Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandमतदाता पहचान पत्र बनाने का मौका, चलाया जा रहा एक नवंबर से...

मतदाता पहचान पत्र बनाने का मौका, चलाया जा रहा एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच महाअभियान

देहरादून, साल 2022 में उत्तराखण्ड़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भले ही आपकी उम्र अभी 18 साल न हुई हो लेकिन आप एक नवंबर से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। प्रदेश में निर्वाचन विभाग का यह महाअभियान एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच शुरू होने जा रहा है, जिसमें एक जनवरी 2022 को 18 साल आयु पूरी कर रहे युवा भी अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकेंगे।

उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास ने बताया कि मतदाताओं के लिए एक से 30 नवंबर के अभियान में जहां उन्हें नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने का मौका दिया जाएगा तो दूसरी ओर वोटर लिस्ट में संशोधन का अवसर भी मिलेगा।

कौन सा फॉर्म भरें :

नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए – फॉर्म-6
वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए – फॉर्म-7
वोटर लिस्ट में करेक्शन करवाने के लिए – फॉर्म-8
एक ही विधानसभा में पता बदलने के लिए – फॉर्म 8-ए

– आप या तो अपने बीएलओ या एसडीएम के माध्यम से वोटर कार्ड से जुड़े यह फॉर्म जमा करा सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– पांच जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
– निर्वाचन विभाग के पास 30 नवंबर तक जो भी आवेदन आएंगे, उनका निपटारा करने के बाद विभाग पांच जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा। इस सूची में इसके बाद कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा। न ही इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए नया मतदाता पहचान पत्र बन सकेगा।

– एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने वालों के लिए एक नवंबर से शुरू होने जा रहा है अभियान
– 30 नवंबर के बाद पूरा होगा काम, जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी अंतिम मतदाता सूची, प्रदेश में इस साल बढ़े 630 पोलिंग बूथ

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments