देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून जमीन और मकान दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले खबरों आये दिन सुनने में मिल जाते हैं लेकिन इन सब के बावजुद लोग फिर भी ठगों के कब्जे में आ जाते हैं, ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया जिसमें एक करोड़ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी। जिसे लेकर राजपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शख्स ने निजी जरूरत का हवाला देकर अपने ही दोस्त को ठग लिया।
पुलिस के अनुसार, कौलागढ़ निवासी शिकायतकर्ता भारती बिष्ट ने बताया कि उनके पति संजय सिंह बिष्ट की आरोपित राजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी ग्राम रामनगर टांडा से दोस्ती थी। इस कारण राजेंद्र का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। भारती बिष्ट ने बताया कि राजेंद्र ने निजी जरूरत का हवाला देते हुए वर्ष 2017 में विभिन्न तिथियों को उनके पति से एक करोड़ रुपये उधार लिए थे। धनराशि दो साल के भीतर वापस करने का वादा किया गया था।
इस संबंध में 24 अप्रैल 2017 को अनुबंध पत्र भी बनाया गया। महिला ने बताया कि 2019 में उनके पति संजय सिंह का निधन हो गया। कुछ समय बाद महिला ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करने लगा। महिला ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से दबाव बनाया तो राजेंद्र ने कहा कि उसके पास अभी रुपये नहीं हैं। सारे रुपये उसने प्रापर्टी पर लगाए हुए हैं। आरोपित ने पीड़ित महिला को धोरणखास में एक प्लाट दिखाया और उसके लिए 40 लाख रुपये और देने को कहा। महिला ने प्लाट के लिए 40 लाख रुपये दिए। इस समझौते में राजेंद्र का एक अन्य कैलाश जोशी निवासी रांझावाला, रायपुर देहरादून भी शामिल थे |
समझौते के बाद रजिस्ट्री करने की तिथि 17 अप्रैल को निश्चित की। समय बीत जाने के बाद के बावजूद भी जब आरोपित ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो महिला ने रजिस्ट्री करने को कहा। इसके बाद आरोपित रजिस्ट्री करने से मुकर गया। इस तरह आरोपित ने महिला से एक करोड़ 40 लाख रुपये हड़प लिए। राजपुर थाने के एसओ मोहन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित राजेंद्र सिंह सोलंकी और कैलाश चंद्र जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Recent Comments