हरिद्वार 12 अप्रैल (कुलभूषण ) कुम्भ नगरी में कुम्भ पर्व के चलते सोमवती अमावस्या पर आयोजित दूसरे षाही स्नान के चलते देर रात से ही बडी संख्या में श्रृद्वालु ने गंगा में आस्था की डूबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया मेला प्रषासन द्वारा हरकी पौडी क्षेत्र को बडे सवेरे से ही आम भक्तो के स्नान करने के लिए प्रतिबन्धित क्षेत्र घोशित कर रखा था सबसे पहले निरजंनी अखाडे के साधू संतो ने हरकी पौडीपर पहुच कर गंगा में आस्था की डूबकी लगायी इसके बाद अन्य अखाडो के स्नान करने का क्रम षुरू हुआ जो देर षाम तक समाचार लिखे जाने तक जारी था।
हरकी पौडी क्षेत्र को भारी सुरक्षा बलो व पुलिस बल ने सुरक्षा की दृश्टि से अपने घेरे में ले रखा था जहापर सिर्फ अखाडो कोही स्नान करने के लिए जाने दिया जा रहा था मेला आई जी संजय गुुज्याल स्वयं हरकी पौडी क्षेत्र में सुरक्षा के प्रबन्धो की कमान संभाले थे वह लगातार स्नान करने हरकी पौडी क्षेत्र में आ रहे अखाडो के प्रमुख धर्माचार्यो के साथ सम्पर्क बनाकर उन्हे स्नान के लिए निधार्रित समय के बारे में अवगत कराकर निधार्रित समय में स्नान कर अन्य अखाडे के लिए स्थान को खाली करने का अनुरोध कर रहे थे।
जिससे की अन्य अखाडे के लिए स्नान की व्यवस्था बनायी जा सके मेला नियंत्रण केन्द्र के सामने से होते हुए विभिन्न अखाडो ने हरकी पौडी क्षेत्र में जाने के लिए निधार्रित मार्ग से प्रवेष किया संतो व धर्माचार्यो ने हर हर गंगे के जय घोश के साथ हरकी पौडी क्षेत्र में स्नान किया।
मेला प्रषासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार षाम चार बजे तक 27 लाख से अधिक श्रृद्वालु गंगा में स्नान कर चुके थे श्रृद्वालुओ द्वारा गंगा के विभिन्न घाटो पर स्नान करने का क्रम निरन्तर जारी है।।
Recent Comments