“ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत नगर निगम देहरादून को 100, मालसी डियर पार्क 25 एवं लच्छीवाला नेचर पार्क को 25, कुल 150 कूड़ा उठान ठेले किये भेंट”
देहरादून, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जनपद में कूड़ा उठाने हेतु 150 हाथ ठेला शुक्रवार को नगर निगम देहरादून को भेंट किये | ओएनजीसी के मुख्यालय तेलभवन में प्रधान निगमित प्रशासन आर.एस. नारायणी ने कूड़ा ठेला (Push carts) नगर निगम महापौर सुनील उनियाल. गामा को सौंपे |
एक सादे कार्यक्रम में प्रधान निगमित प्रशासन ओएनजीसी आर. एस. नारायणी ने महापौर सुनील उनियाल गामा का पुष्प गुच्छ और शाल भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रधान निर्मित प्रशासन ओएनजीसी देहरादून श्रीमती आर एस नारायणी द्वारा हाथ का कूड़ा ठेला महापौर नगर निगम देहरादून को भेीट किये गये, ओएनजीसी सीएसआर के तहत नगर निगम देहरादून को100, मालसी डियर पार्क 25 एवं लच्छीवाला नेचर पार्क को 25 कुल 150 कूड़ा उठान ठेले दिये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम चंदन एस साजन महाप्रबंधक सीएसआर, द्वारा किया गया, तथा बताया गया कि पूरे कार्यक्रम में ओएनजीसी द्वारा 150 हाथ कूड़ा ठेला संस्था शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर हयूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से दिया गया, बताया गया कि प्रधानमंत्री के नेतत्व में स्वच्छता को सफल बनाने में सभी का सहयोग होना होगा, ताकि एक बेहतर कल का निर्माण हो सके।
श्रीमती आर एस नारायणी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ओएनजीसी का सहयोग हमेशा रहेगा, साथ नगर निगम देहरादून को समय समय पर ओएनजीसी के द्वारा सहयोग किया जाता रहा है तो आगे भविष्य में भी किया जायेगा ।
हाथ का ठेला (Push carts) वितरण कार्यक्रम में चंदन एस साजन महाप्रबंधक सीएसआर, इंचार्ज वित्त आर एस राठौर, इंचार्ज सुरक्षा बारू भट्ट, अवनीश यादव मुख्य प्रबंधक, डीडी सिंह प्रबंधक, एल मोहन लखेड़ा, रोहित शर्मा, राकेश कुमार एवं संस्था शिवालिक एजुकेशन सोशल एवं ह्यूमन रिसोर्स समिति के सचिव उत्तम सिंह रावत, प्रॉजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह नेगी, कमल सिंह रावत मौजूद रहे।
Recent Comments