Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowसीवर लाइन संयोजन की लाइन मानकों के अनुरूप न बिछाये जाने पर...

सीवर लाइन संयोजन की लाइन मानकों के अनुरूप न बिछाये जाने पर आक्रोश

मसूरी। बारह कैंची मार्ग से लगे आवासों में पेयजल निर्माण निगम सीवर लाइन के संयोजन हेतु लाइन बिछा रहा है लेकिन ठेकेदार विभागीय नियमों व मानकों के विरूद्ध कार्य कर नियमों का उलंघन कर तीन इंच की लाइन डाल रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
बारह कैंची मार्ग से लगे आवासीय बस्ती में पेजयल निर्माण निगम सीवर लाइन के संयोजन के लिए लाइन बिछा रहा है लेकिन कार्यदायी संस्था विभागीय नियमों का खुला उलंघन कर तीन इंच की लाइन डाल रहा है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी पीएस पटवाल ने बताया कि भविष्य में इस लाइन में अन्य लोगों के संयोजन भी होने है ऐसे में तीन इंच की लाइन बिछाना नियमों का उलंघन है जबकि कम से कम मानकों के अनुसार छह इंच की लाइन बिछाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में अन्य संयोजन के होने पर लाइन यथावत चलती रहे। उन्होंने बताया कि तीन इंच लाइन बिछाने से आने वाले समय में लोगों को सीवर की समस्या का सामना करना पडे़गा।

लेकिन ठेकेदार मामने को तैयार नहीं है। पटवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा से फोन पर बात की तो उन्होंने खुद कहा कि यह गलत है व इस मामले में ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा है लेकिन ठेकेदार अधिशासी अभियंता की बात को दरकिनार कर काम कर रखा है। अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम सुभाष चंद्रा के कहने पर भी ठेकेदार काम रोकने को तैयार नहीं है जिससे लोगों में आक्रोश है। वहीं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जिससे आने वाले समय मंे लोगों को सुविधा मिलने के बजाय परेशानी हो सकती है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments