Wednesday, January 22, 2025
HomeNationalऑक्सीजन कालाबाजारी मामला : कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश, पड़ोसी राज्यों में...

ऑक्सीजन कालाबाजारी मामला : कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश, पड़ोसी राज्यों में कर रही पुलिस छापेमारी

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश में रविवार को पड़ोसी राज्यों में कई जगह छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कालरा के रेस्तराओं से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली से भाग गया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीमें गठित की गई हैं,

जो दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। दक्षिणी दिल्ली के खान मार्केट इलाके में स्थित दो रेस्तराओं से 105 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे, इन रेस्तराओं का मालिक कालरा है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी थी। बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में कालरा के एक और रेस्तरां तथा फार्महाउस से 419 ऑक्सीजन सांद्रक बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन ऑक्सीजन सांद्रकों का आयात एक निजी कंपनी ने चीन से किया था। पुलिस के अनुसार छापेमारी के बाद से कालरा फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments