देहरादून। पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबाल, टेबल टेनिस एवं मुक्केबाजी के फाइनल मुकाबले खेले गए
फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी ने एफआरआई क़ो दो शून्य के अंतर से हराया टीम की और से अरिहान एवं यशवीर ने एक एक गोल मार कर अपनी टीम को विजेता बनाया, उपविजेता का खिताब एफ आर आई को मिला। तीसरे स्थान के लिए आईएमए और बीरपुर के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ और मैच ड्रा होने पर पेनाल्टी शूट आउट के सहारे आईएमए ने कांस्य पदक जीता ।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं भारतीय फुटबाल संघ के तकनीकी सलाहकार अरुण मल्होत्रा ने पुरस्कृत किया, बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल के माध्यम से किस प्रकार अपने आप को समृद्ध बनाया जा सकता है से बच्चों को बताया, उन्होंने कहा हार्ड वर्क का फल मीठा होता है इसलिए अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण मल्होत्रा,विद्यालय की उपप्राचार्य मनीषा मखीजा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, खेल शिक्षक श्री डी.एम लखेड़ा, नबील अहमद , नरेंद्र रौतेला, ,जब्बाद रचना पंत , गौरव रावत एवं देव कुमार आदि शिक्षक उपस्थिति थे
Recent Comments