Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandराज्य शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में होने वाली परीक्षाएं की निरस्त

राज्य शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में होने वाली परीक्षाएं की निरस्त

देहरादून, राज्य शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड में इस माह में होने वाली मासिक परीक्षा निरस्त कर दी है। इस संबंध में अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने आदेश जारी किए है।

जारी आदेश में लिखा है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के जनवरी माह 2023 की मासिक परीक्षा निरस्त की जाती है। परीक्षा निरस्त करने का कारण जनवरी माह 2023 में कार्यदिवसों की न्यूनता बताई गई है।

 

बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल का 10 दिवसीय संयुक्त कैंप हुआ शुरू

खेल युवाओं को व्यसनों से दूर रख सकते हैं : विधायक नेगी

नई टिहरी, जिला क्रीड़ा विभाग और फुटबॉल एसोसिएशन की पहल पर बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल का 10 दिवसीय संयुक्त कैंप शुरू हो गया, कैंप में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 130 बच्चों को खेल की विधाओं की जानकारी दी जाएगी. इनमें से 65 प्रतिभागी अनुसूचित जाति वर्ग के हैं |
इस 10 दिवसीय कैंप का प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ओर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कैंप का शुभारंभ किया | अपने उद्बोधन में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन को जिला स्तरीय हर खेल गतिविधियां नई टिहरी में आयोजित करनी चाहिए, विधायक ने कहा कि खेल युवाओं को व्यसनों से दूर रख सकते हैं | टिहरी में भी नशे का प्रकोप बढऩा खतरे की घंटी है, उन्होंने एसोसिएशन को मांग पत्र के अनुसार खेल सामग्री देने का वादा किया, जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव पैरी और फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र राणा ने बताया कि क्रिकेट और फुटबॉल में चिन्हित 65-65 प्रतिभागियों को 10 दिन को दोनों खेल की बारीकी, नियम, प्रतियोगिताओं से रूबरू कराएंगे |

बौराड़ी स्टेडियम की दशा सुधारी जाए : राकेश राणा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बौराड़ी स्टेडियम की दशा सुधारी जाए और स्टेडियम को खेल विभाग को हस्तांतरित कर यहां अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगे | श्री राणा ने जिला प्रशासन से मांग की कि शहर की विभिन्न ब्लॉकों में छोटे छोटे- खेल मैदान बनाए जाएं, जिससे यहां पर रह रहे बच्चों को को खेल के माध्यम से अपना जीवन बना सके | इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडिय़ाल, मान सिंह रौतेला, किशोर मंद्रवाल, चक्रधर भद्री, जितेंद्र नेगी, असद आलम, डा. सुशील कोटनाला, अमूल्य पैन्यूली, अतुल राणा आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments