नयी दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच इस त्योहारी सीजन में उच्च और मध्यम श्रेणी के उत्पादों की मांग से टिकाऊ उपभोक्ता सामान और रोजमर्रा के इस्तेमाल (एफएमसीजी) के सामान की बिक्री बढ़ी है। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने यह जानकारी दी।
उद्योग संगठन ने कहा कि इस क्षेत्र में मात्रा के हिसाब से बिक्री 20 प्रतिशत और मूल्य के लिहाज से 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है।
सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस त्योहारी सीजन में कुल मिलाकर उच्च और मध्यम श्रेणी के उत्पादों की बिक्री ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस खंड में मात्रा के हिसाब से कम से कम 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं इस दौरान इसमें मूल्य के लिहाज से इसमें 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले तीन दिन इन श्रेणी के उत्पादों के लिए बहुत अच्छे रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस त्योहारी सत्र में प्रवेश स्तर के उत्पादों की बिक्री में 10-15 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा अधिक महंगे उत्पाद खरीदने और ग्रामीण बाजार में दबाव से मुख्य रूप से प्रवेश स्तर के उत्पादों की मांग घटी है।
पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फुमियासु फूजिमोरी ने कहा कि उपभोक्ता उपकरणों की प्रीमियम श्रृंखला चाहते हैं। कंपनी को इस त्योहारी सीजन में स्मार्ट एसी, बड़े स्क्रीन वाले टीवी और घरेलू उपकरणों की श्रेणी में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद है।
एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मेहता ने कहा कि पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में सितंबर तिमाही में बिक्री अधिक रही है। वहीं बाजार में अन्य की तुलना में प्रीमियम ब्रांड की मांग अधिक देखी गई है।
Recent Comments