Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandखास खबर : गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही डाक्टरों को अलग अलग...

खास खबर : गिरफ्तारी की तलवार लटकते ही डाक्टरों को अलग अलग ढ़ंग से उलझा रहा कोच नरेन्द्र शाह, स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण को बनी चार सदस्यीय समिति

देहरादून, लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के नाम से एकेडमी चलाने वाले क्रिकेट के कोच नरेन्द्र शाह की की मुश्किले अब और पेंचीदा होने वाली है, नाबालिग और कई अन्य महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अश्लील बात करने और उनको क्रिकेट कैरियर खराब करने की धमकी देने के आरोपी उत्तराखंड़ क्रिकेट एसोसियेशन के के महिला विंग के प्रमुख तथा चमोली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शाह पर जल्द ही गिरफ्तारी की तलवार लटके वाली है, दून अस्पताल में भर्ती नरेन्द्र शाह बार-बार पुलिस से बयान बदलने और गिरफ़्तारी से बचने की कोशिश करता दिख रहा और डाक्टरों को भी वह कभी कुछ तो कभी कुछ और समस्या होने की बात कर उलझा रहा है, जबकि मेडिकल जांच में सब ठीक है | कोच शाह के इन्हीं पैंतरों को देखते हुए अब दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने डॉ. (प्रो) हेमा सक्सेना की अध्यक्षता में चिकित्सकों का चार सदस्यीय दल गठित कर उनसे पूरी स्वास्थ्य सम्बन्धी रिपोर्ट तलब की है, समिति गठन और जाँच के आदेश दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वाई रिजवी ने डॉ. सयाना के निर्देश पर दिए | वहीं इस केस को देख रहे सीओ (सिटी) पंकज गैरोला ने कहा कि शाह के खिलाफ नाबालिग महिला क्रिकेटर ने बयान में आरोपों को दोहराया, एससी एसटी एक्ट और पोस्को का मामला होने के कारण इसमें शाह की गिरफ़्तारी अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही हो जाएगी. वहीं उसके वार्ड के बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है |

क्षेत्रीय दल उक्रांद कोच शाह के मामले काफी मुखर है, उक्रांद की युवा शाखा कहना है कि इस मामले जो भी शामिल हैं, चाहे वे संरक्षण देने वाले ही क्यों न हो, उनकी भी गिरफ़्तारी होनी चाहिए, युवा उक्रांद के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि बीसीसीआई तत्काल उत्तराखंड़ क्रिकेट एसोसियेशन को भंग कर यहां रिसीवर बिठाए | यूकेडी महिला खिलाड़ियों के सम्मान की रक्षा के लिए व्यापक जन आन्दोलन शुरू कर देगा |

गौरतलब हो कि फोन पर अश्लील बातें करने के गंभीर आरोप लगने और अश्लील बातों की रिकॉर्डिंग का खुलासा होते ही कोच नरेन्द्र शाह पिछले दिनों दून अस्पताल भर्ती हो गया था, उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था लेकिन अब वह डॉक्टर के मुताबिक पूरी तरह खतरे से बाहर हो चुका है |

वहीं डॉ. सयाना ने कहना है कि वह कभी कुछ समस्या तो कभी कुछ और दिक्कत बता रहा, इसके चलते हम उसको छुट्टी नहीं दे पा रहे हैं. हम उसकी हर दिक्कत की शिकायत पर जाँच कर रहे हैं | परीक्षण में कुछ भी नहीं मिल रहा है, अब चार सदस्यीय समिति का गठन कर उससे रिपोर्ट मांगी है | समिति तय करेगी कि शाह को अस्पताल में रखना है या घर में ही इलाज के लिए छुट्टी कर के भेजना है |

स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हेतु गठित समिति :

डॉ. (प्रोफे.) हेमा सक्सेना अध्यक्ष
डॉ. (प्रोफे.)अनुराग अग्रवाल
डॉ. (प्रोफे.) नारायणजीत सिंह
डाॕ. जे एस बिष्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments