Saturday, January 4, 2025
HomeUncategorizedश्रीनिवास रामानुजन् का गणित के क्षेत्र में योगदान विषय पर सेमिनार का...

श्रीनिवास रामानुजन् का गणित के क्षेत्र में योगदान विषय पर सेमिनार का आयोजन

हरिद्वार, 22 दिसम्बर (कुल भूषण) गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय), हरिद्वार के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘श्रीनिवास रामानुजन् का गणित के क्षेत्र में योगदान’’ विषय पर एक दिवसीय आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का आयोजन माननीय कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री की अध्यक्षता से आरम्भ हुआ । प्रो0 शास्त्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वैदिक गणित की उपयोगिता के महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने वेदों मे निहित ज्ञान के भण्डार को खोजकर शोध के नये आयाम स्थापित करने का आहवान किया । विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित ने सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सेमिनार के विषय में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री विभूषित प्रो0 एच0सी0 वर्मा, आई0आई0 टी0 कानपुर(सेवानिवृत्त) ने पिंगला के छंद शास्त्र में प्रस्तार बनाने की विधि प्रर प्रकाश डाला ।

प्रो0 विनोद मिश्रा, लांेगोवाल, पंजाब ने श्रीनिवास रामानुजन् के जन्म से लेकर प्रो0 हार्डी से मिलने तक के सफर की जानकारी दी तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों का भी वर्णन किया । मेजर(डॉ0) मदन लाल घई,राजपुरा, पंजाब ने श्रीनिवास रामानुजन् के जीवन से हम क्या शिक्षा ले सकते हैं इसकी जानकारी दी । प्रो0 ओमकार लाल श्रीवास्तव, राजनन्द गांव, छत्तीसगढ़ ने श्रीनिवास रामानुजन् के जीवनवृत्त से सम्बन्धित कई रोचक तथ्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि वर्तमान में निकाला गया पाई का मान रामानुजन् द्वारा निकाले गये पाई के मान को सत्यापित करता है । डॉ0 सुद्युमन, सतना, मध्य प्रदेश ने वर्ग संख्या व घन संख्याओं के सम्बन्ध पर प्रकाश डाला व उच्च संयुक्त संख्या के रूप में भाजक संख्याओं के बारे में विस्तार से समझाया ।

डॉ0 निर्मला गुप्ता, उज्जैन, मध्य प्रदेश ने बताया कि श्रीनिवासन् ने अपने गणित विज्ञान का पूर्ण श्रेय ईश्वर को दिया । वे ईश्वर द्वारा प्रदत्त ऊर्जा के द्वारा अपना कार्य किया करते थे । इसके अलावा ‘एकाधिकेन पूर्वेन’ विधि द्वारा लम्बी गुणा करके प्रतिभागियों की जिज्ञासा का भी समाधान किया ।
डॉ0 विकास पंवार ने बताया कि यह समय मिथ्याओं से दूर रहने का है । हम उन सूत्रो को सामने लेकर आ पायें जिनका विवरण वेद में मिलता है तथा आज आधुनिक गणित विज्ञान का आधार है । अन्त में कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 दिनेश भट्ट ने विभागाध्यक्ष प्रो0 लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित एवं उनकी टीम को राष्ट्रीय गणित दिवस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।

कार्यक्रम का संचालन प्रो0 सीमा शर्मा ने किया । इस कार्यक्रम में गणित विभाग के डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 निधि हॉडा, डॉ0 रीतू अरोड़ा, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, डॉ0 हरेन्द्र कुमार, डॉ0 सग राम वर्मा एवं डॉ0 सुनील राणा आदि ने प्रतिभाग किया ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments