Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesDelhiअब आप यूपीआई ऐप के जरिये एटीएम से निकाल सकते हैं कैश,...

अब आप यूपीआई ऐप के जरिये एटीएम से निकाल सकते हैं कैश, जानिए क्या है तरीका

अभी तक एटीएम (ATM) से कैश निकालने के लिए आप डेबिट कार्ड या ओटीपी बेस्ड ऑप्शन (लेटेस्ट फीचर) का इस्तेमाल करते होंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (GooglePay)जैसे यूपीआई ऐप (UPI) की मदद से भी आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. कुछ समय पहले इस फीचर की घोषणा की गई थी. इसे लेकर अब एनसीआर कॉरपोरेशन सभी एटीएम को अपग्रेड भी कर रहा है. मशीन अपग्रेड होने के बाद यूपीआई ऐप के जरिए Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर को आप कैसे यूज कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

इस फीचर को यूज करने से पहले आपके लिए कुछ बातें समझनी जरूरी हैं. यह फीचर क्योंकि बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के कैश निकालने की सुविधा देता है, ऐसे में एटीएम मशीन में भी यह फीचर इनेबल्ड होना चाहिए. आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए और आपके फोन में कोई न कोई यूपीआई ऐप होना चाहिए.

ये है तरीका

अब हम आपको बताने जा रहे हैं वो प्रोसेस, जिसकी मदद से आफ बिना डेटिब कार्ड सिर्फ यूपीआई ऐप की मदद से पैसे निकाल सकेंगे.

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगलपे, फोनपे, पेटीएम, वॉट्सएप पे और अमेजन पे में से कोई एक यूपीआई ऐप डाउनलोड कर लें.
इस फीचर का इस्तेमाल करते वक्त फोन में इंटरनेट चालू होना चाहिए.
अब आपको एटीएम मशीन पर जाकर विड्रॉ कैश पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने यूपीआई का विकल्प आएगा. इस पर क्लिक करते ही एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देगा.
अब अपने फोन में कोई भी एक यूपीआई ऐप ओपन करके क्यूआर कोड स्कैन कर लें.
इसके बाद एटीएम मशीन में वह अमाउंट टाइप करें जो निकालना चाहते हैं.
यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस फीचर के तहत अभी 5 हजार से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते. अमाउंट डालने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें.
अब आपसे पिन पूछा जाएगा, यहां अपना यूपीआई पिन डाल दें.
इसके बाद एटीएम से कैश निकल जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments