Sunday, December 22, 2024
HomeNationalऑनलाइन गेम ने एक और जिंदगी को किया बर्बाद, दस हजार रुपये...

ऑनलाइन गेम ने एक और जिंदगी को किया बर्बाद, दस हजार रुपये हारने पर शख्स ने की सुसाइड

ओडिशा में ऑनलाइन गेम (Online Game) की बुरी आदत ने एक 23 साल के युवक की जान ले ली. ऑनलाइन गेम की लत ने युवक को जान देने पर मजबूर पर दिया. मामला ओडिशा के केंद्रपारा (Kendrapara) का है. यहां ऑनलाइन गेम में 10 हजार रुपये हार जाने के बाद 23 वर्षीय युवक ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. इस युवक ने फांसी लगाकर अपने आप को परिवार से दूर कर लिया.

जांच में जुटी पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. ये सुसाइड नोट उसने अपनी मां के नाम लिखा है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं इतना बड़ा कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि ऑनलाइन गेम में मुझे तकरीबन 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है.

पड़ गई थी गेम खेलने की बुरी आदत

बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों के दौरान आशीष को ऑनलाइन गेम की बुरी आदत पड़ चुकी थी. आशीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिछले दो साल से अपने अपनी मां, बहन और दादी के साथ रह रहा था उसके पिता विदेश में जॉब करते हैं.

ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में जा रही युवकों की जान

ओडिशा के जगतसिंहपुर इलाके में भी एक युवक ने ऑनलाइन गेम (Online Game) में 1 लाख रुपये हार जाने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली. इसके अलावा पिछले साल कोंझार जिले में एक बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उसकी मां ने मोबाइल (Mobile) में गेम (Game) खेलने से मना कर दिया था. इस मामले में ये बच्चा अपनी मां के मना करने से इतना गुस्सा हो गया कि छत पर जाकर तौलिए से फंदा बनाकर उस पर लटक गया और खुकुशी कर ली.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments