Monday, December 23, 2024
HomeTechnologyस्वच्छ भारत अभियान को गति देने को ओएनजीसी ने बढ़ाये कदम :...

स्वच्छ भारत अभियान को गति देने को ओएनजीसी ने बढ़ाये कदम : नगर निगम देहरादून को दिये कूड़ा साईकिल रिक्शा

देहरादून, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जनपद में कूड़ा उठाने हेतु 75 कूड़ा साईकिल रिक्शा शुक्रवार को नगर निगम देहरादून को भेंट किये | ओएनजीसी के मुख्यालय तेलभवन में मुख्य महाप्रबंधक आर. के. दोहरे ने कूड़ा साईकिल रिक्शा आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार को सौंपे |
एक सादे कार्यक्रम में आर. के. दोदरे एवं चंदन सुशील साजन ने नगर आयुक्त गौरव कुमार और अपर नगर आयुक्त बीरसिंह बुदियाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात कूड़ा साईकिल रिक्शा नगर आयुक्त देहरादून को भेंट किये गये, इससे पहले भी ओएनजीसी ने माह अक्टूबर में सीएसआर के तहत नगर निगम देहरादून को 100, मालसी डियर पार्क 25 एवं लच्छीवाला नेचर पार्क को 25 कुल 150 कूड़ा उठान ठेले प्रदान किये थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम चंदन एस साजन महाप्रबंधक सीएसआर बताया गया कि ओएनजीसी द्वारा 75 कूड़ा साईकिल रिक्शा संस्था शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर हयूमन रिसोर्स सोसायटी के माध्यम से दिया गया, बताया गया कि प्रधानमंत्री के नेतत्व में स्वच्छता को सफल बनाने में सभी का सहयोग होना होगा, ताकि एक बेहतर कल का निर्माण हो सके।May be an image of 12 people and text
मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ओएनजीसी का सहयोग हमेशा रहेगा, साथ नगर निगम देहरादून को समय समय पर ओएनजीसी के द्वारा सहयोग किया जाता रहा है तो आगे भविष्य में भी किया जायेगा ।
कूड़ा साईकिल रिक्शा वितरण कार्यक्रम में चंदन सुशील साजन महाप्रबंधक /इंचार्ज सीएसआर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, अवनीश यादव मुख्य प्रबंधक, डीडी सिंह प्रबंधक, एल मोहन लखेड़ा, राकेश कुमार एवं संस्था शिवालिक एजुकेशन सोशल एवं ह्यूमन रिसोर्स समिति के सचिव उत्तम सिंह रावत, प्रॉजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह नेगी, कमल सिंह रावत मौजूद रहे।May be an image of 13 people, train and text

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments