Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandओएनजीसी ने सीएसआर के तहत सरकारी विद्यालयों को प्रदान किये यूबी आरओ...

ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत सरकारी विद्यालयों को प्रदान किये यूबी आरओ और वाटर कूलर

देहरादून, देश की महारत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत 17 राजकीय विद्यालयों को यूबी आरओ और वाटर
कूलर प्रदान किये |
शनिवार को डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुआंवाला में क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला ने इस सीएसआर योजना का विधिवत् शुभारंभ किया, विधायक गैरोला ने यूबी आरओ और वाटर कूलर नकरौंदा क्षेत्र के सीआरसी बी.एस. रावत को प्रदान किये |
एक सादे कार्यक्रम में डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ओएनजीसी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत देश के साथ साथ उत्तराखण्ड़ राज्य में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है । इसी कड़ी में देव भूमि स्वराज फाउंडेशन के माध्यम डोईवाला क्षेत्र के 17 विद्यालयों में यूबी आरओ और वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जा रहा है, अपने उद्बोधन में विधायक गैरोला ने कहा कि बच्चों को यूबी आरओ और वाटर कूलर के स्वच्छ जल उपलब्ध होगा, ताकि शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा |
इस अवसर पर देवभूमि स्वराज फाउंडेशन के अध्यक्ष इंदर सिंह रमोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पा भारद्वाज, सूबेदार हरिमोहन रावत, पार्षद प्रशान्त खरोला, पूर्व प्रधान राहुल पंवार, यूबी आरओ के राजेश पांडेय, शिक्षक सुरेश रावत, आर एस रावत, यशपाल सिंह, शिक्षिका गीता शाह, रीना रौथान, संपादक लोक सत्य गोपाल दत्त जोशी आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन एल मोहन लखेड़ा द्वारा किया गया |

इन विद्यालयों दिये गये यूबी आरओ एवं वाटर कूलर :

-कन्या पूर्व मा. वि. शमशेर गढ़
-पूर्व माध्यमिक वि. कुआंवाला
-पूर्व माध्यमिक वि. नकरौंदा
-क. कमोत्तर वि. नकरौंदारा
-रा. प्रा. वि. गुजरोवाली
-रा. प्रा. वि. नत्थुवाला प्रथम
-रा. प्रा. वि. क. डोईवाला
-रा. प्रा. वि. कोटि भानियावाला
-रा. प्रा. वि. रानीपोखरी द्वितीय
-रा. प्रा. वि. घमण्डपुर
-रा. प्रा. वि. फनवैली
-पूर्व. मा. वि. द्वितीय कुआंवाला
-पूर्व. मा. वि. डोईवाला
-केवी ओएनजीसी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments