Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandजंगल की आग के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जंगल की आग के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

‘देव भूमि स्वराज फाउंडेशन एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) ने किया था आयोजन’

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था देव भूमि स्वराज फाउंडेशन (ट्रस्ट) द्वारा चमोली के हरमनी गांव के साथ राजकीय इण्टर कॉलेज, हरमनी में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को “जंगल की आग के सन्दर्भ में ग्रामीणों को व्यावहारिक प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड राज्य विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के सहयोग से प्रायोजित इस कार्यशाला में ग्राम हरमनी (मल्ली-तल्ली), नामतोल, देवपुरी, डांगतोली, पैनगढ़, भ्याडी, झंगोर, त्यूला, गैरबराम, सनेड़, सुनसारी, निलाड़ी आदि ग्रामों के लोगों ने भी भाग लिया,

इस कार्यक्रम में डॉ. हेमावती पुष्पवान, तुलसी देवी (प्रधान) एवं नंदन सिंह (प्रधान) ने ग्रामीण लोगों एवं जन प्रतिनिधियों को जंगल की आग के सन्दर्भ में प्रशिक्षण एवं जानकारी के साथ किस तरह आग पर काबू पाया जा सकता है, उसके संदर्भ में बताया, इसके साथ राजकीय इण्टर कॉलेज हरमनी में दिनेश कंडारी, इन्दर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह परिहार, अध्यापक कमलेश चंद्र, पुष्कर सिंह नेगी, नीरज शर्मा, प्रियांक बेंजवाल के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं को जंगल में आग लगने का प्रमुख कारण, आग का पर्यावरण प्रभाव, उपचारात्मक उपाय / सुझाव एवं इससे हुये नुकसान आदि विषय पर सार्थक जानकारी उपलब्ध कराई, साथ ही यह भी बताया कि भविष्य में इस जानकारी के माध्यम से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। भविष्य में कभी भी कहीं जंगल या किसी भी क्षेत्र में आग लगने पर सम्बन्ध में लोगों को जानकारी देना एवं किस विभाग से तुरंत संपर्क करना है, ग्राम वासियों और स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक वर्ग ने गंभीरता से इस और ध्यान और सतर्क रहने का प्रण किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अपने जानकारी अनुसार जानकारी दी, जो कि इस विषय में बहुत लाभकारी होगी।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के डायरेक्टर इन्दर सिंह , दिनेश कंडारी, बीरेंद्र भंडारी, डॉ. हेमावती पुष्पवान, तुलसी देवी (प्रधान) एवं नंदन सिंह (प्रधान) विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह परिहार, अध्यापक कमलेश चंद्र, पुष्कर सिंह नेगी, नीरज शर्मा, प्रियांक बेंजवाल सहित ग्रामीणों एवं छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्रायें एवं अध्यापको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हरमनी मल्ली ग्राम में बीरेंद्र भंडारी एवं राजकीय इण्टर कॉलेज, हरमनी में कमलेश चंद्र सत्ती द्वारा किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments