देहरादून। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दून जिले के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 1August को बन्द रहेंगे। डीएम ने आदेश जारी किए।
अब एक बार फिर कल यानी 01 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से बारिश की संभावनाओं को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
गुरुवार को भी जिले के सभी स्कूल बंद रखने के जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
हल्द्वानी, मौसम विभाग द्वारा भारी और अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल ने गुरुवार को भी जनपद के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेन्ज एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।
राज्य के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों, नालों व गधेरों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है, जिलाधिकारी वंदना ने अपने आदेश में जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल यानी एक अगस्त(गुरूवार) के अवकाश की घोषणा कर दी है।
Recent Comments