“ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद लिफ्ट को किया जनता को समर्पित”
देहरादून, सामाजिक सरोकार को लेकर ओएनजीसी उत्तराखंड़ के विभिन्न जनपदों में सीएसआर के माध्यम से जनहितार्थ सेवा के कार्यो में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है, इसी सार्थक पहल के साथ ओएनजीसी ने सीएसआर के मद से दून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के तीन मंजिले बहुउद्देश्य सत्संग भवन में श्रद्धालुओं के हितार्थ लिफ्ट लगायी। मंदिर प्रागंण में आयोजित एक सादे समारोह में में ओएनजीसी के प्रधान मानव संसाधन सेवाएं नीरज कुमार शर्मा ने विधिवत् पूजा अर्चना के बाद लिफ्ट जनता को समर्पित की। इस मौके पर अपने उद्बोधन में नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि ओएनजीसी राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण के साथ साथ सोलर लाइट के माध्यम से गांवों को रोशनीकृत में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इंचार्ज सीएसआर चन्दन सुशील साजन ने कहा कि ओएनजीसी पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों को टाट पट्टी मुक्त के तहत फर्नीचर भी उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्णा गिरी ने कहा कि ओएनजीसी द्वारा जनसेवार्थ के भाव से सत्संग भवन में लगायी लिफ्ट से वृद्ध और बीमार श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा और वह आसानी से देवतुल्य सत्संग का भावपूर्ण आनंद भी ले पायेंगे । कार्यक्रम में ओएनजीसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि ओएनजीसी समय समय पर टपकेश्वर मंदिर के हितार्थ अपना सहयोग देता आ रहा है और आगे भी सहयोग प्रदान करता रहेगा । इस सीएसआर परियोजना में लगभग 20 लाख का खर्च आया जिसे कार्यदेयी संस्था लक्ष्य मंथना फाउंडेशन ने पूरा किया ।
इस अवसर पर ओएनजीसी के प्रमुख एचआर सेवाएं नीरज कुमार शर्मा, सीएसआर इंचार्ज चन्दन सुशील साजन, अरूण कुमार सिंह, अरूण मल्हौत्रा, पूर्व ओएजीसियन अशोक मिश्रा, ललित मोहन लखेड़ा, राकेश कुमार, संस्था के वीरेन्द्र चमोली, श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर सेवादल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खण्डेलवाल आदि के साथ मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे |
Recent Comments