Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowपंजाबी महासभा  को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पंजाबी महासभा  को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हरिद्वार 26 मई (कुलभूषण )   एसोशिएशन ऑफ आलियान्स   क्लब    इंटरनेशनल ने कॅरोना से पीड़ित व्यक्तियों की निःस्वार्थ सेवा हेतु एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया लोकार्पण।

एसोशिएशन आफ एलियान्स क्लब्स इंटरनेशनल के इंटरनेशनल प्रेजिडेंट एली ईव अविनाश  औहरी की प्रेरणा से मंडलाध्यक्ष ईवमनोज गोयल ने आज एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का समाज में पीड़ित व्यक्तियों की निःशुल्क सेवा के लिए लोकार्पण करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा को सौंपा।

इस अवसर पर सभा के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि एली ईव अविनाश  औहरी जैसे समाज सेवकों की राष्ट्र को बहुत आवश्कता है। इस मौके पर  पूर्व चार्टर  मंडलाध्यक्ष नीलम औहरी मंडलाध्यक्ष मनोज गोयल इंटरनेशनल सेक्रेटरी एडवोकेट राज कुमार चौहान अरुण दादू कुलभूषण सक्सैना प्रदीप मेहंदीरत्ता  जगदीश लाल पाहवा पंजाबी महासभा के ऋषि सचदेवा सुनील अरोड़ा दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments