमंत्री ने किया 47.43 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण

0

मुख्यमंत्री ने किया 47.43 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण।

रुद्रप्रयाग- मुुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विकास खंड अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 47.43 करोड़ की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाएगा। स्वांरीग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटर मार्ग के जैचोंरा से ऐटा पवननगर, थापली व कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग का निर्माण कार्य किया जाएगा। एवं चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिनंदन करते हुए कहा कि विधान सभा केदारनाथ की जनता ने जिस तरह अपार समर्थन देकर आशा नौटियाल को विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित करने का कार्य किया है उसी तरह राज्य सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र के विकास के कार्यों को गति देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा उनकी सरकार चारधाम यात्रा को अनवरत चलाने का प्रयास कर रही है। चारधाम यात्रा को शीतकाल में भी चलाने हेतु आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर में इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा की। इससे जहां एक ओर देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटक यहां की अलौकिक प्रकृति का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर यहां के व्यवसायियों के वर्षभर रोजगार की संभावना को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। एक ओर प्रदेश के 8 लाख कृषक किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्यानीकरण को विकसित करने हेतु 200 करोड़ का विशेष प्राविधान इस बार के बजट में किया गया है। सरकार प्रदेश में उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में राज्य में बड़े निवेशकों के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किए गए हैं। जिसका आने वाले समय में स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने पारंपरिक परंपरा, विरासत व विकास के लिए मेलों के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।

रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिस तरह देश को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जैसा युगपुरुष मिला है। उसी तरह हमारे प्रदेश को धामी के रूप में धाकड़ व धार्मिक मुख्यमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन के लगभग 40 वर्षों में उन्होंने धामी जैसा राजनेता नहीं देखा जिनके पास विकास की स्पष्ट नीति है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के रूप में प्रदेश नित्य विकास के नए आयाम छू रहा है। साथ ही प्रदेश निरंतर ऐतिहासिक प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी जी हाथों में प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित बताया।

विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा की समस्त जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह केदारनाथ जनता की सदैव ऋणी रहेंगी। उन्होंने पूर्व विधायक शैला रानी को याद करते हुए कहा कि उनका असमय चले जाने से केदारनाथ विधान सभा नेतृत्व विहीन हो गया था। लेकिन मुख्यमंत्री धामी जी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि मुख्यमंत्री ने केदारनाथ को नया विधायक निर्वाचित होने तक स्वयं इस क्षेत्र के विकास का जिम्मा उठाया। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की केदार बाबा पर विशेष आस्था है। उसी का परिणाम है कि केदारपुरी ने आज दिव्य व भव्य रूप में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर धन्यवाद स्वरूप अभिनंदन पत्र पढ़ा। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विधानसभा केदारनाथ हेतु पूर्व में हुई सभी घोषणाओं को घरातल पर उतारा जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई कैनोपी का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, श्रीमती अमरदेई शाह, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, ऋषि कंडवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, भारत भूषण भट्ट, सुमंत तिवारी, विक्रम कंडारी, दिनेश उनियाल, शकुंतला जगवाण, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

चारधाम शीतकालीन यात्रा को हरी झंडी, ऊखीमठ में मुख्य मंत्री ने किया शुभारंभ

0

देवेंन्द्र चमोली

रुद्रप्रयाग- आखिरकार चारधामों की शीतकालीन यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गयी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ग्रीष्मकल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के लिये प्रयास कर रही थी। अब शीतकाल में भी श्रद्धालुओं को चार धामों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसाइयों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद ले।

शीतकालीन यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलना है जहां तीर्थ पुरोहित इसे एक अच्छा प्रयास सरकार का मान रहे है वही उनका यह भी कहना है की साल भर की यात्रा शुरू होने से समस्त श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शनों के अवसर प्राप्त होंगे और वह आसानी से सभी धामों के दर्शन कर सकेंगे।

शीतकालीन यात्रा शुरु होने से जहा श्रद्धालुओ मे खासा उत्साह दिख रहा है, वही स्थानीय लोग भी बेहद खुश है। पहले दिन ही खासी संख्या मे श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुँचे। तो वही स्थानीय लोग भी यात्रा को लेकर उत्साहित है।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, अध्यक्ष बीकेटीसी श्री अजेंद्र अजय, श्री चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, श्रीनिवास पोस्ती सहित मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिला ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

दो दिवसीय भ्रमण पर ऊखीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री, सारी गांव में किया रात्रि विश्राम

0

“दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुँचें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊखीमठ सहित स्थानीय सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से विकास योजनाओं का फीडबैक लिया। सारी गाँव में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के झुमैला नृत्य किया”।

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)– दो दिवसीय भ्रमण पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊखीमठ पहुँचे। इस दौरान उन्होने पंच केदार शीतकालीन गद्धीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में चल रहे पांडव नृत्य मे प्रतिभाग किया। ऊखीमठ आगमन पर स्थानीय जनता, केदानाथ की नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भब्य स्वागत किया। केदार नाथ चुनाव में मिली सफलता के बाद ऊखीमठ पहुँचे मुख्यमंत्री ने जनता का आभार ब्यक्त किया व जनता से विकास कार्यों का फीडबैक लेते हुये कहा कि उनकी सरकार शीतकालीन यात्रा चलाने पर कार्य कर रही है। उन्होने वर्ष भर चारधाम यात्रा के लिये ब्यवस्था जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।May be an image of 4 people, temple and text
रात्रि विश्राम के लिये पर्यटक गाँव सारी पहुँचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। ग्रामवासियों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री ने सारी ग्रामवासियों के साथ रात्रि भोजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल हेतु 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया ताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा।May be an image of 7 people, people standing, turban and text
मुख्यमंत्री ने सारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी के बीच में आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा सारी गांव में जो कार्यक्रम शुरू हुआ है, अब ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलेगा। मुख्यमंत्री ने श्रीमती आशा नौटियाल को विजय बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा अब सरकार की बारी है कि जो वादे उन्होंने चुनाव से पहले किए हैं अब उन्हें पूरा किया जाए। इस क्षेत्र के सभी प्रस्ताव, घोषणाओं, एवं जनहित के कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी का उत्तराखंड एवं विशेषकर बाबा केदारनाथ जी की भूमि से गहरा लगाव है। प्रधानमंत्री जी के ह्रदय में उत्तराखंड बसता है। प्रधानमंत्री जी ने अनेकों योजनाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। 2013 की आपदा के बाद भगवान केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने हाथों में लिया। आज भगवान केदारनाथ धाम भव्य और दिव्य बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने उपचुनाव से पहले स्वयं केदारनाथ क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली वो आगे भी क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित हैं।May be an image of 6 people, crowd and text
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारघाटी में इस वर्ष जुलाई में आई आपदा के दौरान वे अधिकारियों के साथ स्वयं जनता के बीच में मौजूद रहे। आपदा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को भी जल्द शुरू किया गया था। अब राज्य सरकार 6 माह की यात्रा को वर्ष भर चलाने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सारी गांव एक आदर्श गांव है जहां 40 से भी ज्यादा होम स्टे हैं। होम स्टे को भी राज्य सरकार निरंतर बढ़ा रही है। होमस्टे राज्य की आर्थिक का साधन बन रहे हैं। देवरिया ताल, बाबा तुंगनाथ एवं अन्य देवी देवताओं में भी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा हमने अपने गांव का बचाने का भी संकल्प लेना है।
मुख्यमंत्री ने कहा विदेश में भी महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों को पहनती है। ये दिखाता है कि हमारे लोग हमारी पारंपरिक संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी बोली भाषा, संस्कृति , घरों को संरक्षित करने का आग्रह किया है। हमारी सनातन संस्कृति पहले भी थी, अब भी है, और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा महिलाएं, राज्य के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहीं है। महिलाएं अपने साथ अन्य लोगो को भी रोज़गार दे रहीं है। उन्होंने कहा युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। रुद्रप्रयाग में साइंस सिटी का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
इस अवसर पर केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, बद्री केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पूजा अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

0

     – मंदिर परिसर में आयोजित पाण्डव नृत्य में  शामिल हुए मुख्यमंत्री
   – मुख्यमंत्री ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विकास के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बतायी समेकित प्रयासों की जरूरत।
   – राज्य सरकार द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के दिये है दिशा निर्देश। शीतकालीन यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही दुरुस्त।
    – मुख्यमंत्री रविवार को बाबा केदार की भूमि से करेंगे शीतकालीन चार धाम यात्रा की भी शुरुआत।

रुद्रप्रयाग(संवाददाता)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग के भ्रमण के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित पाण्डव नृत्य में हुए शामिल होकर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विकास के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समेकित प्रयासों पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने  आशा नौटियाल को उप चुनाव में विजय बनाने पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि ऊखीमठ क्षेत्र के लिए की कई घोषणाएं भी की गई हैं, जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। केदार घाटी में आई आपदा के बाद अनेक निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वर्ष जुलाई में आई आपदा के दौरान वे सभी लोगों के साथ स्वयं जनता के बीच में मौजूद रहे। आपदा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को भी जल्दी शुरू किया गया था।May be an image of 6 people and text
मुख्यमंत्री ने कहा कि रूद्रप्रयाग जनपद को आदर्श जनपद के रूप में पहचान मीलेे, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा केदार घाटी में महिलाएं निरंतर नवाचार को बढ़ावा दे रही हैं। हमारी बहनों द्वारा एक से बढ़कर एक गुणवत्तापूर्ण और अच्छी पैकिंग के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज हमारे स्थानीय उत्पादों की मांग पूरे देश और दुनिया में हो रही है। उन्होंने कहा स्वयं सहायता समूह, विभिन्न संगठनों एवं आमजन के साथ मिलकर हम इस क्षेत्र में विकास एवं समृद्धि का नया अध्याय स्थापित करने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शीतकालीन यात्रा  को लेकर भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। आगामी दिनों में चार धाम यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी की जानी है। उन्होंने कहा हमारी सरकार यात्रा समाप्त होते ही आगामी यात्रा की तैयारी में जुट गई है। शीतकालीन यात्रा में भी लोगों को काम मिले इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।May be an image of 9 people, temple and text
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की भूमि से  21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। अब राज्य सरकार उनके संकल्पों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड प्रथम स्थान में आया। राज्य में बेरोजगारी दर घटी है। जीएसटी संग्रह में राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जीएसडीपी में भी राज्य 1.3 गुणा की वृद्धि की है। राज्य में बीते तीन सालों में अब तक लगभग 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा जल्द ही राज्य सरकार भू कानून लाने वाली है। उन्होंने कहा इस क्षेत्र के सभी मंदिरों के सौर्दयीकरण कार्य को शीघ्र ही आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा आगामी रविवार को हम केदार की इस भूमि से शीतकालीन चार धाम यात्रा की भी शुरुआत करने जा रही है।
इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग  भरत सिंह चौधरी,  आशा नौटियाल, श्री बद्रिनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष   अजेन्द्र अजय, दायित्वधारी  चण्डी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्लेज़ेंट्री होटल ने गुनियाल गांव देहरादून में इनफ्लुएंसर मीटिंग का आयोजन किया

0

राजस्थान, पंजाब एवं गुजरात के लोगों की पहली पसंद बनी उत्तराखंड के वेडिंग डेस्टिनेशन- तुषार गुप्ता

देहरादून – प्लेज़ेंट्री होटल की ओर से गुनियाल गांव देहरादून में इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन किया गया।May be an image of 1 person, beard, suit and text इस इनफ्लुएंसर मीट में उत्तराखंड से लगभग 80 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुषार गुप्ता को. ओनर प्लेज़ेंट्री होटल देहरादून ने कहा ” हम देहरादून में लॉन्ग डाइनिंग टेबल कांसेप्ट को ला रहे हैं इस कॉन्सेप्ट के तहत उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को विश्व स्तरीय बनाया जा सकता है। जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने के लिए वेड इन उत्तराखंड की बात कही थी उसी कांसेप्ट को आगे बढ़ते हुए हम प्लेज़ेंट्री होटल देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेडिंग ऑर्गेनाइज करने के लिए यह इनफ्लुएंसर मिट रखी है। “May be an image of 8 people and wedding

तुषार गुप्ता कहते हैं “हमारा मकसद है उत्तराखंड के युवाओं को इवेंट मैनेजमेंट में सर्वश्रेष्ठ स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वेडिंग डेस्टिनेशन के अवसर पर इन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का काम करने का अनुभव प्राप्त रहे और रोजगार के अच्छे साधन भी मिले।” उन्होंने कहा हमारे यहां काम करने वाले 95% लोग उत्तराखंड से हैं और हम भविष्य में वेडिंग डेस्टिनेशन के माध्यम से अनेकों लोगों को और रोजगार देने वाले हैं। हम उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पाद को भी बढ़ावा दे रहे हैं एवं हमने अपने यहां रागी और चकराता की राजमा का कई व्यंजन बनाकर लोगों के बीच में इंट्रोड्यूस भी कर चुके हैं।May be an image of 5 people and text

उन्होंने कहा स्वच्छता हमारी पहचान है और हम स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ देहरादून अभियान को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हमारी संस्था सी एस आर प्रोजेक्ट के तहत गुनियाल गांव से जो नदी निकलती है उसकी साफ सफाई एवं रखरखाव का काम करती है। उन्होंने कहा प्लेज़ेंट्री होटल को स्वच्छता ग्रीन लीव के तहत फाइव लीव सम्मान भी मिला है और उत्तराखंड का यह पहला प्लेज़ेंट्री होटल हैं जिसे यह सम्मान माननीय केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जी के द्वारा दिया गया था।

उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास राजस्थान, पंजाब एवं गुजरात जैसे राज्यों से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत से इंक्वायरी आ रही है एवं हम यहां पर कई वेडिंग कर भी चुके हैं, गर्मियों के मौसम के लिए सबसे ज्यादा पूछताछ की जा रही है।

श्रीराम मन्दिर प्रांगण त्रिवेणी पुष्प प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और स्वामी चिदानन्द सरस्वती रूद्राक्ष के पौधे का किया रोपण

0

💥नवनिर्मित परमार्थ त्रिवेणी पुष्प का माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश, श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया भ्रमण व दर्शन
☘️श्रीराम मन्दिर की सुन्दर, दिव्य व भव्य प्रतिकृति देखकर हुये गद्गद
ऋषिकेश(कुलभूषण)। नवनिर्मित परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन अत्यंत दिव्य और प्रेरणादायक रहा।  मुख्यमंत्री जी ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के साथ इस अद्भुत और सांस्कृतिक स्थल का भ्रमण किया। दोनों दिव्य विभूतियों ने प्लास्टिक मुक्त हरित महाकुम्भ के विषय में विस्तृत चर्चा की।
श्रीराम मंदिर की सुंदर, दिव्य और भव्य प्रतिकृति ने मुख्यमंत्री जी को गद्गद कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का उत्कृष्ट स्वरूप बताया।
परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, एक ऐसा स्थल है, जहां भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह स्थल भारतीय इतिहास, धर्म, और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। यहां श्रीराम मंदिर की भव्य प्रतिकृति के साथ-साथ भारत की संस्कृति, अध्यात्म, कला के दिव्य दर्शन होते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प का भ्रमण करते हुए इसके हर पहलू का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, ‘यह स्थल केवल एक मंदिर या संरचना नहीं, बल्कि यह हमारी भारतीय धरोहर और अध्यात्म का जीवंत स्वरूप है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगा।
परमार्थ त्रिवेणी पुष्प का प्रमुख आकर्षण श्रीराम मंदिर की दिव्य प्रतिकृति है। इस प्रतिकृति को इस तरह से निर्मित किया गया है कि यह अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के भव्य स्वरूप का प्रतीकात्मक दर्शन कराती है। मुख्यमंत्री जी ने इस प्रतिकृति का अवलोकन करते हुए कहा, यह मंदिर केवल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण नहीं, बल्कि रामराज्य की भावना और धर्म की स्थापना का प्रतीक भी बनेगा।
स्वामी जी ने मुख्यमंत्री जी को परमार्थ निकेतन के पर्यावरण संरक्षण और गंगा की निर्मलता के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।
स्वामी जी ने कहा कि पूरे संत समाज व भारत के लिये सौभाग्य का विषय है कि श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा हैं। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपराओं, और आध्यात्मिकता का उत्सव है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आयोजित होने वाला यह महापर्व संपूर्ण विश्व के लिए भारत की दिव्यता और अखंडता का परिचायक होगा। उन्होंने कहा, महाकुंभ भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता की गहराई को दर्शाता है। यह आयोजन हमारी जड़ों को मजबूत करता है और पूरे विश्व को शांति, एकता, और सह-अस्तित्व का संदेश देता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रीराम मन्दिर प्रांगण परमार्थ त्रिवेणी पुष्प प्रयागराज में रूद्राक्ष के दिव्य पौधें का रोपण किया।

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना पर सीएम ने ली रैतिक परेड की सलामी

0

देहरादून, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य रैतिक परेड की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सलामी ली । रैतिक परेड में कुल 6 प्लाटूनें सम्मिलित हुईं जिनमें 3 सशस्त्र पुरूष तथा 3 सस्शत्र महिला प्लाटून थी। परेड में गढ़वाल तथा कुमांऊ मण्डलों के जनपदों से आये हुये होमगार्ड्स सम्मिलित हुए। इस परेड के परेड कमाण्डर निर्मल जोशी, जिला कमाण्डेन्ट, पौड़ी, सेकेन्ड इन कमाण्ड नितिन काकेरवाल, जिला कमाण्डेन्ट, अल्मोड़ा तथा परेड ऐडजूटेण्ट चेतन मैठाणी, वैतनिक प्लाटून कमाण्डर, जिला प्रशिक्षण केन्द्र, रूद्रपुर थे। कम्पनी कमाण्डर का कार्य मुकुल राठी, वैतनिक प्लाटून कमाण्डर, ऊधमसिंहनगर तथा प्रीतम सिंह, वैतनिक प्लाटून कमाण्डर, चम्पावत द्वारा किया गया। परेड मेजर का कार्य विनोद कुमार, वैतनिक प्लाटून कमाण्डर, बागेश्वर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट, जनरल, होमगार्ड्स एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा द्वारा विभागीय प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जिसमें विभाग के विगत 01 वर्षों में विशेष रूप से विभागीय भूमि आवंटन, भवन निर्माण कार्य, चारधाम हैल्पडेस्क, निर्वाचन ड्यूटी आदि किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का वर्णन किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा विभाग हेतु संदेश एवं घोषणाओं को पढ़ा गया, जिसके अंतर्गत होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के लिये निम्न घोषणायें की गयी हैं :
पुलिस कार्मिकों एवं एन0डी0आर0एफ0 की भांति 9000 फिट से अधिक ऊचांई पर ड्यूटीरत होमगाडर्स स्वयंसेवकों को रू 200 प्रतिदिन/प्रति जवान प्रोत्साहन राशि अनुमन्य किये जाने की घोषणा की गयी है।
होमगार्ड्स विभाग में 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त सेवापृथक होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को कल्याण कोष से आर्थिक सहायता राशि रू0 50,000/- बढ़ाये जाने की घोषणा की गयी।
होमगार्ड्स विभाग में राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों को लागू प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता दिये जाने की घोषणा की गयी। एस0डी0आर0एफ0 जवानों के साथ प्रशिक्षित होमगाडर्स तैनात होने पर रू 100 प्रतिदिन/प्रति जवान प्रोत्साहन राशि अनुमन्य किये जाने की घोषणा की गयी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कु0 प्रतिक्षा डंगवाल पुत्री श्री सुरेन्द्र दत्त डंगवाल, वैतनिक निरीक्षक, होमगार्ड्स रूद्रप्रयाग, को एमबीबीएस कोर्स हेतु रू0 20,000/- छात्रवृत्ति तथा श्री अभय वर्मा पुत्र हो0गा0 2195 श्री गिरवर कुमार, जनपद देहरादून को 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर होमगार्ड्स कल्याण कोष से 12,000/- रू0 की छात्रवृत्ति कल्याण कोष से प्रदान की गयी।
राज्य में प्रथम बार महिला एवं पुरूष होमगाडर्स स्वयंसेवकों द्वारा निःशस्त्र युद्ध/आत्मरक्षा (Unarmed Combat/Self Defence) का प्रशिक्षणोंपरान्त माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अन्य विशिष्टगणों के सम्मुख प्रदर्शन किया गया।
होमगाडर्स जवानों का मोटरसाईकिल दस्ता ‘दहाड़’ जिसमें महिला एवं पुरूष होमगाडर्स जवानों द्वारा प्रतिभाग करते हुये उच्चकोटि के 18 कलाओं का प्रदर्शन माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री द्वारा कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखण्ड डॉ. पीवीके प्रसाद, आई.पी.एस. के नेतृत्व में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विशेष सराहना की गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका-2024 एवं विभागीय कलैण्डर-2025 का विमोचन भी किया ।

इस अवसर पर शैलेश बगौली सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन, दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, खजानदास, विधायक, राजपुर, उमेश शर्मा काऊ, विधायक, रायपुर, आदि गणमान्य अधिकारी, समाजसेवी, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी, स्थानीय जनता उपस्थित थे ।

जौनसारी फिल्म “मैरै गांव की बाट” समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं की साकार प्रस्तुति

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की पहली जौनसारी फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट का सेंट्रियो मॉल में शुभारंभ हुआ। चकराता विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री नारायणसिंह राणा ने संयुक्त रूप से फिल्म का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों का जनसैलाब उमड़ा, जिन्होंने फिल्म को लेकर उत्साह और गर्व प्रकट किया।
फिल्म में जौनसार-बावर की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है, यह फिल्म पहले ही क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। देहरादून में प्रीमियर के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता है। यह जौनसार-बावर की पहली फीचर फिल्म है, जो क्षेत्र की विशिष्ट पहचान, खानपान, लोक कला, और संयुक्त परिवार की महत्ता पर आधारित है। फिल्म में रिवर्स पलायन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है।
फिल्म का निर्माण आयुष गोयल ने किया है और निर्देशन का कार्यभार अनुज जोशी ने संभाला है। मुख्य भूमिकाओं में अभिनव चौहान और प्रियंका ने प्रभावशाली अभिनय किया है।
चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने उद्घाटन समारोह में फिल्म को क्षेत्रीय संस्कृति के प्रचार और संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल जौनसार-बावर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का काम करेगी, बल्कि इसे देश-विदेश तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
दर्शकों ने फिल्म की कहानी, क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता और कलाकारों के अभिनय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। फिल्म मैरै गांव की बाट न केवल जौनसार-बावर बल्कि पूरे उत्तराखंड की पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती है। यह प्रयास क्षेत्रीय सिनेमा के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।

12 दिसम्बर से देहरादून में राज्य सरकार को 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्पो आयोजित होगा

0

देहरादून, 07 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज इंदर रोड़ में फाइटोकेमिस्ट्री और आयुर्वेद क्षमता एवं संभावनाओं पर संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संस्थान द्वारा विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों पर किए गए शोधों का अवलोकन और संस्थान की स्मारिका का अनावरण भी किया।

मंत्री बोले – उत्तराखंड में आयुर्वेद की अपार संभावनाएं, फाइटोकेमिस्ट्री से रोजगार के खुलेंगे द्वार।*

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली है, जो प्राकृतिक और पारंपरिक तरीकों से स्वास्थ्य और सुखद जीवन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। आयुर्वेद रोग प्रबंधन के तहत प्राकृतिक उपचार, व्यक्तिगत उपचार, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन एवं मानसिक संतुलन के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में आयुर्वेद की सम्भावनाएं बहुत व्यापक हैं। प्रदेश में आयुर्वेद की पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने की आवश्यकता है, जो कि स्थानीय समुदायों में पीढ़ियों से चला आया है। उन्होंने कहा कि समृद्ध वनस्पति और जैव विविधता का उपयोग नई दवाओं की खोज में किया जा सकता है। सरकार, राज्यवासियों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को प्रसारित करने का काम कर रही है ताकि प्राकृतिक और सुरक्षित चिकित्सा विकल्प प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भी यह अत्यधिक लाभदायक है, जहां एक ओर रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 12 दिसम्बर से देहरादून में होने वाले आयुर्वेदिक उत्सव और समारोह से लोगों को आयुर्वेदिक ज्ञान और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। इसी वाक्य को साकार रुप देते हुए राज्य सरकार को 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्पो आयोजित करने का अवसर प्रदान हुआ है, जो इसी माह में देहरादून में आयोजित होना है। यह हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री धामी आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति में उपयोग में लाकर भी फाइटोकेमिस्ट्री की तरफ कार्य किया जा सकता है। फाइटोकेमिकल्स का निर्माण करने से रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं और इसके निर्यात से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। नई फाइटोकेमिकल्स की खोज करने से नए चिकित्सीय और औद्योगिक अनुप्रयोगों को विकसित करने में मदद मिलेगी।
फाइटोकेमिस्ट्री पौधों में पाए जाने वाले रासायनिक यौगिकों का अध्ययन है। यह विज्ञान की एक शाखा है जो पौधों में पाए जाने वाले यौगिकों की रचना, गुणों और कार्यों का अध्ययन करती है। इनमें दवाओं का विकास, पोषण एवं स्वास्थ्य, कृषि एवं पौध संरक्षण सहित पर्यावरण संरक्षण जैसी अहम विषयों का अध्ययन किया जाता है।
इस अवसर पर चेयरमैन, डॉ. एस फारुक, डॉ. आई.पी सक्सेना, डॉ.शिवानी पाठक, डॉ.शिखा सक्सेना, हिम्मत सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रही।