Thursday, January 23, 2025
HomeNationalONGC का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 772 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़...

ONGC का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 772 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये पर पहुँचा

नई दिल्ली (एजेंसी), सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में करीब 800 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उत्पादन में गिरावट की भरपाई तेल कीमतों के लगभग दोगुना होने से हो गई। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसका अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 772.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 497 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन से मांग में गिरावट आई थी, जिससे कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ था।

तिमाही के दौरान ओएनजीसी को अपने द्वारा उत्पादित प्रत्येक बैरल कच्चे तेल की बिक्री पर 65.59 डॉलर मिले। इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल पर 28.87 डॉलर प्राप्त हुए थे। तिमाही के दौरान गैस का दाम 1.79 डॉलर प्रति इकाई रहा। इस दौरान कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन करीब पांच प्रतिशत घटकर 54 लाख टन रहा। वहीं प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.3 प्रतिशत कम यानी 5.3 अरब घनमीटर रहा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 77 प्रतिशत बढ़कर 23,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments