Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandचारधाम यात्रा में रोटेशन समिति के वाहनों का संचालन शुरू

चारधाम यात्रा में रोटेशन समिति के वाहनों का संचालन शुरू

ऋषिकेश। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने गुरुवार से चारधाम यात्रा में यात्री वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने संयुक्त रूप से समिति के यात्री वाहनों का हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा पर रवाना किया। इस दौरान ऋषिकुमारों के वैदिक मंत्रोच्चारण, गाजे-बाजे से पंडाल गूंजायमान रहा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो साल से प्रभावित चारधाम यात्रा इस वर्ष काफी अच्छी रहने की उम्मीद है। यात्रा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जोर दिया कि सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए। इससे सरकार के पास सभी यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा। तीर्थयात्री हमारे मेहमान है, लिहाजा उनके सत्कार में कोई कमी नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पहली बार होटल, रेस्टोरेंट आदि से बिल में सर्विस चार्ज न लेने को कहा है। परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि यात्रियों का हरसंभव सहयोग करे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यहां से वापस जाकर अपने प्रदेश में यात्रा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर सकें। इस दौरान रोटेशन समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री, टीजीएमओसी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, रूपकुंड अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, जीएमओ अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
रोडवेज की इनकम बढ़ाने के प्रयास हो रहे: रामदास
चारधाम यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में तीर्थनगरी पहुंचे परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लाने की है। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ट्रिप कार्ड में दिक्कतें आ रहीं हैं, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद: यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, आरटीओ प्रशासन दिनेश पठोई, एआरटीओ अरविंद पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, ट्रक यूनियन अध्यक्ष जगमोहन सकलानी, सरोज डिमरी, भाजपा मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, सरोज डिमरी, यशपाल राणा, बलवीर सिंह कैंतुरा, राकेश पारछा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, मदन कोठारी, शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, अजय बधानी, आशुतोष तिवारी, अनिता तिवारी, सीमा रानी, उषा जोशी, दीपक बिष्ट, कविता साह, राजकुमारी पंत, आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा, अखिलेश गुसाई, राकेश सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, जयंत शर्मा, राजपाल ठाकुर, विनोद भट्ट, आनंदराम भट्ट, राकेश कुमार, भानु रांगड़ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments