Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowहरेला पर्व पर देवभूमि युवा संगठन ने पुलिस लाइन की बंजर भूमि...

हरेला पर्व पर देवभूमि युवा संगठन ने पुलिस लाइन की बंजर भूमि पर किया वृक्षारोपण

देहरादून, देवभूमि युवा संगठन ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन में एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
इस अभियान के दौरान, संगठन के सदस्यों ने पुलिस लाइन में मौजूद एक बंजर भूमि की जिम्मेदारी को लेते हुए उसे आने वाले कुछ महीनों में हरियाली में बदलने का भी निश्चय भरा संकल्प लिया। हेरला के अवसर पर देवभूमि युवा संगठन ने आज लगभग 250 पेड़ लगाए। संगठन ने यह प्रतिबद्धता जताई है कि वे इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। इस सराहनीय कार्य के लिए आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और डोईवाला सीओ अभिनय चौधरी ने संगठन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और वृक्षारोपण में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, सीओ डोईवाला अभिनय चौधरी, एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह, देवभूमि युवा संगठन के संरक्षक श्री बीर सिंह पंवार, देवभूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल, बेर्नीगाड़ हाइड्रो पावर लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक भावना विश्वनाथ, मानव अधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबली चौहान और राज्य अध्यक्ष वीर नौटियाल उपस्थित थे एवं संगठन के सभी लोग मौजूद रहे।
देवभूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल ने इस मौके पर कहा, “हरेला पर्व उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो पर्यावरण के महत्व को दर्शाता है। इस पर्व पर वृक्षारोपण करना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण प्रदान करना है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा, “देवभूमि युवा संगठन द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। वृक्षारोपण अभियान से न केवल पर्यावरण को फायदा होता है, बल्कि इससे समुदाय में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है।
इस अभियान में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
देवभूमि युवा संगठन के सदस्यों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण की रक्षा करें।यइस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी ऐसे अभियानों के आयोजन का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर मोनिका पुंडीर, शालिनी नेगी, मिलन बिष्ट, आरती रमोला, शिल्पा राठौर, सरिता चौहान, आरके सकलानी, अलका दीक्षित, सुमित थपलियाल, बृजेश चंद्र, सक्षम भंडारी, प्रियांशु नौटियाल, आकांक्षा, पंकज उनियाल, अनूप घड़ियाल, जयवीर रावत, सुमित पनौली, सौरभ सेमवाल, धर्मवीर सिंह, आयुष पटवाल, अभिषेक पटवाल, प्रियांशु पवार , प्रियांशु रावत आदि अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments