Friday, January 24, 2025
HomeTrending Nowमुनस्यारी : कोविड नियंत्रण समिति सक्रियता, स्वास्थ विभाग ने हाईस्कूल बुई में...

मुनस्यारी : कोविड नियंत्रण समिति सक्रियता, स्वास्थ विभाग ने हाईस्कूल बुई में कैम्प लगाकर किया 44 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट

‘पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने दरकोट गांव पहुंच, होम आइसोलेशन में रहने वाले 6 परिवारों को दिया राशन, सब्जी आदि सामान’

मुनस्यारी, कोविड नियंत्रण के लिए बनी समितिया अपने रौल में आ गई है। खसियाबाड़ा तथा वल्थी में आज समिति की बकायदा बैठक हुई। रालम, बुई, पातो के लोगों की कोविड जांच में दो पोजिटिव मिले। पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने आज दरकोट गांव पहुंचकर होम आइसोलेशन में रहने वाले 6 परिवारों को राशन, सब्जी आदि सामान दिया। सीमांत ने कोरोना को हराने के लिए कमर कस ली है। स्वास्थ विभाग ने हाईस्कूल बुई में कैम्प लगाकर 20 लोगों का आरटीपीसीआर जांच तथा 44 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। रैपिड़ में दो लोग पोजेटिव निकले। जिन्हें होम आइसोलेशन किया गया।

आज खसियावाडा तथा वल्थी में कोविड नियंत्रण समिति की बैठक में कोविड से निपटने के लिए योजना बनाई गई। दरकोट में होम आइसोलेशन में रह रहे कूल 6 परिवारों को पुलिस उपाधीक्षक ने गांव में जाकर राशन वितरण किया।
सीमांत क्षेत्र में कोविड को मात देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियो ने पहल को तेज कर दिया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता कोरंगा ने आशा न आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ मिलकर कोविड नियंत्रण में लगी है। पापड़ी के ग्राम प्रधान चरन सिंह पापड़ा भी आशा कार्यकत्री के साथ में इस जंग के मैदान में है।
खसियाबाडा़ के ग्राम प्रधान के संजू धामी भी कोविड के खिलाफ़ जंग ए मैदान में उतर चुके है। हर गांव की रोज रिर्पोट आ रही है, जिसे देखकर आगामी रणनीति बनायी जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि ग्राम स्तर पर कोविड का रोकथाम से यह नियंत्रण में आयेगा। कहा कि सीमांत को कैसे सुरक्षित कर सकते है। इसके लिए पल पल का अपडेट लिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments