Tuesday, September 17, 2024
HomeTrending Nowहडको द्वारा “चित्र देखो” - उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का...

हडको द्वारा “चित्र देखो” – उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) की दिनांक 20 जून 2024 को हुई बैठक में सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अंतर्गत चित्र देखो एवं निबंध लिखो प्रतियोगिता का आयोजन हडको द्वारा किया जाना प्रस्तावित था।

इसी के मद्देनजर दिनांक 04.09.2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून के तत्वावधान में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड “हडको” (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों के लिए “चित्र देखो” – उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का आयोजन सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान,मोहकमपुर, देहरादून में किया गया। इस प्रतियोगिता में ‘नराकास’ के सदस्यों कार्यालयों के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को ‘नराकास’ की आगामी बैठक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे ।

इस अवसर पर हडको के क्षेत्रीय प्रमुख, श्री आकाश त्यागी, प्रबंधक(आईटी) भी उपस्थित थे. उन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों तथा नगर स्तर पर सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु नराकास के प्रयासों के लिए नराकास के अध्यक्ष और सचिव एवं सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक का भी आभार व्यक्त किया. डॉ. हरेन्द्र सिंह बिष्ट, निदेशक, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, हडको श्री आकाश त्यागी और नराकास प्रतिनिधि श्री राम कुमार को पौधा भेंट किया. उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि नराकास सदस्य कार्यालयों के इतने प्रतिनिधि इस प्रतियोगिता के लिए आज यहाँ पधारे हैं . भारतीय पेट्रोलियम संस्थान राजभाषा हिन्दी के अधिकाधिक प्रचार- प्रसार और इसमें सहयोग हेतु सदैव तत्पर है. हडको के राजभाषा प्रभारी श्री बलराम सिंह चौहान, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,श्री सोमेश्वर पाण्डेय जी,तथा हिंदी अनुवादक श्री धीरज झा ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments