Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandएक घंटे की तेज बरसात ने नगर की सड़कों को किया तालाब...

एक घंटे की तेज बरसात ने नगर की सड़कों को किया तालाब में तब्दील

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) नगर में विगत दिवस देर रात हुयी एक घंटे की तेज बारिश ने नगर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर प्रशासन की व्यवस्थाओ को एक बार फिर नकारा साबित कर दिया। देर सात शुरू हुयी तेज बारिश के चलते नगर के प्राय: सभी सडके तालाब में परिवर्तित हो गयी जिसके चलते नगर की सडको से गुजरने वाले दुपहिया वाहनो सहित गाडियो तथा पैदल चलने वाले लोगो को भारी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पडा।
नगर में चन्द्राचार्य चौक भगत सिंह चौक सेन्टमेरी स्कूल वाली रोड ज्वालापुर में पंजाबी धर्मशाला के पास सेक्टर टू भेल चौक से हरिद्वार हरिद्वार जाने वाली सडक सहित नगर के विभिन्न मार्गो में बडी संख्या में सडको में पानी भर जाने के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पडा तथा लोगो घण्टो पानी उतरने का इंतजार करते तेज बारिश में भीगने को मजबूर रहे ।
नगर में हो रहे अतिक्रमण के चलते पानी की निकासी के व्यापक प्रबन्ध नही होने के कारण हल्की से बरसात होने के चलते नगर में जल भराव की समस्या होना आम बात हो गयी है। जनप्रतिनिधियो से लेकर सरकारी अधिकारी तक सभी मानसून शुरू होने से पूर्व बडे बडे दावे करा नालो की सफाई के नाम पर विभागीय बजट को ठिकाने लगाने का काम कर अपने दायित्वो की इतिश्री कर लेते है। हर साल भारी भरकम बजट नालो की सफाई के नाम पर खर्च होने के बाद भी जल निकासी की समस्या का स्थायी हल नही होना अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो की कार्यप्रणाली को स्पष्ट करता है।
नगर में प्रदेश सरकार में कैबनेट मंत्री के जनपद प्रभारी होने तथा स्थानीय विद्यायक के लगातार पाच बार निर्वािर्चत होने तथा प्रदेश की भाजपा सरकार में भारी भरकम विभाग के ंमंत्री रहने तथा प्रदेश भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष होने के बाद भी नगर जल निकायी की समस्या के दंश को पिछले लगभग ढाई दशको से इस दंश को झेल रहा है।
जिला प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधि एक दूसरे पर दोषारोपण कर अपना अपना पल्ला छाड जनता को परेशानी में छोड अपने में मस्त है। आम जनता पर जिम्मेदारी तय करने वाले प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि आज तक जल निकासी व्यवस्था पर किये गये भारी भरकम बजट के खर्च होने के बाद भी स्थायी हल नही निकलने के चलते व्यय हुए सरकारी धन के लिए किसी की जिम्मेदारी अभी तक तय नही कर पाये है। ना ही इस तरफ सत्ता पक्ष या विपक्ष का कोई जनप्रतिनिधि आवाज उठाने का काम कर रहा है।
वही नगर के सुनियोजित विकास के लिए योजना बनाने वाला नगर निगम व विकास प्राधिकरण इस समस्या के हल हेतू कोई डीपीआर तैयार कर उसे धरातल पर लागू करने की दिशा में अग्रसर होते दिख रहे है।
नगर में बडे बडे विकास के प्रोजेक्टो पर बैठके आयोजित करने वाले जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी स्थानीय जनता को कम बरसातो के दिनो में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलायेगें ।

 

उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) 36वें नेशनल गेम्स.2022 का आयोजन गुजरात मे 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जा रहा है। उत्तराखंड स्क्वैश टीम के चयन एवं प्रशिक्षण को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर कार्य योजना के संबंध मे उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा ने राज्य की स्क्वैश टीम के अभी तक के प्रदर्शन मे इंटर स्कूलए जूनियर नेशनल तथा वैटर्न चैंपियनशिप मे खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कार्यकारिणी के प्रयासों की सराहना की। एसोसिएशन के संरक्षक प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने नेशनल गेम्स के लिए टीम के चयन की प्रक्रिया को नये सिरे से आरम्भ करने तथा खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराने की जरूरत बताई।

उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की नेशनल गेम्स.2022 की तैयारियों को लेकर कार्यसमिति की बैठक नवोदय नगरए रोशनाबाद स्थित कैंप कार्यालय मे हुईए जिसमें महासचिव डॉ0 संचित ने स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इण्डिया से मिले पत्र के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड स्क्वैश टीम के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करके अगस्त माह मे एसआर0एफ0आई0 को भेजा जाना है। कार्यकारिणी सदस्यों ने उत्तराखंड स्क्वैश टीम का चयन 07 अगस्त को करने की सहमति दी । जिसके लिए डॉ0 अजय मलिक को कोऑर्डिनेटर तथा डॉ0 संचित को सभी स्कूल कॉलेजों को पत्र भेजने की जिम्मेदारी दी गयी।

इस अवसर पर उत्तराखंड स्क्वैश एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा महासचिव डॉ0 संचित कोषाध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार चौहान डॉ0 अजय मलिक सुनील कुमार डॉ0 आलोक कुमार पाण्डेय हरिओम त्रिपाठी अंश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

सोनिया गांधी के अमर्यादित भाषा कर स्मृति ईरानी ने दिया मानसिक संर्कीणता कर परिचय – आर्य

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) हरिद्वार पहुचे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस जनो को सम्बोधित करते हुए कहा की केन्द्रीय मत्री स्मृति ईरानी ने संसद में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाधी के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है जांे कांग्रेसजन सहन नही करेगें। वह पंजाबी धर्मशाला में आयोजित बैठक में कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा की संसद में जिस प्रकार से कल संसद में जिस तरह से संसद की मर्यादा को दरकिनारे करते हुए भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ने पांच बार की सांसद तथा 75 वर्षीय बुजुर्ग कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा तथा सांसद सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया सारा देश भाजपा की इस सस्ती और गंदी मानसिकता को लेकर अचंभित है। उन्होने कहा भाजपा का भ्रष्टाचार चरस सीमा पर है युवाओं का भविष्य 15.15 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।मुख्यमंत्री जगह जगह जाकर जुमले सुनाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।May be an image of 6 people, people standing and outdoors
बैठक के बाद कंाग्रेसजनो ने पूतला फूक कर विरोध जताया ।
पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार आज भाजपा को प्रदेश के अध्यक्ष बार.बार बदलने पड़ रहे हैं मुख्यमंत्री बार.बार बदलने पड़ रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि वर्तमान में भाजपा बौखला गई है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यशपाल आर्य लगभग 3 दिन से हरिद्वार जिले की सभी संगठनों के साथ बैठक कर रहे हैं तथा आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद में निकलने वाली तिरंगा यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं इससे जाहिर है कि इस बार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी।
बैठक को जिला महिला अध्यक्ष बिमला पांडेएपूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशीएमेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व सचिव बी एस तेजियान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विकास चौधरी फुरकान अली हाजी रफी खान हाजी इरफान अंसारी शुभम अग्रवाल यशवंत सैनी नितिन तेशवर पार्षद गण उदयवीर चौहान जफर अब्बासी तासीन अंसारीएसुहेल कुरेशी अंजु द्विवेद्वी बृजमोहन बर्थवाल जतिन हांडा रकित वालिया दीपक जखमौला सहित विभिन्न कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

जमालपुर रोड पर प्राधिकरण कर्मचारियों ने किया अवैध कॉलोनी को सील

हरिद्वार 30 जुलाई (कुलभूषण) हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे अवैध कालोनियो के निर्माण के विरूद्व अपने अभियान के दौरान शानिवार को डिवाईन लाईट स्कुल के सामने जमालपुर रोड ए जगजीतपुर हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी को सहायक अभियंता पंकज पाठक अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार व् स्टाफ द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी। विभाग के अधिकारियो ने कहा की अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण कार्यो पर रोक लगाने के उददेशय से विभाग द्वारा चलाया गया अभियान निरन्तर जारी रहेगा। तथा ऐसा कार्य करने वालो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।May be an image of 5 people, people standing, tree and outdoors

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments