टिहरी-गढ़वाल, टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” का समापन समारोह श्री सुबोध उनियाल, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में आईटीबीपी कैंपस, कोटी कॉलोनी, टिहरी-गढ़वाल में सम्पन्न हुआ | इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ने सभी विजेताओं को बधाई दी व कहा कि पूरे देश के युवाओं को ऐसे खेलों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे देश का नाम रोशन होगा |
इस अवसर पर माननीय विधायक टिहरी, श्री किशोर उपाध्याय भी उपस्थित रहे साथ ही इस दौरान डॉ. डी. के. सिंह, सेक्रेटरी जनरल, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन सहित उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के कई अधिकारी उपस्थित रहे |
इस प्रतियोगिता मे कुल 195 points के साथ मध्य प्रदेश विजेता तथा 148 points के साथ ITBP उप-विजेता रहा | इस प्रतियोगिता में कुल 31 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (पीएसपी) एवं डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा. सं एवं प्रशा. & केन्द्रीय संचार) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के सहयोग से और आईटीबीपी के तकनीकी भागीदार के रूप में इस टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक किया गया |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।
Recent Comments