Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowराष्ट्रीय पोषण माह के मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं को...

राष्ट्रीय पोषण माह के मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं को महालक्ष्मी किट, पोषण किट,स्वच्छ्ता किट और वैष्णवी किट किए वितरित।

स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड को त्याग कर अपनाएं मिलेट्स – रेखा आर्या

पोषण मैदे में नहीं मोटे अनाज में है- रेखा आर्या

पोषण मतलब स्वस्थ रहने की गारन्टी….

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार के सलेमपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित ” किशोरी जागरूकता कार्यक्रम” में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।
मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं और कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए गर्भाशय से ही बच्चे के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है ,जब बच्चा पोषण युक्त होगा तभी वह भविष्य में देश प्रदेश की जिम्मेदारी लेने के लिए सक्षम बनेगा और वह तब सक्षम बनेगा जब उसकी गर्भवती माता को सही पोषण मिलेगा । आजकल के खानपान पर बोलते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा पोषण फास्ट फूड में नहीं मिलेट्स में इसलिए स्वाद के लिए नहीं स्वास्थ्य के लिए सोचने की आवश्यकता है और हम अगर मोटे अनाज को अपने खान-पान का हिस्सा बना दें तब कुपोषण की लड़ाई कारगर साबित होगी।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा प्रदेश सरकार भी सुपोषित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए गर्भवती ,स्तनपान कराने वाली माताओं और बहनों के लिए तमाम जरुरी जागरूकता कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। जिसके तहत लैंगिक समानता की दिशा में नंदा गौरा योजना के तहत बालिका के जन्म पर ₹11000 की धनराशि दी जा रही है और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बालक बालिक होने पर 5000 से 6000 तक की धनराशि दी जा रही है।

मंत्री रेखा आर्य ने बताया है पहले किट सिर्फ बच्चियों के जन्म पर दी जाती थी लेकिन अब प्रदेश में बच्चे के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट वितरित की जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं जच्चे और बच्चे को स्वस्थ बनाने की दिशा में एक सफलतम प्रयास है।

महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा मातृ दूध अपने आप में औषधि है और उसका कोई विकल्प नहीं है। मातृ दूध शिशु को कई बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बना देता है। पहले महिलाएं 2 साल तक बच्चों को दूध पिलाया करती थी अब 6 महीने तक दूध पिलाना भी मुश्किल हो जाता है। यह चिंतित करने वाला विषय है ।

इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का भी पोषण माह में तमाम जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने के लिए आभार जताया ।

इस दौरान मंत्री रेखा नें महिला कल्याण योजनाओं की लाभार्थी बहन , बेटियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण किट, स्वच्छ्ता किट और वैष्णवी किट वितरित किये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चमन चौहान महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विक्रम सिंह , DPO सुलेखा सहगल , डॉ छवि , डॉ बेबी यादव , डॉ पारुल समेत महिला कल्याण एवं बाल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

भगवान गणपति की शोभा यात्रा प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा ने नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में चल रहे गणपति महोत्सव में अंतिम दिन पूजा हवन आदि का कार्य किया गया पूजा अर्चना मुख्य आचार्य डॉक्टर राजेंद्र गोनियाल यजमान प्रकाश केसवानी अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा विदेश गुप्ता ,बलेश भार्गव ,ओम प्रकाश गोड़,कीमतीलाल ,दीपक ओबेरॉय ,विजय भंडारी ,नीरज सिंघल ,संदीप अग्रवाल ,बृजेश शर्मा ,राजीव पराशर ,राजेश शर्मा निशांत वालिया ,नरेश अरोड़ा, अमित ,सुरेश ,पियूष आदि ने की भगवान गणपति की शोभा यात्रा प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा ने नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया

विजय भंडारी ने कहा गणपति सेवा संघ बड़ी मूर्ति दार्शनिक रूप में ,धातु मूर्ति की हरकी पैड़ी पर पुजा अर्चना,मूर्ति स्नान के तत्पश्चात गणपति सेवा सघं चेयरमैन अशोक पाराशर जी ने नित्य प्रति अर्चना की जिम्मेदारी सभांली इसके बादशोभा यात्रा का समापन हुआ

 

समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाली पत्रिका समरसता दिवस का विमोचन

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा )  देवभूमि ऋषिकेश उत्तराखंड स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था का कार्यक्रम हुआ जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सलूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, महासचिव सच्चिदानंद पोखरियाल, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष वरिष्ठ, समाजसेवी ग्लोबल पंजाबी जागृति संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, गुरविंदर सिंह जी, पूज्य संत स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज, पूज्य संत कमल जी महाराज सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही देशभक्ति से उत्प्रोत कार्यक्रम में देश के ऊर्जावान यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस मनाया गया, इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष प्रातः स्मरणीय ,आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पूजनीय स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज के कर कमलों द्वारा समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाली पत्रिका समरसता दिवस का विमोचन हुआ, केशव सर पर पूज्य स्वामी चिदानंद मुनि जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री अत्यंत संपन्न विचारक राष्ट्र अभ्युदय एवं समष्टि कल्याण को समर्पित सत्पुरुष है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान मिली है उनके नेतृत्व में भारतीय संस्कृति परंपराओं और विरासत को संरक्षित करने हेतु विलक्षण कार्य किया जा रहे हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण, भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने व विरासत के साथ विकास के लिए नित्य नूतन कार्य किया जा रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और सामाजिक समरसता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं हम आशा करते हैं कि यह विशेषांक सभी को एकजुट होकर भारत की उन्नति में योगदान देने हेतु शांति प्रेम समरसता सदभाव और भाईचारे के साथ रहने हेतु प्रेरित करेगा इस विशेषांक के द्वारा समाज का मार्गदर्शन होगा और यह विशेषांक समाज के लिए बहुत उपयोगी होगा मैं श्री रमेश आहूजा जी श्री जगदीश लाल जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने यह महत्वपूर्ण पत्रिका प्रकाशित कर पूरे समाज का गौरव बढ़ाया पत्रिका विमोचन के बाद सभी उपस्थित जन समूह के साथ पूज्य स्वामी जी ने गंगा आरती करके सभी के लिए मंगल कामना की |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments