Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowशक्ति केन्द्र बहादराबाद में कार्यशाला का आयोजन : राष्ट्र सेवा ही...

शक्ति केन्द्र बहादराबाद में कार्यशाला का आयोजन : राष्ट्र सेवा ही हमारा प्रथम लक्ष्य है : लव शर्मा

हरिद्वार 10 जनवरी  (कुल भूषण) राष्ट्र सेवा ही हमारा लक्ष्य- आज रानीपुर विधानसभा के बहादराबाद मंडल के बहादराबाद शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति एवं आगामी चुनावों के दृष्टिगत प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का प्रारंभ वंदे मातरम से किया गया जिसके बाद मुख्य वक्ता का पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

मुख्य वक्ता के रूप में जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा ही हमारा प्रथम लक्ष्य है प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें हम सबको मिलकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करनी है भाजपा केवल एक राजनैतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक विचारधारा पर आधारित कार्यकर्ताओं का संगठन है केवल सत्ता में आना हमारा लक्ष्य नहीं है हमारा लक्ष्य सत्ता के सहारे समाज को वैभवशाली और समरस बनाना है

जनसंघ से लेकर भाजपा की यात्रा यूं ही नहीं पहुंची है बल्कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम, त्याग एवं बलिदान के कारण आज ऐसा संभव हुआ है अपने जीवन का एक-एक पल पार्टी के लिए लगाने वाले कार्यकर्ताओं, पार्टी के सिद्धांत, पार्टी की कार्य पद्धति के कारण आज हम देश की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी सैद्धांतिक आधार, सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रवाद एवं अंतोदय के आधार पर चलने वाला संगठन है उन्होंने बताया कि हमारे विकास का मॉडल सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है

इसके बाद उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ पर होने वाले कार्यों के संबंध में संवाद स्थापित कर बूथ पर कर्णीय कार्य को जानकारी दी उन्होंने महीने के अंतिम रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनने हेतु प्रमुख बनाने, बूथ स्तर पर महिला टोली सक्रिय करने की सूची बनाने, बूथ पर रहने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों से निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहां, प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करना जिससे कि योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक जा सके मुख्य रूप से जोर देते हुए

बूथ स्तर पर राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर व सूची बनाकर लाभार्थियों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने को कहा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अयोध्या में हो रही भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु धन राशि के रूप में अपना योगदान करने के लिए आग्रह किया कार्यशाला के अंत में सीतापुर फाटक पर ट्रेन हादसे में जान गवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप चौहान संजय चौहान अभिषेक कुमार विपिन शर्मा वीरेंद्र गोरी नरेश वर्मा अनिल चौहान नीरज प्रधान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments