Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandपूज्य प्रभुदासबापू की स्मृति में तलगाजरडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पूज्य प्रभुदासबापू की स्मृति में तलगाजरडा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

तलगाजरडा,  श्रीचित्रकूटधाम तलगाजरडा में पूज्य प्रभुदासबापू की पुण्यतिथि पर विभिन्न समाज सेवा कार्यक्रम होंगे। 29 नवंबर को सुबह 9.30 बजे 8 सर्वजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह और दोपहर 3.30 से 6 बजे तक भजन-विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें श्री पूज्य मोरारीबापू नाथलाल गोहिल द्वारा तैयार की गई पुस्तक-‘संतवाणी शब्दकोश’ का विमोचन करेंगे। गांव की बेटियों के विवाह समारोह के साथ-साथ करियावर, उपहार के तहत प्रत्येक बेटी को 51 हजार रूपये एवं भोजन की व्यवस्था श्री चित्रकूटधाम द्वारा की जायेगी। इस विवाह में एक गणिका परिवार की दो बेटियां भी शामिल हैं। रात 8 बजे माणभट्ट श्री धार्मिकलाल पंड्या कथावाचन करेंगे। इसके बाद संतवाणी संगीतकारों को पूज्य मोरारीबापू द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा और गुजराती कलाकार संतवाणी प्रस्तुत करेंगे। समारोह के अंत में आदरणीय मोरारीबापू प्रासंगिक प्रवचन देंगे। यह कार्यक्रम ‘संगीत की दुनिया’ यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments