चमोली(आरएनएस)। सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार प्रातः दस बजे विधि विधान से खुल गए हैं। पहले दिन लगभग साढ़े चार हजार सिख तीर्थ यात्रियों ने पवित्र हिम सरोवर मे स्नान कर दरबार साहिब में मत्था टेका। सुबह साढ़े नौ बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रकियाएं शुरू हुईं। पंच प्यारों की अगुवाई में पौने दस बजे सच खंड से गुरुग्रंथ साहिब को बाहर लाया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में भक्तों ने पुष्प वर्षा कर गुरुग्रंथ साहिब का स्वागत किया। ठीक दस बजे गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में सुशोभित किया गया। मुख्य ग्रंथी मिलाप सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में सुशोभित किया। इसके बाद कुलवंत सिंह ने सुखमनी साहिब का पाठ किया। साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक मौजूद जत्थों के द्वारा सबद कीर्तन किया गया। साढ़े बारह बजे वर्ष की पहली अरदास और ठीक एक बजे वर्ष का पहला हुक्मनामा लिया गया। हुक्मनामें के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा का आगाज हो गया है। कपाट खुलने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने सेना के नार्दन कमांड के मेजर जरनल सीजे चन्द्रन , ब्रिगेडियर एमएस डिल्लोन एवं जीतेन्द्र मल व अमरदीप सिंह की पूरी टीम जिन्होंने एक महीने की मेहनत के बाद हेमकुंड साहिब तक बर्फ एवं ग्लेशियर हटाकर ट्रेक बनाया है को स्वरूपा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोग करने वाले समस्त विभागों का आभार जताया। मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद में घी का बना हुआ हलवा दिया गया। बताया कि सभी लोगों के लिए गुरुद्वारे के लंगर में भोजन के साथ ही खिचड़ी, चाय, ब्रेड पकोड़े, दूध आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। एसओ गोविन्दघाट विनोद रावत, पुलिस चौकी इंचार्ज घांगरिया अमन दीप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
Recent Comments