Thursday, January 16, 2025
HomeNationalपूरे देश में कोरोना से हाहाकार, दिल्‍ली-यूपी समेत इन राज्‍यों में आए...

पूरे देश में कोरोना से हाहाकार, दिल्‍ली-यूपी समेत इन राज्‍यों में आए सर्वाधिक नए केस

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना (Corona Cases) के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन (Oxygen) की कमी हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए. साथ ही 1,501 और संक्रमितों (Covid 19 in India) की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली के साथ ही दक्षिण में कर्नाटक और केरल तक में बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.

यूपी में 30,596 केस
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए, जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है. उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9,041 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है. अब तक कुल 6,50,333 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर वापस गए हैं. अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि राज्‍य में इस समय 1,91,457 मरीज इलाज करा रहे हैं.

दिल्‍ली में 25 हजार से अधिक केसदिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 25,462 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 20,159 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी में कुल सक्रिय केस 74,941 सक्रिय केस हैं. वहीं अब तक 12,121 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

केरल में 18 हजार से अधिक केस
रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,257 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 25 लोगों की मौत हुई है. जानकारी दी गई है कि राज्‍य में कुल मौतों की संख्‍या 4929 हो गई है. वहीं केरल में अब तक 11,40,486 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कर्नाटक में हालात खराब
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 19,067 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्‍य में इस दौरान 81 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 24 घंटे में 4603 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. राज्‍य में अब तक कुल 13,351 मौतें हुई हैं. कुल कोरोना केस 11,61,065 है. वहीं कर्नाटक में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,33,543 है.

बिहार में 8690 मामले
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8690 केस सामने आए हैं. बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है.

तेलंगाना में अब तक के सर्वाधिक 5093 केस
तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गई है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा दी गई 17 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 743 नए मामले आए हैं. इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 488 मामले और रंगारेड्डी में 407 मामले आए हैं.

राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 3,51,424 हो गए हैं, जबकि 1,555 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 3,12,563 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 37,037 मरीजों का इलाज चल रहा है और शुक्रवार को 1.29 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और अब तक कुल 1.17 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है.

छत्‍तीसगढ़ में 16,083 नए केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,083 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,32,495 हो गई है. राज्य में शनिवार को 190 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 8,889 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 158 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 16,083 मामले आए हैं.

इनमें रायपुर जिले के 3603, दुर्ग के 1887, राजनांदगांव के 911, बालोद के 173, बेमेतरा के 274, कबीरधाम के 437, धमतरी के 434, बलौदाबाजार के 800, महासमुंद के 438, गरियाबंद के 647, बिलासपुर के 1306, रायगढ़ के 718, कोरबा के 1064, जांजगीर चांपा के 822, मुंगेली के 406, गौरेला पेंड्रा मरवाही के 167, सरगुजा के 392, कोरिया के 334, सूरजपुर के269, बलरामपुर के 239, जशपुर के 182, बस्तर के 181, कोंडागांव के 30, दंतेवाड़ा के 48, सुकमा के 31, कांकेर के 248, नारायणपुर के 19, बीजापुर के 18 और अन्य राज्य के पांच मरीज शामिल हैं.

महाराष्‍ट्र में कोरोना बेकाबू
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8479 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान 53 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही शहर में कुल सक्रिय केस 87,698 हो गए हैं. मौतों का कुल आंकड़ा 12,347 पहुंच गया है. नागपुर में कोरोना के 7107 नए केस आए हैं. साथ ही 85 लोगों की मौत हुई है. शहर में कुल सक्रिय केस 69,243 हैं. कुल मौतें 6273 हैं.

राजस्‍थान में 10,514 नए केस
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 10514 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है. 42 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3151 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 67,387 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1963, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, उदयपुर में 1001, भीलवाडा में 550, अलवर में 546, अजमेर-बूंदी में 350-350, बीकानेर में 330, डूंगरपुर में 201 तथा सीकर में 197 नए मरीज सामने आए. राज्य में 3084 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,44,331 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोटा में 13, जोधपुर में सात, जयपुर-उदयपुर में चार -चार, बीकानेर में तीन, अलवर-चूरू में दो-दो, भरतपुर-दौसा-डूंगरपुर-गंगानगर-नागौर-राजसमंद-सीकर में एक-एक मरीजों की मौत हो गई.

उत्‍तराखंड में 2630 केस
उत्‍तराखंड में कुंभ मेला चल रहा है. इसमें भी बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में उत्‍तराखंड में 2630 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्‍यादा देहरादून में 1281 केस और हरिद्वार में 572 केस हैं. इसके बाद राज्‍य में कुल केस बढ़कर 1,24,033 हो गए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments