Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesDelhiवनवेब ने 34 और उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण की घोषणा की

वनवेब ने 34 और उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण की घोषणा की

नईदिल्ली,। भारती समूह द्वारा समर्थित निम्न कक्षा (एलईओ) उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने सोमवार को कहा कि उसने दक्षिणी कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से एरियनस्पेस द्वारा 34 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है।
इसके साथ ही कंपनी अब तक कुल 288 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर चुकी है। वनवेब ने कहा कि वह इस साल सेवा शुरू करने और 2022 में वैश्विक सेवा देने की राह पर है।
कंपनी वाणिज्यिक सेवा शुरू करने और वैश्विक सेवा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, और ताजा कदम इस व्यावसायिक तैयारी को दर्शाता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ”भारती समर्थित निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने आज दक्षिणी कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से एरियनस्पेस द्वारा 34 उपग्रहों के प्रक्षेपण की पुष्टि की।ÓÓ
ये उपग्रह वनवेब के 648 एलईओ उपग्रह बेड़े का हिस्सा होंगे, जिसका उद्देश्य उच्च गति वाली वैश्विक कनेक्टिविटी मुहैया कराना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments