Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowगुरुपर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन

गुरुपर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन

चमोली, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फैडरेशन द्वारा बंड क्षेत्र दशोली चमोली के किरुली गाँव के प्राथमिक विद्यालय में गुरू पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन किया, कार्यक्रम में 30 स्कूली बच्चों ने भाग लिया l
आगाज के कार्यक्रम संयोजक जयदीप किशोर ने बताया की, इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 के दिवाकर कुमार ने प्रथम स्थान, कुमारी दीपशिखा द्वितीय स्थान, कुमारी आदिक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कुमारी श्रृष्टि और मास्टर सूर्या को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया l
निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा गुसाईं, श्रीमती मंजू बिष्ट, श्रीमती मालती नेगी सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल, किरुली, रूरल फोक टेल्स के संस्थापक एवं वरिष्ठ पेंटर दीप डोभाल और भूपेंद्र कुमार शामिल रहे, कुल 30 प्रविष्ठियों में से कुल 5 को चयनित किया गया l इस कार्यक्रम में सभी 30 विद्यार्थियों को नोट बुक, पेन्सिल आदि भी वितरित की गयी और अंत में बच्चों को चॉकलेट भी बांटी गयी l
मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमन प्रीत कौर ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा और अन्य स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments