Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandविज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में "आजीविका के लिए मार्गदर्शन" विषय पर...

विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में “आजीविका के लिए मार्गदर्शन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन

‘शिखर अरविन्द शिक्षण समिति ने यूकॉस्ट के सहयोग से किया आयोजन’

रुद्रप्रयाग, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था शिखर अरविन्द शिक्षण समिति रुद्रप्रयाग द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में यूकॉस्ट के सहयोग से प्रायोजित/वित्तपोषित “विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में गणितीय, भौतिकीय एवं रसायन विज्ञान की भूमिका और भविष्य में आजीविका के लिए मार्गदर्शन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष, प्रो. डी.एस. नेगी ने शिरकत की, अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं गणित की बारीकियों के विषय और कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन किया साथ ही यह भी बताया कि भविष्य में प्रतिस्पर्धा युग में अपने आप को कैसे सकारात्मक रखते हुए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बतौर व्याख्याता दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशाराम गैरोला के द्वारा गणित के वैदिक इतिहास से लेकर आधुनिक उपलब्धि के विषय में जानकारी दी तथा भविष्य में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैण में कार्यरत गणित के सहायक प्रोफेसर डॉ० पुष्पेन्द्र सेमवाल ने विज्ञानं एवं गणित सीखने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कैसे हो पर जोर दिया।May be an image of 3 people, people studying and text
कार्यक्रम में पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. के. एन. बलोदी द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी का पर्यावरण के साथ अंतरसंबध पर प्रकाश डाला एवं मानव के लिए इसकी महत्ता को समझाया। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नैनीसैन के रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री कमलेश्वर सेमवाल द्वारा रसायन विज्ञान एवं शरीर विज्ञान के अंतर्संबंध के साथ-साथ रसायन विज्ञानं में कैरियर संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव श्री विनोद कपरवान, श्रीमती पुष्पा नेगी, प्रधानाचार्य श्री राजवीर सिंह भदौरिया जी, मनीषा रमोला, अभिषेक सहित एक सौ से अधिक छात्र-छात्रायें एवं अध्यापको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के श्री दिनेश कंडारी द्वारा किया गया।

 

पुरातन काल, वैदिक काल से महिला चिंतन के केंद्र में रही है : डॉ. सुरेखा डंगवाल

May be an image of 7 people, people smiling, dais and text that says 'देवभूमि नारी शक्ति संगम 2023-24 महिला कल आज और कल 10 दिसंबर 2023, रविवार स्थान हाउस देहर् चौधरी रोड,'
देवभूमि नारी शक्ति संगम, उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिवस

देहरादून, उत्तराखण्ड़ के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी में आज एक महिला सम्मेलन हुए। प्रत्येक सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में महिलायें उत्साह पूर्वक एकत्रित हुईं।

उत्तराखंड प्रान्त संयोजक डॉ. अंजलि वर्मा ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण व विकास के लिए प्रतिबद्ध महिलाएं इसमें प्रतिभाग कर रही है। देहरादून में मुख्य वक्ता डॉ. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि पुरातन काल, वैदिक काल से महिला चिंतन के केंद्र में रही है प्रत्येक काल मे महिला ने परिवार, समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता की है जो भविष्य में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित है।
प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला राष्ट्र की आधारशिला है हम मातृ शक्ति का सदैव सम्मान करते आये हैं माता ने सदैव वीर पुत्रो को मार्गदर्शन दिया है भविष्य में भी उनसे अमृत काल मे अनेक अपेक्षाएं है कि वह राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका में रहेगी। प्रान्त संयोजक डॉ अंजलि वर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तवना व अतिथि स्वागत भाषण दिया व साथ ही नगर, ग्राम, तहसील तक महिलाओं के विविध आयामो पर महिलाओं की समस्याओं को सुनने व समाधान खोजने की प्रार्थना की, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई विचार विमर्शों के सत्र चले। डॉ रितु गुप्ता सह निदेशक कनिष्क हॉस्पिटल ने महिलाओं के महत्वपूर्ण स्थान होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में विजय नीज़ोंन, गीता बिष्ट, राधिका गंभीर, सहित वैज्ञानिक व डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्य्क्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल, लोकप्रिय विधायक सविता कपूर तथा शिवरानी, कंचन गुनसोला, डॉ अनिता रावत, शिवानी ककड़, लता शर्मा, प्रीति शुक्ला, यामा शर्मा, विजय लक्ष्मी, बबली , संगीता चड्डा, शारदा त्रिपाठी, साधना शर्मा, लक्ष्मी बिष्ट, डॉ आशा रोंगाली सहित अनेको महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रोफेसर रीना चंद्रा ने किया। धन्यवाद एकता त्रिपाठी द्वारा ज्ञापित किया गया।

 

दिल्ली से चौखुटिया जा रही बस में चोरी : लैपटॉप उड़ाने वाला चोर पहुंचा हवालात, दिल्ली से चौखुटिया जा

May be an image of 3 people and text
नैनीताल, रोड़वेज की बसों में यात्रियों के सामान की चोरी की शिकायतें मिलती रहती हैं, वहीं पुलिस ने एक ऐसा चोर पकड़ा जो सिर्फ लैपटाॕप पर हाथ साफ करता है, मामला रामनगर का है जहां रोडवेज बस अड्डे पर एक उच्चके ने करामात दिखाते हुए पत्नी के साथ दिल्ली से चौखुटिया जा रहे एक यात्री के लैपटॉप वाले बैग पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने 24 घण्टे में ही चोर को पकड़कर हवालात में ठूंस दिया।मामले में विनोद नेगी पुत्र स्व. राम सिंह निवासी त्रिलोक पुरी दिल्ली ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी शोभा के साथ रोडवेज बस नं. यूके 07 पीए 3216 से दिल्ली से चौखुटिया अल्मोड़ा जा रहा था। रात एक बजे बस रामनगर बस अड्डे पर पहुंची तो वह कुछ देर के लिए पत्नी के साथ बस से बाहर आ गया। बस में वापस जाने के दौरान उसने देखा कि बस के अन्दर से लाल रंग का हुड पहने एक लड़का मेरे अपने जैसा लेपटॉप वाला बैग कंधे पर डालकर बस से बाहर आ रहा है। मैंने तत्काल अपनी सीट पर पहुंचकर जब अपना लेपटॉप वाला बैग गायब देखकर लड़के को आवाज दी तो वह बैग लेकर मौके से भाग गया। बैग में डेल कम्पनी का मॉडल नं. पी112एफ 503 लेपटॉप, चार्जर और अन्य सामान भी था।
मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पतारसी सुरागरसी तथा आस-पास सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैग चोरी के आरोपी साउद खान उर्फ साहिल खान पुत्र रईस अहमद निवासी ऊंटपड़ाव खताड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया लैपटाप मय चार्जर के बरामद कर लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसएसआई मौ. यूनुस, एसआई तारा सिंह राणा, संजय दोसाद, मौ. राशिद आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments