Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रधानमंत्री जनधन योजना के 82 हजार खाते खोले

प्रधानमंत्री जनधन योजना के 82 हजार खाते खोले

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री जनधन योजना के 82280 खाते खोले हैं। वहीं, 52 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 1.04 करोड़ और 136 लोगों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 2.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया। बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने बताया कि उत्तराखंड में बैंक की 288 शाखाओं और 624 ग्राहक संपर्क केंद्रों से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं दी जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 142618, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 73832, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 27738 नए ग्राहकों को जोड़ा गया। उन्होंने सभी शाखाओं और संपर्क केंद्रों से अपील की है कि वो पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान 5048 स्वयं सहायता समूहों और संयुक्त देयता समूहों के 2084 व्यक्तियों को वित्त पोषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments