नई दिल्ली/देहरादून, आयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रेजुएट ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर अगले 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 313 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सिविल के 18 पद, इलेक्ट्रिकल के 39 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 5 पद, मैकेनिकल के 31 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन के 32 पद, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 7 पद, जियोलॉजिस्ट के 19 पद, केमिस्ट के 15 पद और प्रोग्रामिंग ऑफिसर के 5 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2020 में प्राप्त अंकों, शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ONGC Graduate Apprentice Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) में ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटongcindia.com पर 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
Recent Comments