Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandयोगेश डिमरी पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों की भी हो शीघ्र...

योगेश डिमरी पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों की भी हो शीघ्र गिरफ्तारी : साहनी

“देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने की एसएसपी से मांग”

देहरादून, देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने आज यहां योगेश डिमरी के मामले को लेकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मामले में दर्ज किए गए झूठे मामलों के भी अतिशीघ्र निस्तारण की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है I
समिति के अध्यक्ष राधेश्याम साहनी ने शुक्रवार को यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि योगेश डिमरी पर हमला करने वाले सुनील उर्फ गंजे को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है जो कि सराहनीय है, लेकिन अन्य आरोपियों अथवा हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की गई है I उन सबकी गिरफ्तारी भी अति शीघ्र होनी चाहिए I देवभूमि ऋषिकेश संघर्ष समिति ने योगेश डिमरी पर किए गए हमले के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना व प्रशंसा की है और कहा कि हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए I इसके अलावा गैंगस्टर की तर्ज पर उनके साथियों के खिलाफ जांच कार्यवाही होनी अनिवार्य है I पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए समिति के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि ऋषिकेश एक तीर्थ नगरी है, लेकिन यहां पर जिस तरह से नशे का कारोबार चल रहा है उससे तीर्थ नगरी बदनाम हो रही है I समिति ने कहा कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी है, न कि पर्यटन नगरी I हम इसे पर्यटन नगरी नहीं बनने देंगे I इसलिए समिति द्वारा ऋषिकेश में नशा मुक्त अभियान निरंतर चलाते हुए प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है I पत्रकार वार्ता में समिति के अन्य पदाधिकारी अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट, श्रीमती उषा चौहान, सुरेंद्र नेगी, संदीप भंडारी, अमित चौहान उपस्थित रहे I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments