Wednesday, April 23, 2025
HomeUncategorizedपीएमश्री के.वि.भा.सै.अका. में 54 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

पीएमश्री के.वि.भा.सै.अका. में 54 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में 23 से 25 अप्रैल तक तीन दिवसीय 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत सरल एवं सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय शोक एवं संवेदना की छाया में, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, पूर्ण मर्यादा एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न किया गया। पीएम श्री के. वि.भा.सै.अका. में योग, रस्सीकूद (बालिका वर्ग अंडर 14, 17, 19) ,फुटबॉल (बालिका वर्ग U 14,17) की संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन का किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम देहरादून के माननीय महापौर श्री सौरभ थपलियाल जी द्वारा संभागीय ध्वजारोहण करके किया गया एवं श्रीमती सविता कपूर जी ने शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। सम्पूर्ण समारोह संवेदनशीलता, गंभीरता और शांति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। प्राचार्य माम चन्द ने मंचासीन एवं आमंत्रित मुख्य अतिथि महापौर सौरभ थपलियाल, विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर, प्रोफेसर कंचन जोशी (डीन, योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी), अन्य निरीक्षकों का पर्यावरणीय चेतना को ध्यान में रखते हुए ,हरित पादप के साथ आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने आयोजन में उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों एवं अनुरक्षकों का शब्दों की गरिमा और भावों की गर्मजोशी के द्वारा स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा –
“योग अब केवल आत्मानुशासन की विधा नहीं, अपितु आने वाले वर्षों में यह ओलंपिक पदकों की सूची में भारत का नाम रोशन करेगा।”
मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय परिसर की समस्त व्यवस्थाओं, प्रतियोगिता की पारदर्शिता एवं आयोजन की गरिमा की अत्यधिक प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रशासन को सहृदय साधुवाद प्रेषित किया। उन्होंने योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर रहीं बालिकाओं के आत्मविश्वास एवं अद्भुद प्रस्तुति की खुले मंच से मुक्तकंठ प्रशंसा की।
सहायक आयुक्त के. वि. स.देहरादून संभाग श्री सुरजीत सिंह एवं श्री ललित मोहन बिष्ट जी के द्वारा विद्यालय का औचक एवं बड़ी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।उन्होंने प्रतियोगिता से संबंधी सभी व्यवस्थाओं को जांच की एवं अति प्रशंसा भी की।
प्रथम दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं में अंडर 14 में 48 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।अंडर 19 में कुल 6 बालिकाओं ने योग मुद्राएँ प्रस्तुत की । इनका परिणाम रिपोर्ट लिखने तक घोषित नहीं हुआ।
समारोह का सुनियोजित मंच संचालन विद्यालय की दक्ष शिक्षिकाओं श्रीमती अर्चना सिंह डांगी एवं श्रीमती पी. दिव्या द्वारा अत्यंत शालीनता, और भाषिक माधुर्य के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments