Thursday, January 23, 2025
HomeNationalधनतेरस-दिवाली पर सिर्फ 1 रुपए में गोल्ड खरीदने का मौका, ये है...

धनतेरस-दिवाली पर सिर्फ 1 रुपए में गोल्ड खरीदने का मौका, ये है डिटेल

धनतेरस या दिवाली के मौके पर गोल्ड खरीदने का इरादा रखते हैं तो आपके लिए डिजिटल गोल्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। गूगल पे, पेटीएम, फोन पे समेत कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप सिर्फ 1 रुपए में डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।

क्या है डिजिटल गोल्ड: ये फिजिकल गोल्ड से बिल्कुल अलग है। फिजिकल गोल्ड में आप ज्वेलर्स के दुकान से सोने की खरीदारी कर पहनने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वहीं, डिजिटल गोल्ड में फिजिकली टच नहीं कर सकते हैं। इसमें गोल्ड की प्योरिटी या सेफ्टी की चिंता नहीं रहती है। बीते कुछ साल में डिजिटल गोल्ड, निवेश का एक बड़ा विकल्प बनकर उभरा है।

उदाहरण से समझें, कैसे करें खरीदारी: गूगल पे के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे ‘गोल्ड’ आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मैनेज योर मनी में ‘बाय गोल्ड’ का विकल्प आएगा। यहां आप एक रुपए में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी है। इस प्लेटफॉर्म पर अगर 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा। गोल्ड को बाय के अलावा सेल, डिलिवरी और गिफ्ट का विकल्प है। इसे आप डिजिटल माध्यम से ही किसी दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं।इसी तरह पेटीएम ऐप ओपन कर ‘पेटीएम गोल्ड’ आइकन से खरीदारी कर सकते हैं। अगर फोन पे ऐप से खरीदारी करना चाहते हैं तो ऐप ओपन कर ‘माई मनी’ के गोल्ड पर क्लिक करें। यहां से खरीदारी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments